Thursday, February 6, 2020

· राहगीरों से मोबाइल लूटने एव दुकानों और गुमटियों में मोबाइल चोरी करने वाले 05 बदमाश, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में,



·        आरोपियों से चोरी किये गये 42 मोबाइल बरामद

इंदौर - दिनांक 6 फरवरी 2020- शहर में मोबाइल चोरी की वारदातों पर। नियंत्रण हेतु इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के अंतर्गत थाना हीरानगर पुलिस द्वारा राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले एवं दुकानों व गुमटियों से चोरी करने वाले 05 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाशों में से एक नाबालिग है।  पुलिस ने बदमाशों द्वारा  विभिन्न लोगों से लूटे  गए तथा अलग अलग जगह से चोरी किए गए 42 मोबाइल फोन जप्त किए हैं।

         कल दिनांक 05 फरवरी 2020 की रात्रि में थाना हीरानगर पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी 4-5 बदमाश चोरी एवं लूट के मोबाइल लिए हुए हैं व बेचने की नियत से आम वाले चौराहे के पास खड़े हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा  दबिश देकर मौके से आरोपी- 1 दीपक पिता गोपाल शर्मा निवासी न्यू खातीपुरा, 2- दीपक उर्फ टुल्ला पिता रमेशचंद्र भदौरिया निवासी गौरी नगर, 3. राहुल पिता कमलेश माथने निवासी रुस्तम का बगीचा, 4- किशन पिता सुंदरलाल बेलवंश निवासी गौरी नगर तथा एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोर को पकड़ा गया।  जिनके कब्जे से मौके से चोरी के 07 मोबाइल फोन जप्त किए गए।
       आरोपियों से गहन पूछताछ के उपरान्त उनके द्वारा शहर के परदेशीपुरा, बाणगंगा, विजयनगर, हीरानगर व एमआईजी थाना क्षेत्र से राहगीरों से लूटे गए व दुकानों और गुमटियों से चोरी किए गए  35 मोबाइल फोन,  इस प्रकार कुल 42  मोबाइल फोन जप्त करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है।
        उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा  411,413,379,34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। पकड़े गए सभी आरोपियों के विरूध्द पूर्व में भी लूट, चोरी, मारपीट आदि के अनेकों अपराध दर्ज है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मर्ग्दर्शन में थाना हीरानगर के उनि जगदीश मालवीय, उनि एम एल अहिरवार, प्रआर पंकज सिंह , प्र आर राजाराम जाट , आर सुनील बाजपेई, आर अजीत यादव व आर महेंद्र सिंह  की महत्वपूर्ण  भूमिका रही।  उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को डीआईजी इंदौर द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।




डीजीपी मध्य प्रदेश, इंदौर में आयोजित पुलिस सम्मेलन में हुए, पुलिस की समस्याओं व सुझाव से रूबरू



इंदौर -दिनांक 06 फरवरी 2020 - आज का दिन इंदौर पुलिस के लिये बड़े ही हर्ष का रहा कि, मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया श्री व्ही.के. सिंह पुलिस महानिदेशक (म.प्र.) , स्वयं पुलिस की समस्याओं को जानने के लिये हमारे बीच पहुंचकर, डीआरपी लाईन में पुलिस सम्मेलन आयोजित कर अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुना और उनका त्वरित निराकरण का प्रयास किया गया।

                इस पुलिस सम्मेलन में डीजीपी श्री व्ही.के. सिंह की विशेष उपस्थिति में, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री विवेक शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में इंदौर पुलिस के अधिकारीगण/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। उक्त सम्मेलन में खुलकर पुलिस कर्मियों ने अपनी समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा, जिसमें मुख्य रूप से पुलिस के वेलफेयर से संबंधित सामुदायिक भवन, हेल्थ सुरक्षा योजना में ईलाज की सुविधा, ड्यूटी पर अन्य जिलों में जाने पर रेलवे में वारंट पर सीट उपलब्धता हेतु आरक्षण मिलनें, नये थाना भवन व थानों में जगह की उपलब्धता बढ़ाने, देहात क्षेत्रो में एवं हाईवे पर पेट्रोलिंग हेतु अतिरिक्त वाहनों के उपलब्ध कराने की समस्याओं सहित विभागीय जांच हेतु इंदौर ज़ोन में बनाया गया आॅनलाईन एप्लीकेशन को प्रदेश स्तर पर लागू करने, सायबर सुरक्षा हेतु बल को ट्रेन्ड करने आदि सुझाव भी दिये गये। जिस पर डीजीपी श्री सिंह द्वारा तत्समय ही उक्त समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया।
           
                इस अवसर पर डीजीपी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी ऐसी सर्विस में है कि हमें हर समय किसी पीड़ित की सहायता करने का मौका मिलता है। हम अपनी ड्यूटी के द्वारा लोगों की सुरक्षा व किसी भी अप्रिय स्थिति में उनकी मदद हेतु सर्वप्रथम उनके पास पहुंचकर, उनकी सहायता करने के लिये प्रयासरत् रहते है। इसलिये हमें स्मार्ट पुलिसिंग व नये-नये टेक्नालाॅजी का प्रयोग कर कार्यवाही करते हुए, जनता में ये विश्वास और बढ़ाना चाहिये कि वह किसी भी संकट, परेशानी एवं अप्रिय स्थिति में पुलिस को ही अपना दोस्त समझे।

            कार्यक्रम में माननीय डीजीपी महोदय सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुए, डीआईजी इंदौर ने कहा कि, इंदौर पुलिस हर मोर्चे पर अच्छा काम कर रही है, चाहे वो अपराध नियत्रंण हो, माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हो, सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु स्टाफ को प्रशिक्षित करना हो, कानून व्यवस्था एवं शहर में शांति व सौहार्द कायम रखने की दिशा में महत्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण ड्यूटी हो, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किये जा रहे कार्य हो, इंदौर पुलिस हर स्थिति में स्मार्ट पुलिसिंग से कार्यवाही कर रही है। पुलिस के वेलफेयर के लिये भी जिला इन्दौर में कई कार्य किये जा रहे है, जिसमें डीआरपी लाईन में एक लायबे्ररी, सीपीसी केन्टीन, बच्चों के लिये गार्डन आदि बनाये जा रहे है। डीजीपी महोदय द्वारा इंदौर पुलिस द्वारा किये जा रहे वेलफेयर कार्यो की प्रशंसा भी की गयी। कार्यक्रम का सफल संचालन अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा किया गया।







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 121 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05  फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 06 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 121 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

12 आदतन व 38 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05  फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 38 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 157 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05  फरवरी 2020 को 09  गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 157 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 05  फरवरी 2020 को, 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निंरजनपुर चैराहा पान की गुमटी इन्दौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, एम 127 जनता क्वाटर नंदानगर निवासी प्रदुमन पाल पिता गणेश चंद्र पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05  फरवरी 2020 को 12.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव नगर पानी की टंकी के नीचे खजराना इन्दौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, सरफराज उर्फ गोलू, अकरम पिता बडला और आदिल  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भण्डारी पुल के नीचे एम.आर -4 रोड और सुभाष नगर पुलिया के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 141 वाल्मीक नगर सत्य साईबाग कालोैनी बाणगंगा इंदौर निवासी जसु उर्फ सन्नी और 36 बंशीप्रेस की चाल इंदौर निवासी गणेश उर्फ गनिया कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 05  फरवरी 2020 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना तेजाजी नगर क्षेत्र से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, भील मोहल्ला, ग्राम लिम्बोदी निवासी प्रताप सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05  फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजे सांतेर पुलिया के पास इन्दौर और मालवीय नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, कलाली के पास पान्दा निवासी दीपक पिता हुकूमचंद्र पाटीदार ओैर ग्राम हरनियाखेडी काकड़ निवासी सीताराम पिता संुदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2520 रुपये कीमत के 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 05  फरवरी 2020 को 1800 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने ग्राम सिलोटिया से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम सिलोटिया थाना मानपुर इंदोैर निवासी राजेश पिता भैरुसिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 05  फरवरी 2020 को 1530 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने ग्राम बावलियाखेड़ी सांवेर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बावलियाखेड़ी सांवेर निवासी अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1540 रुपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना खु़ड़ैल द्वारा कल दिनांक 05  फरवरी 2020 को 19.10 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लसुड़िया आनन्त इन्दौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,  लसुड़िया आनन्त नेमावर रोड इंदौर निवासी राजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 कोें 22.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी वाईन शांप के सामने खाली मैदान खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, गांधीग्राम खजराना इंदौर निवासी तौफिक खान गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05  फरवरी 2020 कोें 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम. आर .-4 भण्डारी ब्रिज के नीचे परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 24 शिवाजी नगर मालवामील इन्दौर निवासी सुंशील कुंजीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 05  फरवरी 2020 कोें 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सत्संग भवन चैराहा राऊ इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, हज्जीसुपारी वाले का मकान न्. 119 भिस्ती मोहल्ला सदर बाजार इन्दौर निवासी मेहफुस पिता मुमताज अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 कोें 15.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के सामनें नया बसेरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, पटेल नगर गोमटगिरी गांधीनगर इन्दौर निवासी सौरभ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 19.00 बज,ें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन मल्टी के पास इन्दौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ग्राम छोटी आमदनी थाना नागौर जिला सतना हाल मुकाम जूनी इन्दौर निवासी उमेश पिता रूप सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 16.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पल्हर नगर पानी की टंकी के नीचे साठ फिट रोड इन्दौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 17-18 वदंना नगर निवासी प्रदीप पिता रामफल पाठक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 06.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नावदा पंथ ब्रीज के पास धार रोड इन्दौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 930 रानी पैलेस निवासी लक्की पिता राजकुमार नरवरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।