Sunday, October 1, 2017

दो शातिर वाहन चोर क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त्‌ में।



इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2017-शहर मे हो रही वाहन चोरी पर अंकुश लगानें व वाहन चोरों को पकडनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारीमिश्र व्दारा दियें गयें। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की सभी टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना मिली की वाहन चोर रविन्द्र निवासी पिपल्या खरगौन, जो कि वाहन एवं मोबाइल चोरी किया करता है। इंदौर मे देवगुरडिया तरफ जाते देखा गया है, जो कंही से वाहन या मोबाइल चोरी करने का नियत से घुम रहा है। मुखबिर की सुचना के आधार पुलिस टीम द्वारा रविंद्र की रैकी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर रविंद्र ने बताया की वह कुछ समय तक स्वस्तिक कालोनी मे सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था, तो वंहा के सुपरवाईजर कन्हैयालाल ठाकुर निवासी उमरिया खुर्द जिनके पास डिस्कवर मोटरसायकल थी, जिसका इंजन व अन्य पार्टस खराब हो गये थे। वाहन बनवाने मे काफी खर्चा आ रहा था, इसलिये कन्हैया के कहने पर मैने जुन माह मे पंचायत भवन कार्यालय इंदौर के सामने से एक बजाज डिस्कवर अच्छी कंडीशन की मोटरसायकल चुराकर कन्हैयालाल को 5000रुपये मे दी थी। आरोपी रविन्द्र ने दुसरी घटना जुलाई माह मे क्रिसेंट वाटर पार्क के आसपास से एक डिस्कवर मोटर सायकल चुराना बताया जिसके द्वारा चोरी की हुई मोटरसायकल इंजन व चैसिस नंबर घिसकर मिटा दिया गया एवं नंबर प्लेट भी बदलकर एमपी 09 एनजे 4332 करके स्वंय के द्वारा मोटरसायकल का इस्तेमाल किया जाना बताया, व घर से बरामद कराने हेतु बताया गया।
                रविंद्र द्वारा तीसरी घटना एक मोबाईल सैमसंग ग्रांड डार्क ब्लु कलर का कनाडिया थाना क्षेत्र से चुराना बताया है। इस प्रकार आरोपी रविंद्र पिता रामचंद्र सुर्यवंशी जाति गुर्जर उम्र 30 साल नि ग्राम शैजगांव, पिपलिया थाना करही जिला खरगौन आज से लगभग 10 साल पुर्व से चोरी की घटनांए घटित कर रहा जो अभी लगभग तीन माह पुर्व मंदिर से चोरी करने के अपराध मे गिरफ्तार होकर जेल गया था। जो एक माह पुर्व ही छुटा था, आरोपी शातिर वाहन एवं घरों से चौरिया करने का आदतन अपराधी है।

                पुलिस टीम द्वारा कन्हैयालाल ठाकुर निवासी उमरिया खुर्द से पुछताछ करने पर ज्ञात हुआ की उसने आज से करीबन 5 वर्ष पहले बजाज कंपनी से एक डिस्कवर मोटरसायकल एमपी 09 एनएच 3602 फायनेंस पर खरीदी थी, जो वर्तमान मे काफी जर्जर स्थिती मेहो गई थी जिसकी मरम्त मे काफी पैसा लगा रहा था। इसलिये उसने रविंद्र को किसी अच्छी कंडीशन की डिस्कवर गाडी चुराकर लाने के लिये बोला था जिस पर रविंद्र ने पांच हजार रुपये लेकर एक डिस्कवर मोटरसायकल एमपी 09 एनवाय 2585 चुराकर लाकर दिया था। कन्हैया द्वारा रविंद्र से चोरी कराकर प्राप्त की गई मोटरसायकल का इंजन एवं अन्य पार्टस निकलवाकर स्वंय की मोटरसायकल मे लगवा लिया। कन्हैया लाल ठाकुर द्वारा स्वंय की मोटरसायकल की पुरी किश्तों की अदायगी भी फायनेंसर को नही की गई है। दोनो आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु मय उक्त मश्रुका के साथ पुलिस थाना जुनी इंदौर के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा आगे भी पुछताछ करके और भी चोरियों की जानकारी प्राप्त होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment