Sunday, March 17, 2019

ü इन्दौर व आस पास के विभिन्न जिलों से वाहन चोरी करने वाले शातिर वाहन चोरों की गैंग, पुलिस थाना कनाड़िया की गिरफ्त में। ü इन्दौर पुलिस द्वारा टाण्डा व बाग जिला धार मे दी गयी दबिश के दौरान, कई संदिग्ध वाहन मिले। ü आरोपियों ने इन्दौर व सरहदी जिलो से चुराए थे वाहन, जिनकी नंबर प्लेट बदलकर, 5-10 हजार रुपये की कम कीमत में बेच देते थे देहात क्षेत्रों में। ü फाईनेंस की गाडीयाँ बताकर नही देते थे कागजात तथा पहचान मिटाने के लिए इंजन/ चेसिस नबंर मे भी की गयी थी छेडछाड़। ü अभी तक 15 मोटर सायकलों के बारें में जानकारी मिली है, शेष वाहनो की तस्दीक जारी है ।




इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो वाहन चोरी/नकबजनी के प्रकरणो मे आरोपियो की पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है। पूर्व मे थाना खजराना व लसूडिया मे वाहन चोर गैंग पकडी जा चुकी है । उक्त तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलन्द्र सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.के.एस. तोमर केमार्गदर्शन मे थाना कनाडिया को बाग टाण्डा के आदिवासी वाहन चोरों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना कनाडिया मे हाल ही मे नकबजन पकडे गये थे इनके व्दारा पूछताछ के दौरान बताया गया था कि उनके कुछ साथी जो बाग व टाण्डा क्षेत्र के निवासी है, यह लोग मजदूरी की तलाश मे इन्दौर के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे निवास करते है और मौका पाकर वाहन चोरी भी करते है। ऐसे कुछ लोगो के बारें में इन नकबजनों ने बताया।  उक्त सूचना पर वाहन चोरी की गैंग को पकडने हेतु सूचना पतारसी एंव दबिश दी गई । खजराना थाना क्षेत्र मे की गई दबिश कार्यवाही मे पकडे गये वाहन चोर सुखलिया उर्फ अनिल पिता वाघु भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम चिचबा थाना बाग जिला धार को पुलिस टीम कनाडिया व्दारा गिरफ्तार किया गया ।
उक्त जानकारी के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन्दौर पूर्वी क्षेत्र अति. पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे बाग टाण्डा ग्राम चिच्बा, बेक्लया, कोदी, आगर झोपडा मे आधी रात मे दबिश कार्यवाही की गई, जिसमें पूरे 100 के करीब अधिकारियो व जवानो की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान संदेही अश्विन उर्फ आशुपिता केसर सिंह निवासी ग्राम बेकल्या थाना बाग जिला धार, सुनील पिता रेवसिंह निवासी ग्राम बेक्लया थाना बागजिला धार, संजय निवासी ग्राम आगर झोपडा थाना बाग जिला धार की भी तलाश की गई परन्तु यह घर पर नही मिले ।

आरोपी इन्दौर गाड़ियाँ चुराने के लिये आते थे। वे पॉश कॉलोनियो के आसपास अपना डेरा जमा देते थे और मौका पाकर गाड़ियो के लॉक तोडकर उसी वाहन से गाँव निकल जाते थे। जहाँ पर ये गाड़ियो की नंबर प्लेट बदलकर, बहुत ही कम कीमत में वाहन बेच देते थे। जप्त हुए वाहनो मे कई गाड़ियो पर फर्जी नंबर प्लेट पाई गई । आरोपियो से अब तक कुल 15 वाहन जप्त हो गये है, शेष मिले 24 वाहनो का सत्यापनकर अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित है। आरोपी व्दारा दी गई सूचना पर 38 वाहन मिले है। 24 गाडी ऐसी है जिन पर फर्जी नंबर लिखे है तथा इंजन/चेसिस नंबर मे टेमपरिंग भी की गयी है। जिनका रिकार्ड/ मालिक की जानकारी नही मिली है, जानकारी मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

यह वाहन तीनो चोरो की निशादेही पर थाना बाग व टाण्डा के अंतर्गत आने वाले गाँवो मे दबिश के दौरान, रात्रि मे की गई चैकिंग मे छोडकर भागे हुए संदिग्ध वाहन लाएगए है। इनमे  से कुछ गाडियाँ वाहन चोरो व्दारा इन्दौर के सूने स्थानो पर खडी की गई थी, उनको चोरो की निशादेही पर थाने लाया गया है। थाना स्तर पर इन गाड़ियो के इंजन/ चेसिस नंबर/रजिस्ट्रेशन के आधार पर मालिको की जानकारी के प्रयास किये जा रहे है। अग्रिम विवेचना मे जैसे खुलासा उसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

वाहन चोर दिगर जिलो से जैसे देवास, इन्दौर, भोपाल,उज्जैन, खरगोन, खण्डवा से गाडी चुराते है और चैकिंग मे चकमा देने के लिए जिला धार का एमपी-11 नंबर लिख लेते है। ऐसा करने से स्थानीय पुलिस लोकल रजिस्ट्रेशन नंबर को बारीकी से चैक नही कर पाती है, और चैकिंग के दौरान मौके पर कागज नही होने व अन्य बहाना बना कर बच जाते थे। इन चोरी की गाड़ियों को 5 से 10 हजार रू. के सस्ते दामों पर देहात क्षेत्रों में बेच देते थे और फायनेंस की गाड़िया बताकर कागजात आदि नहीं देते थे।

उक्त उल्लेखनीय कार्य को करने मे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस.के.एस.तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री पंकज दीक्षित, थाना प्रभारी कनाडिया, खजराना, तिलक नगर, विजयनगर, एमआईजी, लसूडिया थाना क्षेत्रो के सभी कर्मचारीयो व पुलिस लाईन इन्दौर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।









· जबलपुर जिले से उद्घोषित फरारी इनामी आरोपी को, इंदौर क्राइम ने धरदबोचा। · हत्या के प्रयास के संगीन अपराध में, चल रहा था आरोपी फरार। · आरोपी पर हत्या सहित हत्या के प्रयास के 04 अपराध हैं पंजीबद्ध।




इंदौर-17 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र व्दारा विभिन्न जिलों में जघन्य अपराधों को अंजाम देकर इंदौर में फरारी काट रहे आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन मे क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

       क्राईम ब्रांच की टीम को  सूचना मिली थी कि थाना-हनुमानताल जिला-जबलपुर के अपराध क्रमांक-198/19 धारा-307, 34 भादवि में फरार कुख्यात ईनामी आरोपी अंकित पिता अनिल मराठा उम्र-25 वर्ष निवासी-बडी खेरमाई दुर्गा चौक मन्दिर के पास, थाना-हनुमान ताल जिला-जबलपुर, अपराध सदर में फरार चल रहा है जोकि इंदौर में छुपकर फरारी काट रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की टीम ने इंदौर में फरारी काट रहे उपरोक्त आरोपी की तलाश हेतु छानबीन शुरू की जिसमें कठिन प्रयासों के बाद क्राईम ब्रांच की टीम ने आरोपी अंकित पिता अनिल मराठा को  महू के पास से घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की। जिसे मौके से पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई।


आरोपी अंकित पिता अनिल मराठा ने पूछताछ में  बताया कि उसने आपसी रंजिश में दिनांक 13.03.2019 को नरेश सोनकर नाम के व्यक्ति को अपने 03 अन्य साथियों के साथ गोली मारी थी  बाद वह वहाँ से फरारी काटने के लिये इन्दौर आ गया था।

 आरोपी को पकड़कर थाना-हनुमानताल जिला-जबलपुर पुलिस को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सुपुर्द किया गया ।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उस पर पूर्व में भी हत्या का एक व हत्या के प्रयास के 2 और अपराध पंजीकृत है।








· अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाला आरोपी इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में । · आरोपी के कब्जे से अवैध 2 किलो गाँजा हुआ बरामद ।



इंदौर-17 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन मे क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
           क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि रावजी बाजार थाना क्षेत्र एक व्यक्ति में धर्मेन्द्र चौहान नाम का व्यक्ती  थैली में गांजा लेकर बेचने के लिये लुनियापुरा गेट के पास खडा होकर ग्राहकों का इंतज़ार कर रहा है । सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा  थाना-रावजी बाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर निगरानी रखकर एक संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने  अपना नाम धर्मेन्द्र पिता चम्पालाल चौहान उम्र- 26 वर्ष नि.- ग्राम-सिहावदा, तह.-देपालपुर, जिला-इन्दौर का होना बताया। आऱोपी धर्मेन्द्र क थैले की तलाशी लेने पर उसमे हरे रंग का तीव्र गंध वाला गांजा जैसा पदार्थ रखा मिला जिसका मसलकर, सुँघकर तथा जलाकर परीक्षण किया गया तो उक्त पदार्थ गांजा होना पाया गया । आरोपी के कब्जे से  कुल लगभग 2 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में लायसेंस तलब करने पर आरोपी ने गाँजा अवैध रूप से बेचना स्वीकार किया। गाँजा की कीमत करीबन 50,000 रुपये आँकी गयी। आरोपी का कृत्य धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से आरोपी के विरुध्द थाना-भंवरकुआं मे अपराध क्रमांक-100/19 धारा-8/20 स्वापक औषधि और मन:प्रभावी अधिनियम 1985 के अंतर्गत पंजीबध्द किया गया ।

आरोपी धर्मेन्द्र ने पूछताछ पर बताया की वह ग्राम-सिहावदा, तह.-देपालपुर, जिला-इन्दौर का मूल निवासी है । वह पेशे से हाथ मजदूरी का काम करता है गत एक माह से गांजा बेचने का काम प्रारम्भ किया था जिससे कई ग्राहक (खासकर युवा, विद्यार्थी, नशे के आदी लोग)  गांजे की पुडिया लेकर जाते थे । 

आरोपी अन्य किन किन लोगो से गाँजा अवैध रूप से खरीदता था  तथा किन-किन लोगों को सप्लाय करता था  इस संबंध मे पुलिस रिमांड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी तथा अन्य लोगो की संलिप्तता उजागर होने पर उनके विरुध्द भी वैधानिक कार्वयाही की जावेगी।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 326 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 326 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

106 आदतन व 68 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 17 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 106 आदतन व 68 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 99 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 17 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 20 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 99 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 23 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लसुडिया मोरी तालाब के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शैलेंद्र पिता नरेंद्र सिंह गौर, विरेंद्र पिता नर्मदा शकंर, रवि पिता रमेश भाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5800 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नक्षत्र सिटी हेलोजन लाईट की रोशनी के नीचें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संजू पिताकालू, लखन पिता शंभू, बबलू पिता विजय, मनीराम पिता पुनाजी, नाथूलाल पिता पुनाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम वाला चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 450 महालक्ष्मी नगर निवासी दर्शित पिता देवीदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 160 नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खारचा कामेडी हाल के सामनें थाना बाणगंगा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 173 गोविंद नगर खारचा निवासी बिहारी पिता वैधनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 200 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल बगीचा पलसीकर कालोनी से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10/01 बी के सिंधी कालोनी निवासी सजंय पिता गोर्वधन वत्यानी को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जें से 1770 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती मंडी चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 258 आनंद नगर बीजलपुर निवासी राहुल पिता दौलतराम वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 330 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर आम रोड और बैरवा धर्मशाला के सामनें एम आर 9 इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कंट्रोल के सामनें नेहरू नगर निवासी अनिल पिता कढू मराठें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल के पास गोया रोड खजराना से अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, गौहर नगर खजराना इंदौर निवासी रईस पिता अब्दुल अजीज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 22.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनुप टाकिज चौराहा शनि मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1169 गौरी नगर निवासी प्रवीण पिता शकंर गवालें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ चौराहा और वाईन शॉप के सामनें एम आर 10 से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 768 बजरंग नगर निवासी जगदीश पिता अमोल मेहरा और सीएच 119 सुखलिया निवासी लोकेश पिता गोविंद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 60 लीटर और 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन कालोनी पटरी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 375 साधूवासवानी नगर इंदौर निवासी राकेश पिता चंद्रकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20000 रूपये कीमत की 384 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबें के पास रिंग रोड भवंरकुआं से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 17/1 त्रिवेणी चितावद निवासी कन्हैय्या पिता आशाराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 17.16 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम जम्बुडी सरवर आश्रम के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम जम्बुडी सरवर निवासी भगवान पिता इदंरसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपये कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 17.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामचंद्र यादव के खेत के पास ग्राम गोकन्या से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गोकन्या निवासी प्रताप पिता कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सेअवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 11.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौमतपुरा नाके के आगे किड्‌स स्कुल के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रविदास मार्ग देपालपुर निवासी महेश पिता नागूलाल सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2019-पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 21.16 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के नीचें सियागंज सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, बालगोपाल मंदिर के पास सियागंज फुटपाट निवासी मुकेश पिता छज्जु दरबार को पकडा गया।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 60 फिट रोड चौराहा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, सी 66 पंचशील नगर निवासी सचिन पिता कोमल सिंह कोपकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर आम रोड से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 97/2 नेहरू नगर निवासी नीरज पिता राजू चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 ग्राम गीली अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु सियागंज पोत्दार प्लाजा गेट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 42/9 महेश जोशी नगर सियागंज निवासी महेंद्र पिता सुरेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 01.00 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर सेल्बी हॉस्पीटल के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 789 पचंम की फेल निवासी जयंत पिता रोश जारवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पकंज पिता विष्णु प्रसाद गौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।    
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 10.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीता भवन मंदिर के पास पलासिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 8 मनोरमागंज पलासिया निवासी मोहित पिता पारस लोट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चौराहा भेरू कृपा होटल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 19 श्री रामकृष्णबाग कालोनी निवासी अनिरूद्ध पिता फुलचंद चागरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एस आर कंपाउंड विजय ट्रेडर्स के पास देवास नाका से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, म न 19 शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर सिवील लाईन देवास निवासी देंवेद्र पिता अनोखीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 12.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाकिजा कालोनी रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 9 सी रोशन नगर खजराना निवासी इमरान पिता युनुस खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, श्ुाभम पिता शिवाजी, ऋषभ पिता रामसिंह गुर्जर, नमन पिता गोपाल पंवार, आकाश पिता राजेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साई सुमन नगर के आगे पटरी किनारें और बाणगंगा सुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, अंकित पिता दयाराम और हेमंत पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 16 मार्र्च 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एप्पल अस्पताल के पास मैकेनिक नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, राकेश पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छूरा जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।