Sunday, March 17, 2019

· अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाला आरोपी इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में । · आरोपी के कब्जे से अवैध 2 किलो गाँजा हुआ बरामद ।



इंदौर-17 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन मे क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
           क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि रावजी बाजार थाना क्षेत्र एक व्यक्ति में धर्मेन्द्र चौहान नाम का व्यक्ती  थैली में गांजा लेकर बेचने के लिये लुनियापुरा गेट के पास खडा होकर ग्राहकों का इंतज़ार कर रहा है । सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा  थाना-रावजी बाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर निगरानी रखकर एक संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने  अपना नाम धर्मेन्द्र पिता चम्पालाल चौहान उम्र- 26 वर्ष नि.- ग्राम-सिहावदा, तह.-देपालपुर, जिला-इन्दौर का होना बताया। आऱोपी धर्मेन्द्र क थैले की तलाशी लेने पर उसमे हरे रंग का तीव्र गंध वाला गांजा जैसा पदार्थ रखा मिला जिसका मसलकर, सुँघकर तथा जलाकर परीक्षण किया गया तो उक्त पदार्थ गांजा होना पाया गया । आरोपी के कब्जे से  कुल लगभग 2 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में लायसेंस तलब करने पर आरोपी ने गाँजा अवैध रूप से बेचना स्वीकार किया। गाँजा की कीमत करीबन 50,000 रुपये आँकी गयी। आरोपी का कृत्य धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से आरोपी के विरुध्द थाना-भंवरकुआं मे अपराध क्रमांक-100/19 धारा-8/20 स्वापक औषधि और मन:प्रभावी अधिनियम 1985 के अंतर्गत पंजीबध्द किया गया ।

आरोपी धर्मेन्द्र ने पूछताछ पर बताया की वह ग्राम-सिहावदा, तह.-देपालपुर, जिला-इन्दौर का मूल निवासी है । वह पेशे से हाथ मजदूरी का काम करता है गत एक माह से गांजा बेचने का काम प्रारम्भ किया था जिससे कई ग्राहक (खासकर युवा, विद्यार्थी, नशे के आदी लोग)  गांजे की पुडिया लेकर जाते थे । 

आरोपी अन्य किन किन लोगो से गाँजा अवैध रूप से खरीदता था  तथा किन-किन लोगों को सप्लाय करता था  इस संबंध मे पुलिस रिमांड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी तथा अन्य लोगो की संलिप्तता उजागर होने पर उनके विरुध्द भी वैधानिक कार्वयाही की जावेगी।




No comments:

Post a Comment