Friday, September 22, 2017

महिला को अनावश्यक कॉल कर परेशान करने वाला विदिशा का मनचला सुपरवाईजर, व्ही केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2017- इन्दौर शहर में महिलाओं को परेशान करने संबंधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गये।
पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने एक शिकायती आवेदन पत्र कर बताया कि, मेरे मोबाइल नम्बर पर किसी अज्ञात मोबाइल धारक जिसका नंबर 7987057589 है, उक्त नंबर से मेरे मोबाइल पर अनावश्यक कॉल कर मेरे संबंध में बात करता है और मेरे परिवार के लोगों को भी कॉल कर मुझसे बात करने का कहता हैतथा उक्त व्यक्ति द्वारा रात्रि में भी बार-बार कॉल कर मुझे परेशान किया जा रहा है। मेरे द्वारा उक्त नंबर पर कॉल करने पर बार बार अपना नाम बदल कर बता रहा है। उक्त अज्ञात कॉलर के कारण मैं व मेरे परिवार वाले बहुत डरे हुए है, जिसकी वजह से घर से अकेले कहीं नहीं जा सकती हूं।

उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए अनावेदक मनीष गोस्वामी पिता रामाश्रय गोस्वामी उम्र 35 साल निवासी रेल्वे स्टेशन के पास शैरपुर विदिशा को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तुकोगंज के सुपूर्द किया गया। अनावेदक मनीष ने अपने कथनों में बताया की मैं विदिशा का रहने वाला हूं ओर वर्तमान में एनसीएमआई प्रायवेट कंपनी विदिशा में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत हूं। मेरे पिताजी डॉक्टर है। मेरी शादी वर्ष 2010 में हुई है और मेरे दो बच्चे है।


भारत- आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की टिकिट ब्लैक मे बेचते हुआ, आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपी से 6 टिकिट जप्त


इन्दौर-दिनांक 21 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में होने वाले भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की टिकटों की अवैध रुप से ब्लैक मे टिकिट बेचने वालों की पहचान कर, उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु लगाया गया।
         क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को, दिनांक 24.09.17 को इन्दौर के उषाराजे (होल्कर) स्टेडियम पर भारत आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे वनडे क्रिकेट मैच की अवैध रुप से ब्लैक मे टिकिट बेचने वाले बिचौलियों की सूचना मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, दबिश देकर थाना भंवरकुआं क्षेत्र मे खंडवा रोड के पास स्थित जूतो की दुकान के पास स्थित हनुमान मंदिर के अन्दर से एक संदिग्ध लडके को पकडकर, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रवि पिता रामू झरने उम्र 23 साल नि. म.न. 181/1/7 नर्मदा नगर भवरकुआ इन्दौर का होना बताया। पुलिस को इसके पास से 750 रुपये वाली पांच टिकिट मिली जिसे वह 4500 रुपये मे तथा एक टिकिट 900 रुपये वाली 6000 रुपये मे बेचने के लिये हनुमान मंदिर पर ग्राहक को बुलाया था। मैच की उक्त सभी टिकिटों को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भवरकुआं के सुपुर्द किया गया है।
आरोपी रवि झरने ने पूछताछ पर बताया की वह दसवी कक्षा तक पढा है तथा वर्तमान मे इन्दौर मे खंडवा नाके के पास जूता चप्पलों की दुकान चलाता है। उसके पिता भी जूता चप्पलों की दुकान चलाते हैं तथा उसने बताया की उसने अपने दोस्तो के साथ लाईन मे लगकर मैच के टिकिट 750 रुपये व 900 रुपये मे खरीदे थे तथा वही टिकिट ब्लैक मे कमीशन के लिये बेचने के लिये खंडवा नाके के पास हनुमान इन्दौर के पास खडा था।

शहर मे होने वाले क्रिकेट मैच की टिकिट को चंद रुपयों के लालच मे बेचने के लिये स्टूडेंट व्दारा टिकटो को ब्लैक मे बेची जा रही है, जिस पर क्राईम ब्रांच द्वारा निरंतर नजर रख प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। आरोपी कहाँ से टिकिट लेकर आया व उसके साथ अन्य दलालों की संलिप्तता के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है ।


बड़ा गणपति से बिजासन मंदिर तक आयोजित चुनरी यात्रा के दौरान निम्नानुसार होगी यातायात व्यवस्था


इन्दौर-दिनांक 22 सितंबर 2017-इन्दौर शहर में दिनांक 24.09.2017 को बड़ा गणपति से बिजासन मंदिर तक आयोजित चुनरी यात्रा निकाली जावेगी। इस यात्रा के दौरान आम नागरिकों की सुविधा में ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था व  वैकल्पिक मार्ग निम्नानुसार रहेगी-
चुनरी यात्रा कार्यक्रम का समय निम्नानुसार संभावित रहेगा।

क्रमांक  स्थान का नाम                 समय
1      बड़ा गणपति                  प्रातः10:00 बजे
2      वायरलेस टी                   प्रातः10:30 बजे
3      कालानी नगर                  प्रातः11:30बजे
4      एरोडम थाने के सामने मंच पर आयोजन          दोप 13:00 बजे
5      एयरपोर्ट गेट के सामने          दोप 13:30 बजे
6      बिजासन माता मंदिर            दोप 14:00 बजे
7      चुनरी यात्रा का पिछला हिस्सा ऑल क्लीयर        दोप 16:00 बजे

चुनरी यात्रा में लगभग हजारों की संखया में महिला एवं पुरूष श्रृद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, यात्रा का मार्ग बड़ा गणपति से वायरलेस टी(रामचंद्र नगर चौराहा), कालानी नगर चौराहा, बीएसएफ के सामने होते हुए एयरपोर्ट से बिजासन माता मंदिर पहुंचेगी। चुनरी यात्रा के समय आम जनता को मुखय मार्ग पर आवागमन करने में परेशानी न हो और एयरपोर्ट से आने जाने वालों को सुविधा हेतु निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई हैं।
·         चुनरी यात्रा मार्ग - बड़ा गणपति से वायरलेस टी, कालानी नगर, बीएसएफ के सामने होते हुए एयरपोर्ट से बिजासन माता मंदिर तक

·         शहर से एयरपोर्ट जाने वालों के लिये - व्हीआईपी मार्ग से टाटा स्टील होते हुए लक्ष्मीबाई नगर मार्ग पर छोटा बांगड़दा, सुपर कॉरिडोर होते हुए सेन्टल स्कूल के सामने से एयरपोर्ट

·         एयरपोर्ट से शहर की ओर जाने वालों के लिये - बापू मुराई कालोनी के सामने पंचशील नगर होते हुएपल्हर नगर (60 रोड़) से पुलिस टे्रनिंग स्कूल के सामने होते हुए सामने टाटा स्टील, किला मैदान, मरीमाता की ओर

·         पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वालों के लिये - विजयनगर से बापट चौराहा, सुखलिया, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला, सुपर कॉरीडोर होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।

·         पश्चिम क्षेत्र के भंवरकुआं, राजेन्द्रनगर की ओर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले- महूनाका, रंजीत हनुमान, फूटी कोठी, चंदननगर, धार रोड़, नावदा पंथ से दाहिने टर्न करके बिजासन होते हुए एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
भारी वाहन प्रतिबंधित एवं डायवेर्शन -
1.     समय प्रातः 8:00 बजे से देपालपुर की ओर से आने वाले वाहन सुपर कॉरीडोर टर्निंग से वायरलेस टी, बड़ा गणपति की ओर नही आ सकेगें, ये वाहन सुपर कॉरीडोर से भंवरासला की ओर जा सकेगें।

2.     धार एवं महू, एबीरोड़ की ओर से आने वाले वाहन फूटी कोठी से चंदननगर चौराहा से धार की ओर एवं धार की ओर से आने वाले वाहन इसी मार्ग से महू, एबीरोड़ की ओर जा सकेगें, महूनाका एवं गंगवाल बस स्टेण्ड की ओर प्रवेद्गा निषेध रहेगा।

3.     उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन जो धार की तरफ जाते हैवह वाहन भंवरासला से एमआर 10 होते हुए बायपास से धार की ओर जा सकेगें, यह वाहन सुपर कॉरीडोर की ओर प्रतिबंधित रहेगे, लक्ष्मीबाई नगर, छोटा बांगड़दा रोड़ एवं मरीमाता से एयरपोर्ट तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।

4.     राजमोहल्ला, टोरी कार्नर और जिंसी, वायरलेस टी एवं एयरपोर्ट की ओर से बड़ा गणपति की ओर आने वाली यात्री बसें, भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।

सामान्य वाहन प्रतिबंधित एवं डायवर्शन -
1.     चुनरी यात्रा के समय चुनरी यात्रा के मार्ग पर बड़ा गणपति से बिजासन तक सामान्य वाहन आवद्गयकतानुसार प्रतिबंधित किये जायेगें।

2.     यात्रा मार्ग पर जब वाहन को प्रतिबंधित किया जायेगा तब वैकल्पिक मार्ग -

बी- टाटा स्टील से छोटा बांगड़दा रोड़ होते हुए सुपर कॉरीडोर,
सी- पंचशीलनगर से पल्हर नगर 60फीट रोड़ होते हुए पुलिस टे्रनिंग स्कूल के सामने
डी- पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वाले विजयनगर से सुखलिया, बापट चौराहा, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला होकर सुपर कॉरीडोर की ओर आ जा सकेगें।
इ- पश्चिम क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वाले महूनाका, फूटी कोठी, चंदननगर, जवाहर टेकरी नावदापंथ तिराहे से बिजासन होकर एयरपोर्ट की ओर आ जासकेगें।


नोट-  आम जनता एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिये समयानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के दौरान निम्नानुसारहोगी पार्किंग एव यातायात व्यवस्था


इन्दौर-दिनांक 22 सितंबर 2017-इन्दौर शहर में दिनांक 24 सितम्बर 2017 को भारत-आस्टे्रलिया के बीच होने वाला अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच उषाराजे क्रिकेट मैदान में खेला जाना प्रस्तावित है, जिसमें देश-विदेश के साथ-साथ स्थानीय दर्शक भी रहेगे। इस दौरान दर्शको के वाहनों हेतु पार्किग व्यवस्था एवं सामान्य नागरिको हेतु यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगीः-
पार्किग स्थल :-
1.     बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किग
2.     जीएसआईटीएस कैम्पस पार्किग
3.     विवेकानंद स्कूल पार्किग
4.     पंचम की फेस स्थित मैदान पार्किग
दर्शकों हेतु वाहन पार्किग व्यवस्था :-
1.     भण्डारी मिल, राजकुमार ब्रिज, रेल्वे स्टेशन की ओर से आने वाले दर्शक अपने वाहन बाल विनय मंदिर एवं एस.जी.आई.टी.एस. कॉलेज में पार्क कर सकेगे ।
2.     अटल द्वार, पलासिया, इण्डस्ट्री हाउस, ए.बी. रोड की ओर से जंजीरवाला चौराहे की ओर आने वाले दर्शक अपने वाहन पंचम की फेल स्थित पार्किग में पार्क कर सकेगे ।
सामान्य वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था :-
       आम जनता से अपील की जाती है कि वे इण्डस्ट्री हाउस से लेन्टर्न चौराहें की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग न करते हुये अन्यवैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें ।  इसी प्रकार से लेन्टर्न चौराहे की ओर से जंजीरवाला चौराहा की ओर जाने वाले एम.जी. रोड का उपयोग कर सकते है । जंजीरवाला चौराहे से लेन्टर्न चौराहे का उपयोग केवल पासधारक वाहन ही कर सकते है अन्य वाहन इस मार्ग पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे । उक्त व्यवस्था दिनांक 24.09.2017 को दोपहर 12 बजे से मैच समाप्ति तक प्रभावशील रहेगी ।

नोट-  आम जनता एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिये समयानुसार वैकल्पिक मार्गों व निर्धारित पार्किंग स्थल का उपयोग करें।




पुलिस थाना एरोड्रम के चोरी के प्रकरण का फरार आरोपी, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 22 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर के विभिन्न थानों के प्रकरणों में फरार आरोपियो व स्थायी/फरारी वारंटियो की धरपकड हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा थाना क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।
इस कड़ी में कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि थाना एरोड्रम जिला इंदौर के अप क्र 192/08 धारा 454,380 भादवि के प्रकरण में आरोपी राजेश पिता रमेश कुर्मी निवासी गली नम्बर 8 गोलू का मकानगोविंद नगर खारचा इंदौर, वर्ष 2008 से फरार चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा हरसंभव प्रयास किये गये लेकिन वह पुलिस गिरफ्त से बचता रहा । टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने परिजनों से मिलने अपने निवास आया हुआ है, जिस पर टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर फरार आरोपी राजेश को पकडा गया। आरोपी राजेश कुर्मी थाना एरोड्रम जिला इंदौर से वर्ष 2008 से चोरी के मामले मे कोर्ट से फरार चल रहा था। उपरोक्त आरोपी पर शहर के विभिन्न थानो पर चोरी, लूट व बलात्कार सहित कई अपराध पंजीबद्ध है।
      आरोपी राजेश से फरारी के संबध मे पूछताछ करने पर उसने बताया कि फरारी का अधिकतम समय उसने इंदौर के आसपास के अन्य जिलो में रह कर निकाला है तथा फिलहाल में वह अपनी मां से मिलने के लिये इंदौर आया था, जिसकी सूचना क्राईम ब्रांच को लगने पर, टीम ने उसे धरदबोचा। टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया है। आरोपी से अन्य मामलो मे पूछताछ की जा रही है।




दो थानों के धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार व इनामी आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 22 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर के विभिन्न थानों के प्रकरणों में फरार व ईनामी आरोपियो की धरपकड हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा थाना क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।
इस कड़ी में कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की टीम को पुलिस थाना भंवरकुआं एव थाना जूनी इन्दौर के प्लाट धोखाधड़ी के प्रकरण के फरार आरोपी के बारें में जानकारी प्राप्त हुई। जिसके संबंध में और जानकारी निकाली गयी तो पता चला कि डेवलपर्स राहुल तिवारी पिता सुरेंद्र तिवारी निवासी तुलसी नगर इंदौर ने सपना संगीता रोड पर कोरल इन्फ्राकाम नामक आफिस खोलकर अपने सहयोगी जितेंद्र तिवारी निवासी अहिल्या नगर, पकंज यादव, संदीप सोनी, शुभम शुक्ला एवं अर्पण अवस्थी की मदद से वर्ष 2015-16 मे सिमरोल थाना क्षेत्र मे आराध्य होम नामक कॉलोनी एवं थाना भंवरकुआं क्षेत्रांतर्गत कैलोद करताल में मां फार्म्स नामक कालोनी के नाम पर, कई प्लाटों की बिक्री ग्राहकों को की थी जबकि तत्समय जिस स्थान पर ग्राहकों को कालोनी डेवलप करना बताया जा रहा था उस जमीन की खरीददारी की प्रक्रिया भी इस संस्था द्वारा नही की गई थी ।
उपरोक्त दोनो कलोनियो मे विक्रय किये गये प्लॉटो के मालिकों द्वारा दी गई राशि कंपनी से वापस मांगे जाने पर राशि उपलब्ध ना कराने के कारण, उक्त लोगों द्वारा  पुलिस थाना भंवरकुआं एवं पुलिस थाना जूनी इंदौर मे वर्ष 2016 शिकायतें की गयी थी, जिनकी जांच के आधार पर पुलिस थाना भंवरकुआं मे अपराध क्र 188/16 धारा 420, 34 भादवि एवं थाना जूनी इंदौर मे अपराध क्र 161/16 धारा 420,406,34 भादवि के अपराध ''संस्था कोरल इंफ्राकाम'' के संचालको पर पंजीबद्ध कर, प्रकरणविवेचना मे लिया गया था, जिसमे आरोपी शुभम शुक्ला एवं अर्पण अवस्थी की गिरफ्तारी तत्समय की गई थी। शेष आरोपी राहुल तिवारी, जितेंद्र तिवारी, पंकज यादव, संदीप सोनी के गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास दोनो थानों की पुलिस टीम द्वारा किये गये थे, लेकिन आरोपीगण गिरफ्त में नहीं आ सके थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर द्वारा उपरोक्त फरार आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक आरोपियों पर अलग अलग थानों से क्रमशः अलग-अलग 2500 एवं 2000 रुपये के नगद इनाम की उद्‌घोषणा की गई थी।

दिनांक 22/9/17 को क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त दोनों प्रकरणों में फरार व इनामी आरोपी जितेंद्र पिता जगदीश तिवारी उम्र 34 साल निवासी अहिल्या नगर इंदौर, उसके विरूद्ध उपरोक्त दोंनों प्रकरण पंजीबद्ध होने के उपरांत वह राजस्थान भाग गया था एवं उसके माता पिता स्वंय का मकान बेचकर वैशाली नगर इंदौर मे किराये का मकान लेकर रह रहे हैं। जिसके संबंध में सूचना मिली कि आरोपी अपने माता पिता से मिलने इंदौर आया हुआ है जिस पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उसे वैशाली नगर इंदौर से घेराबंदीकर पकडा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा उपरोक्त प्रकरणों मे फरार अन्य आरोपियों के संबध मे भी पूछताछ की जा रही है। 
   

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 115 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 22 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
19 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 सितंबर 2017 को 03 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


इन्दौर- दिनांक 22 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 69 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 सितंबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 सितंबर 2017 का 02 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

संट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 सितंबर 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टप्पा तहसिल कार्यलय के पास और जायसवाल गोदाम के पीछें बेटमा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बुंदेलवाडी धार इन्दौर निवासी विजय पिता मदनलाल राठौर और रासमंडल इन्दौर निवासी श्यामालाल पिता मदनलाल पांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 330 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कलदिनांक 21 सितंबर 2017 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिलेक्स गार्डन के पीछे द्वारकापुरी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1056 द्वारकापुरी इन्दौर निवासी आकाश पिता अर्जुन यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 सितंबर 2017-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2017 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर इन्दौर उज्जैन रोड कुडाना चौराहा सांवेर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम सिमरोड इन्दौर निवासी कमल पिता संतोष चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त किया गया।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2017 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर अरूण प्रकाशन के सामने वाली गली खजुरी बाजार इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 2/4 आलापुरा जुनी इन्दौर निवासी रणजीत पिता राजेंद्र सिंहचौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।