Thursday, November 28, 2013

मेगा लोक अदालत के दौरान वाहनों की पार्किंग एवं डायवर्शन


इन्दौर -दिनांक 28 नवम्बर 2013- दिनांक 30.11.2013 को जिला न्यायालय में मेगा लोक अदालत आयोजित की गई है। लोक अदालत के दौरान वाहनों के पार्किंग व्यवस्था एवं वाहनों का डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा :-
1. जिला न्यायालय परिसर में किसी भी वाहन की पार्किंग नहीं रहेगी। 
2. न्यायाधीशो के वाहन कमिश्नर कार्यालय गेट से प्रवेश कर इण्डियन कॉफी हाऊस के सामने, पार्क किए जाएगे । 
3. अभिभाषकों के वाहन कमिश्नर कार्यालय गेट से प्रवेश कर पार्किंग कमिश्नर कार्यालय के सामने रहेगी ।
4. पक्षकारों के वाहन की पार्किंग गांॅधी हॉल एवं पोत्दार प्लाजा में रहेगी। पक्षकार गॉंधी हॉल के मुखय द्वार से प्रवेश कर पोत्दार प्लाजा के पिछले गेट से बाहर निकल सकेंगे। 
5. दिनांक 30.11.2013 को प्रातः 10 बजे से सिटी बस मृगनयनी चौराहा से शास्त्री ब्रिज तरफ नही जा सकेगी इन्हें नगर निगम चौराहा, खड़खड़िया चौराहा, शिवालय मार्ग होकर वी.आई.पी. रोड़ नंबर 1 से राजकुमार ब्रिज होते हुये रीगल चौराहा भेजा जाएगा। 
6. लोक न्यायालय में आने वालो की सुविधा को देखते हुये न्यायालयीन स्टाफ वाहनों कोप्रेस क्लब के पास स्थित नवीन पार्किग में निशुल्क पार्क करेगे । 
7. कोठारी मार्केट से गांधी हॉल तक मार्ग के दोनो तरफ वाहन पार्क नही हो सकेगे । 

01 आदतन, 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 नवम्बर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 40 गिरफ्तारी व 156 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 28 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 नवम्बर 2013 को 03स्थायी, 40 गिरफ्तारी व 156 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 16 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 नवम्बर 2013- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 27 नवम्बर 2013 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नार्थतोड़ा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें शाकीर, आसिफ, राजा, साजिद, शम्भू, नासीर, असलम, दौलतसिंह तथा कालू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार 550 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 नवम्बर 2013 को 14.15 बजे, चंदननगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें आनंद, भूपेन्द्र, अर्जुन तथा गोलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 27 नवम्बर 2013 को सांवेर थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले निशान पिता मोहम्मद ईशाक (38) तथा गोलू उर्फ मनोजपिता बालमुकुंद (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1680 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 नवम्बर 2013 को 19.50 बजे, सर्वहारानगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले लक्ष्मीनारायण पिता छगनलाल पाल (35) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।