इन्दौर-दिनांक 06
फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 के सुबह
से आज दिनांक 06 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी
व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करते हुए कुल 121 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
12
आदतन व 38 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल
दिनांक 05 फरवरी 2020
को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी
जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12
आदतन व 38 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09
गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 157 जमानती
वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 09 गैर जमानती, 46
गिरफ्तारी एवं 157 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा
अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो
में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर,
वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं/सट्टें
की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा
कल दिनांक 05 फरवरी 2020
को, 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
निंरजनपुर चैराहा पान की गुमटी इन्दौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
एम 127 जनता क्वाटर नंदानगर निवासी प्रदुमन पाल पिता गणेश
चंद्र पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा
कल दिनांक 05 फरवरी 2020
को 12.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
राजीव नगर पानी की टंकी के नीचे खजराना इन्दौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत
का जुआ खेलतें हुए मिलें, सरफराज उर्फ गोलू, अकरम
पिता बडला और आदिल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को
गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही
की गयी है।
अवैध
शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा
द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर भण्डारी पुल के नीचे एम.आर -4 रोड और सुभाष नगर पुलिया
के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 141 वाल्मीक
नगर सत्य साईबाग कालोैनी बाणगंगा इंदौर निवासी जसु उर्फ सन्नी और 36
बंशीप्रेस की चाल इंदौर निवासी गणेश उर्फ गनिया कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 14.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना तेजाजी नगर क्षेत्र से
अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, भील मोहल्ला, ग्राम
लिम्बोदी निवासी प्रताप सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा
कल दिनांक 05 फरवरी 2020
को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजे सांतेर पुलिया के पास इन्दौर और मालवीय
नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, कलाली के
पास पान्दा निवासी दीपक पिता हुकूमचंद्र पाटीदार ओैर ग्राम हरनियाखेडी काकड़ निवासी
सीताराम पिता संुदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2520
रुपये कीमत के 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा
कल दिनांक 05 फरवरी 2020
को 18ः00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आरोपी के घर के सामने ग्राम सिलोटिया से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम
सिलोटिया थाना मानपुर इंदोैर निवासी राजेश पिता भैरुसिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा
कल दिनांक 05 फरवरी 2020
को 15ः30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आरोपी के घर के सामने ग्राम बावलियाखेड़ी सांवेर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते
मिलें, बावलियाखेड़ी सांवेर निवासी अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1540 रुपये कीमत की 22 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खु़ड़ैल द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 19.10
बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लसुड़िया आनन्त इन्दौर संे
अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, लसुड़िया
आनन्त नेमावर रोड इंदौर निवासी राजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को
गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की
गयी है।
अवैध
हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा
कल दिनांक 05 फरवरी 2020 कोें 22.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी वाईन शांप के सामने
खाली मैदान खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,
गांधीग्राम खजराना इंदौर निवासी तौफिक खान गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा
द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020
कोें 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
एम. आर .-4 भण्डारी ब्रिज के नीचे परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से
हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 24 शिवाजी नगर मालवामील इन्दौर
निवासी सुंशील कुंजीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल
दिनांक 05 फरवरी 2020
कोें 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सत्संग भवन चैराहा राऊ इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,
हज्जीसुपारी वाले का मकान न्. 119 भिस्ती मोहल्ला सदर बाजार
इन्दौर निवासी मेहफुस पिता मुमताज अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा
कल दिनांक 05 फरवरी 2020 कोें 15.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के सामनें नया
बसेरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, पटेल
नगर गोमटगिरी गांधीनगर इन्दौर निवासी सौरभ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को
गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की
गयी है।
अवैध
मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी
गिरफ्तार
पुलिस थाना छत्रीपुरा
द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 19.00
बज,ें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन मल्टी के पास
इन्दौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ग्राम
छोटी आमदनी थाना नागौर जिला सतना हाल मुकाम जूनी इन्दौर निवासी उमेश पिता रूप सेन
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं
सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा
कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 16.50
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पल्हर नगर पानी की टंकी के नीचे साठ फिट
रोड इन्दौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 17-18
वदंना नगर निवासी प्रदीप पिता रामफल पाठक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा
कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 06.25
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नावदा पंथ ब्रीज के पास धार रोड इन्दौर से
मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 930 रानी
पैलेस निवासी लक्की पिता राजकुमार नरवरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को
गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की
गयी है।