Sunday, October 1, 2017

दो शातिर वाहन चोर क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त्‌ में।



इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2017-शहर मे हो रही वाहन चोरी पर अंकुश लगानें व वाहन चोरों को पकडनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारीमिश्र व्दारा दियें गयें। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की सभी टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना मिली की वाहन चोर रविन्द्र निवासी पिपल्या खरगौन, जो कि वाहन एवं मोबाइल चोरी किया करता है। इंदौर मे देवगुरडिया तरफ जाते देखा गया है, जो कंही से वाहन या मोबाइल चोरी करने का नियत से घुम रहा है। मुखबिर की सुचना के आधार पुलिस टीम द्वारा रविंद्र की रैकी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर रविंद्र ने बताया की वह कुछ समय तक स्वस्तिक कालोनी मे सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था, तो वंहा के सुपरवाईजर कन्हैयालाल ठाकुर निवासी उमरिया खुर्द जिनके पास डिस्कवर मोटरसायकल थी, जिसका इंजन व अन्य पार्टस खराब हो गये थे। वाहन बनवाने मे काफी खर्चा आ रहा था, इसलिये कन्हैया के कहने पर मैने जुन माह मे पंचायत भवन कार्यालय इंदौर के सामने से एक बजाज डिस्कवर अच्छी कंडीशन की मोटरसायकल चुराकर कन्हैयालाल को 5000रुपये मे दी थी। आरोपी रविन्द्र ने दुसरी घटना जुलाई माह मे क्रिसेंट वाटर पार्क के आसपास से एक डिस्कवर मोटर सायकल चुराना बताया जिसके द्वारा चोरी की हुई मोटरसायकल इंजन व चैसिस नंबर घिसकर मिटा दिया गया एवं नंबर प्लेट भी बदलकर एमपी 09 एनजे 4332 करके स्वंय के द्वारा मोटरसायकल का इस्तेमाल किया जाना बताया, व घर से बरामद कराने हेतु बताया गया।
                रविंद्र द्वारा तीसरी घटना एक मोबाईल सैमसंग ग्रांड डार्क ब्लु कलर का कनाडिया थाना क्षेत्र से चुराना बताया है। इस प्रकार आरोपी रविंद्र पिता रामचंद्र सुर्यवंशी जाति गुर्जर उम्र 30 साल नि ग्राम शैजगांव, पिपलिया थाना करही जिला खरगौन आज से लगभग 10 साल पुर्व से चोरी की घटनांए घटित कर रहा जो अभी लगभग तीन माह पुर्व मंदिर से चोरी करने के अपराध मे गिरफ्तार होकर जेल गया था। जो एक माह पुर्व ही छुटा था, आरोपी शातिर वाहन एवं घरों से चौरिया करने का आदतन अपराधी है।

                पुलिस टीम द्वारा कन्हैयालाल ठाकुर निवासी उमरिया खुर्द से पुछताछ करने पर ज्ञात हुआ की उसने आज से करीबन 5 वर्ष पहले बजाज कंपनी से एक डिस्कवर मोटरसायकल एमपी 09 एनएच 3602 फायनेंस पर खरीदी थी, जो वर्तमान मे काफी जर्जर स्थिती मेहो गई थी जिसकी मरम्त मे काफी पैसा लगा रहा था। इसलिये उसने रविंद्र को किसी अच्छी कंडीशन की डिस्कवर गाडी चुराकर लाने के लिये बोला था जिस पर रविंद्र ने पांच हजार रुपये लेकर एक डिस्कवर मोटरसायकल एमपी 09 एनवाय 2585 चुराकर लाकर दिया था। कन्हैया द्वारा रविंद्र से चोरी कराकर प्राप्त की गई मोटरसायकल का इंजन एवं अन्य पार्टस निकलवाकर स्वंय की मोटरसायकल मे लगवा लिया। कन्हैया लाल ठाकुर द्वारा स्वंय की मोटरसायकल की पुरी किश्तों की अदायगी भी फायनेंसर को नही की गई है। दोनो आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु मय उक्त मश्रुका के साथ पुलिस थाना जुनी इंदौर के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा आगे भी पुछताछ करके और भी चोरियों की जानकारी प्राप्त होने की संभावना है।

पुलिस थाना कोतवाली से फरार इनामी आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे ।


इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2017-इन्दौर शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, शहर के विभिन्न अपराधों मे फरार इनामी आरोपियों, वारटियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की सभी टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
      उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली के अपराध क्र. 153/17 धारा 392 भा.द.वि मे आरोपी सोहेल उर्फ टेटा पिता अब्दुल खालिद पठान उम्र 18 साल नि. गली न. 1 म.न 16/1 जूना रिसाला इंदौर का फरार है, तथा वह अपने परिवारजनों से मिलने अपने घर पर आया है। मुखबिर की सुचना पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी सोहेल उर्फ टेटा पिता अब्दुल खालिद पठान कोपकडा गया। आरोपी सोहेल उर्फ टेटा पिता अब्दुल खालिद पठान पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली के अप. क्र 153/17 धारा 392 भा.द.वि के मामले मे फरार चल रहा था, जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय (पुर्व) द्वारा दिनांक  22.08.17 को पांच हजार रुपये नगद इनाम की उदघोषणा की गई थी। आरोपी सोहेल उर्फ टेटा पर शहर के विभिन्न थानां परे चोरी, लूट व मारपीट सहित कई अपराध पंजीबद्ध है ।
आरोपी सोहेल उर्फ टेटा द्वारा अपने साथी जाबिर अठ्‌टरिया के साथ मिलकर थाना सेट्रंल कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रिवर साईड रोड पर मोटरसायकल का इस्तेमाल कर दिनांक 25.7.17 को चलते रास्ते सैंमसंग का मोबाईल लुटकर ले गये थे। जिसमे आरोपी सोहेल उर्फ टेटा उपरोक्त घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसे क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा पकडा गया। जिसके पास से एक चाकु भी मिला है। आरोपी अपने साथियो के साथ इंदौर शहर मे कई मोबाईल छिनने की घटनाएं घटित करना बता रहा है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सोहेल उर्फ टेटा से पुछताछ पर उसने बताया की वह कक्षा 8 वी तक पढा है, तथा घर की स्थिती ठीक न होने से पढाई छोडकर अपने पिताजी के साथ पेंटरी का काम करने लगा था किंतुमोहल्ले के रहने वाले 5-6 लडके जिसमे लाला, मोईन उर्फ मोनू राजीक, जफर, नावेद उर्फ बुलंदर एवं गोलु कव्वाल जो की नशा करने के आदि थे। उनकी संगत मे रहने से यह भी नशा करने लगा व काम छोडकर इन्ही लडको के साथ मोटरसायकल से चलते हुये मोबाईल पर बात कर रहे लोगो से मोबाईल छीनने एवं मोटर सायकल चुराना एवं चाकु बाजी करना जैसे अपराध घटित करने लगा। इनका कार्यक्षेत्र मुखयतः सेंट्रल कोतवाली, तुकोगंज, पलासिया एवं विजयनगर है। तथा आरोपी सोहेल से फरारी के संबध मे पुछताछ पर उसके द्वारा बताया गया की उसके द्वारा फरारी के दौरान अजमेर चला गया था जंहा लगभग 20 दिन तक रहा था, फिलहाल इंदौर वह अपनी मां से मिलने के लिये आया था तथा

                 पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य मामलो मे पुछताछ की जा रही है। तथा आरोपी सोहेल उर्फ टेटा से इंदौर शहर मे घटित मोबाईल लूट की घटनाओ के संबध पूछताछ की जा रही है।

इंदौर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा की गयी शहर में निकलने वाले मोहर्रम के तजिया जुलूस मार्ग की विशेष चैकिंग


इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर को सुरक्षित रखने के उद्‌देश्य से तथा त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग की जा रही है।
इस कड़ी में आज दिनांक 01.10.17 को मोहर्रम  के पर्व को ध्यान में रखते हुए, बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर में  निकलने वाले महत्वपूर्ण मोहर्रम के ताजिये के मार्गो की संदिग्ध वस्तुओं की विशेष चैकिंग, पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी। इंदौर शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इंदौर पुलिस का ये चैंकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 30 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 सितम्बर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 15 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

29 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 सितम्बर 2017 को 29 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2017 को 02.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सम्राट नगर खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, याकूब पिता इस्माईल, फिरोज पिता अब्दुल रसीद, आरिफ पिता अब्दुल सलाम, साजिद पिता भूरू खान तथा नफीस पिता मो.साकिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कोली मोहल्लापरदेशीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कोली मोहल्ला परदेशीपुरा इन्दौर निवासी अपचारी बालक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 01 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 सितम्बर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 15 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 अक्टूबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ.के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 35 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 सितम्बर 2017 का 01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 35 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2017 को 20.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गलगोला टापरी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रावला थाना बेटमा निवासी कल्ला पिता दयाराम कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना चंदन नगर द्वाराकल दिनांक 30 सितम्बर 2017 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर चंदन नगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, चंदन नगर इंदौर निवासी जावेद पिता हबीब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

 पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।