Sunday, July 30, 2017

सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री एरिया से चोरी करनें वालें बदमाश चोरी के माल सहित पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में, आरोपियों से महिन्द्रा पिकअप कापर, जस्ता आदि सहित 2 लाख रूपयें का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2017-थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री एरिया इन्दौर पर चोरी की बढती वारदातें रोकने व अपराधियों को पकडनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश सोनी को इस दिशा में प्रभावी करवाही करनें के समुचित दिशा निर्देश दियें।
                उक्त निर्देश पर थाना प्रभारी बाणगंगा द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को दिनांक 27.07.2017 को मुखबिर से सूचना मिली कि उज्जैन की तरफ से तीन व्यक्ति महिन्द्रा पिकअप क्र. एम09/सीजी1322 में एल्युमिनियम केचोरी कियें हुए तार ले जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दीपमाला चौराहा के पीछे रस्सी मैदान पर प्रभावी चैंकिग करतें हुये महिन्द्रा पिकअप क्र. एम09/सीजी1322 को घेराबंदी कर पकडा गया। पिकअप में बैठे तीनों व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. कमल पिता चंदूलाल चौहान उम्र 28 साल निवासी पिन्दोनिया थाना सिनोरा तहसील जिला शाजापुर 2. अर्जुन पिता नारायण मकवाना उम्र 23 साल निवासी पिन्दोनिया थाना सिनोरा तहसील जिला शाजापुर एवं 3. चालक द्वारा अपना नाम सुरेश पिता परसराम कटारे उम्र 26 साल निवासी शांति नगर बाणगंगा इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा पिकअप की चेकिंग करने पर अन्दर एल्युमिनियम के तार रखे थे, जिनके बारे मे पुलिस टीम द्वारा पूछनें पर कभी कुछ कभी कुछ बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सखती से पुछताछ करने पर उक्त माल चोरी का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त माल जिसकी कीमत करीबन 40,000 रूपये मय पिकअप सहित जप्त किया जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपी के खिलाफ थाने के अपराध क्र. 569/17 धारा 457/380 ताहि, 98/2017 धारा 457/380 ताहि, 264/2017 धारा 379 ताहिमें अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से सांवेर रोड ओद्याेिगक क्षेत्र से केबल वायर. जस्ता, इलेक्ट्रीक वायर, ट्रांसफार्मर की क्वाईल, कापर वायर, कीमती करीबन 1,60,000 रूपये के जप्त किया गया है। कुल मश्रुका जिसकी कीमत 2 लाख रूपये के करीबन है ।      

                उक्त आरोपी कि गिरफ्तारी मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश सोनी , सउनि राजकुमार भदौरिया, सउनि आर.सी. यादव, प्र.आर. राघवेन्द्र भदौरिया, आर. राममिलन व आर. नागेन्द्र की महत्वपुर्ण व सराहनीय भुमिका रही। 

1.पंचकुईया से भगवान भूतेश्वर महादेव की भव्य बारात, 2.जय भवानी शंकर मंदिर जीर्णोव्दार समिति व्दारा 3.जीवन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर नार्थ गाडरा खेड़ी से निकलने वाले शवरथ यात्रा, 4.गुटकेश्ववर धाम व्ही.आय.पी.रोड़ किला मैदान से निकलने वाली गुटकेश्ववर महादेव की पालकी के लिये यातायात के विशेष प्रबन्ध एवं अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था




इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2017-दिनांक 31.07.2017 के सांय. 4 बजे से भूतेश्वर यात्रा निकाली जावेगी जिसका मार्ग पंचकुईया स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर से गणेशगंज, बड़ागणपति, मल्हारगंज, गोराकुण्ड खजूरीबजार, राजबाड़ा, यशवन्त रोड़, गुरूव्दारा चौराहा से जवाहर मार्ग नृसिंग बजार चौराहा, मालगंज चौराहा, राजमोहल्ला चौराहा से अंतिम चौराहा होते हुए मंदिर प्रांगण पर समाप्त होगी ।
                                उपरोक्त धार्मिक यात्रा का आयोजन सांयकाल समय तथा श्रावण मास का अंतिम सोमवार होने से सम्पूर्ण चल समारोह मार्ग का सामान्य यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा । भगवान भूतेश्वर की सवारी में भी भारी संख्या में धार्मिक लोगों साथ झॉकिया, आदि शामिल होगें । इस सम्पूर्ण क्षेत्र की सामान्य यातायात के साथ ही साथ उपरोक्त आयोजन के सुगम संचालन हेतु यातायात विभाग व्दारा सम्पूर्ण चल समारोह मार्ग पर अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था  एवं यातायात के विशेष प्रबन्ध किये गये है । जिसके अनुसार निम्नानुसार स्थानों से अस्थाई रूप से आवश्वयकतानुसार  मार्ग परिवर्तन किया जावेगा  :-
1-वायरलेस टी 2-रामचन्द्र नगर पुलिया ,3-अंतिम चौराहा 4-राजमोहल्ला, 5-गंगवाल बस स्टैण्ड,6-कण्डिलपुरा,7-जिन्सी चौराहा, तथा 8- टाटा स्टील 9-बड़वाली चौकी  10-गोबर्धन टेलर टी, 11-ईमलीबजार चौराहा,12-नगरनिगम चौराहा 13-मृगनयनी 14- संजयसेतु जवाहर ,15-पटेल प्रतिमा,16-नन्दलालपुरा यद्गावन्त चौराहा,17-मच्छीबजार 18-हरसिध्दी 19-दरगाह चौराहा, 20-बियाबानी चौराहा आदि प्वाईन्टों से मार्ग से अस्थाई मार्ग परिवर्तन किया जावेगा।
                                धार्मिक यात्रा से सम्बधित प्वाईन्टों पर अस्थाई रूप से परिवर्तित किये गये यातायात की सुगमता हेतु निकटतम वैकल्पिक सभी मार्गो पर यातायात के विशेष प्रबन्ध किये गये है । चूकि भगवान भूतेश्वर महादेव के नगर भ्रमण के दौरान प्रायवेट दो पहिया तथा चार पहिया वाहन तथा पद यात्रियों को यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले चौराहों से क्रॉसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर यातायात को सुगमता प्रदान करने के लगातार प्रयास किये जावेगें ।
1.दिनांक 31.07.2017 को  प्रातः 11  बजे से राजेद्गा शुक्ला,जयभवानी शंकर मंदिर  जीर्णोव्दार समिति व्दारा  के नेतृत्व  में जिला अस्पताल के सामने धार रोड़ से जलाभिषेक यात्रा निकाली जायेगी जो जिला अस्पताल से गंगवाल बस स्टैण्ड,केलामाता मंदिर,बियाबानी चौराहा,मालगंज चौराहा,भारत माता मंदिर कैलाद्गा मार्ग,अंतिम चौराहा होकर भूतेश्ववर मंदिर पर समाप्त होगी ।   उपरोक्त जलाभिषेक चल समारोह  की यातायात व्यवस्था हेतु निम्नानुसार डायवर्सन रहेगा :-
1.            जब यात्रा धार रोड़ से रवाना होगी तब धार रोड़ पर आने वाले से आने वाले बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तन नावदा पंत से बिजासन होकर सुपर कॉरिडोर रहेगा ।
2.            जब यात्रा गंगवाल बस स्टैण्ड होकर केलामाता मंदिर होते हुए बियाबानी चौराहे पर पहुॅचेगी ।  गंगवाल बस स्टैण्ड  से बियाबानी चौराहे तरफ जाने वाले वाहन का मार्ग परिवर्तन गंगवाल बस स्टैण्ड से राजमोहल्ला ,अंतिम चौराहा,बड़ागणपति की ओर से परिवर्तित किया जाकर गन्तव्य तक जाने की व्यवस्था की जायेगी ।
3.            जब यात्रा बियाबानी चौराहे से मालगंज चौराहा होकर जवाहर मार्ग पर पहुॅचेगी उस समय के लिये यातायात का मार्ग परिवर्तन राजमोहल्ला से गंगवालबस स्टैण्ड तथा अंतिम चौराहा गणपति की ओर किया जायेगा । इसके साथ ही साथ नृसिंग बजार और यद्गावन्त चौराहे से आने वाला यातायात को मच्छीबजार की ओर परिवर्तित किया जावेगा ।
4.            जब यात्रा भारतमाता मंदिर एवं कैलाद्गा मार्ग पर रहेगी उस दौरान अंतिम चौराहा से बड़ागणपति तरफ एवं टोरी कार्नर से बड़ागणपति तक यातायात परिवर्तित किया जावेगा ।
नोट :-उपरोक्त यात्रा से सम्बधित मार्गो पर समय-समय पर सिटीवेन,टाटा मेजिक,आटोरिक्द्गाा सिटीबस का आवश्वयकतानुसार मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।
                2.यात्रा के सामान्तर सामान्य यातायात जिसमें दो पहिया वाहन/चारपहिया प्रायवेट वाहन एवं छोटे आकर वाले वाहन होगें वे लगातार संचालित रहेगे तथा  ।
                                उपरोक्त चलसमारोह के साथ ही साथ जीवन मुक्तेश्ववर महादेव मंदिर नार्थ गाडरा खेड़ी से निकलने वाले द्गिावरथ यात्रा जो गाडराखेड़ी से कुम्हारखाड़ी,वृन्दावन कॉलोनी,बाणगंगा मेनरोड़,मरीमाता चौराहा,ब्रम्हबाग कॉलोनी होते हुए नार्थ गाडराखेड़ी मंदिर पर समाप्त होगी ।

                                उपरोक्त चल समारोह के लिये यातायात विभाग व्दारा विद्गोष यातायात प्रबन्ध करते हुए भौरासला से/पोलोग्राउण्ड/भण्डारीमिल तिराहा तथा टाटा स्टीलएवं ईमलीबजार चौराहे से बड़े वाहनों/लोड़िग वाहन को चलसमारोह चलने तक अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था की गयी है ।  

हाईवे के ढाबों पर रुकने वाली बस यात्रियों के बैग से बेस कीमती आभूषण व नकदी रुपयों को चुराने वाले गिरोह का शातिरबदमाश ''मौला'' क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में। मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों इंदौर, भोपाल, शिवपुरी, खरगोन, उज्जैन सहित भारत के अन्य राज्यों गुजरात, राजस्थान, व आन्ध्रप्रदेश में भी करते थे चोरी की बडी वारदातें । हवाला एवं सराफा व्यापारी रहते थे निशाने पर।


इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर व शहर के आसपास हाईवे पर रुकने वाली बस यात्रियों के बैग से लगातार हो रही चोरी की वारदातों को रोकने व अपराधियों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी को के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिहं द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को ऐसे अपराधियों की धरपकड के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें। उक्त निर्देश पर क्राइम ब्रांच व पुलिस थाना सिमरोल द्वारा पुलिस टीम का गठन किया।
                थाना सिमरोल क्षेत्र के अन्तर्गत दिनांक 05.05.1708.05.17 को बस स्टेण्ड पर रुकी बस मे से यात्रियों के बैग से नगदी रुपयों व आभूषण चोरी हो जाने की दोघटनाऍ लगातार सामने आई। फरियादी सुयोग पिता नवल कुमार बकलीवाल निवासी 204 बालचंद्र मेन्शन दिलिपसिंह कॉलोनी वजिराबाद जिला नादेड महाराष्ट्र जो अपने पास लगभग साढे चार लाख रूपये एवं अन्य निजी उपयोगी सामान लेकर दिनांक 04.05.2017 को नादेड से इन्दौर के लिये शर्मा ट्रेवल्स की बस क्रं. एमपी 30. 0530 से रवाना हुए। लेकिन रास्ते में यादव ढाबा चोरल थाना सिमरोल मे उक्त नगदी व सामान चोरी हो गया। एवं एक अन्य फरियादी नरेन्द्र पिता प्रकाश राव इन्गोल जाति पाटिल निवासी शिक्षक कॉलोनी गढगडेश्वर चौक जिला अमरावती महाराष्ट्र जो कि अमरावती महाराष्ट्र से अपने सेठ महावीर बंसल का पार्सल जिसमे लगभग 20 लाख रूपये नगदी लेकर हंस ट्रेवल्स की बस क्रं. युपी.75 एम 3552 से दिनांक 07.05.2017 को इन्दौर के लिये निकले थे। लेकिन रास्ते में सैनी ढाबा चोरल के सामने से अज्ञात बदमाशो द्वारा पार्सल चोरी कर लिया गया। पुलिस थाना सिमरोल द्वारा दोनो फरियादीगणों की सुचना पर अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ पृथक-पृथक अपराध क्रं. 162/17  व 164/17  धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । उक्त घटना के अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु फरियादीयों से सम्पर्ककर पुलिस टीम ने घटना स्थल व उसके आसपास के सभी स्थानों का निरीक्षण किया गया। तथा सम्पर्क सूत्र स्थापित कर घटना के संबंध में बातचीत करने पर ज्ञात हुआ कि इस प्रकार की घटनाएं अधिकांशतः धार जिले के मनावर थाने के अन्तर्गत खैरवा, लुनेरा, रालाण्डल के लोग करते है। घटना दिनांक को अज्ञात आरोपियों द्वारा की गई घटना के वीडियों फुटेज में कैद हो गई थी। जिन्हें मुखबिरों को दिखाया, तो जानकारी मिली कि वारदात करते वीडीयों फुटेज मे कैद व्यक्ति बाबू, आलम, मौला, अशरफ व मासूम है। जिसके बाद उक्त संदेहियों की गतिविधियों पर सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से लगातार नजर रखी गई, ग्राम खैरवा में पुलिस टीम द्वारा धार पुलिस की मदद से दबिश दी गई जिसमें बडी सूझबूझ से घटना के संदेही मौला खान को पकडा गया।
                                पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपी ने अपना नाम मोला पिता रोशनखान ग्राम लुनेरा बुजुर्ग तहसील मनावर जिला धार म.प्र. का होना बताया। आरोपी उक्त स्थान पर परिवार सहित रहता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी मौला से सिमरोल में हुई घटना के संबंध में सखती से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया व बताया कि घटना मेंबाबू, आलम, मौला, अशरफ व मासूम भी शामिल थे।
                                 पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में आरोपी से मालूम हुआ कि आरोपीगण मूल रुप से मुल्तान के है। जिनके पूर्वज यहा आकर बस गये थे, तथा इनकी आजीविका का साधन व मुखय कार्य चोरी व लूट जैसी बडी घटनाऍ करना है। जिनकी कई पीडीयॉ लगातार आपराधिक गतिविधियों में ही लिप्त रही है। यह वारदातों को अंजाम देने के लिये मुखय रुप से हाईवें के बस स्टाप व ढाबों को चुनते है, और बस यात्रियों के बैग नगदी रुपये व कीमती आभूषणों चुरा लेते थे। घटना के दौरान आरोपीगण बिना नम्बर वाले चार पहिया वाहन का प्रयोग करते व जिनके पास बैग चुराने के लिये कपडें की बडी थैली हुआ करती है। चूंकि आरोपीगण भलीभाॅित जानते है, कि आभूषणों व नगदी रुपयों का बैग छोटा होगा इसलिये चोरी का बैग उस कपडे की थैली में भर लेते है, तथा आरोपीगणों के पास बैग को काटने के लिये कटर जैसे औजार भी होते है। आरोपियों द्वारा हवाला एवं सराफा व्यापारीयो को टारगेट किया जाता था।
               
                 कई बार आरोपीगण चोरी करने के पहले ही मौके पर ही बैग को नीचे से कटर की मदद से काटकर उसने अंदर रखे सामान कोचेक कर घटना कारित कर देते तथा चोरी का माल आपस में बाट लेते व आभुषणों को बेच देते थे। पुलिस टीम द्वारा घटनाओं में प्रयुक्त उपकरणो को जैसे कटर, कैची, थैला, एवं बिना नम्बर वाले चार पहिया वाहन स्विफ्ट्‌ कार (सफेद रंग की) व लगभग 20 लाख रूपये नगद जप्त किया गया है। आरोपीगण घटना में उपयोग करने वाले वाहन की, नम्बर प्लेट समय-समय पर बदलते रहते थे, जिससे वाहन की पहचान उजागर ना हो सके।

                                                आरोपियों द्वारा चोरी की वारदातें मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों इंदौर भोपाल, शिवपुरी, खरगौन, उज्जैन, सहित भारत के अन्य राज्यों  गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र व आन्ध्रप्रदेश में भी की जाती है। दबिश को दौरान आरोपी से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपीगणों के पास कई आलीशान बंगले, वाहन व करोडों की जमीन है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी मोला को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर पूछताछ की जावेगी, जिससे चोरी के कई बडे मामलों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस टीम द्वारा सिमरोल घटना में शामिल अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 45 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 17 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जुलाई 2017 को 03 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित 01आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2017- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2017 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुरई मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 26/2 मुरई मोहल्ला इन्दौर निवासी नंदकिशोर पिता प्यारेंलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।




इन्दौर- दिनांक 30 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 28 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-


01 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जुलाई 2017 का01 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीनाथ कालोनी, काकडपुरा किशनगंज इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, श्रीनाथ कालोनी मंहुगांव इन्दौर निवासी रजत पिता हरिप्रसाद झझोंट और काकडपुरा महुगांव इन्दौर निवासी सोनु पिता देवा वर्मा और 122 सांतेर रोड किशनगंज इन्दौर निवासी कैलाश पिता राप्रसाद कौशल और अंकुश पिता कैलाश जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4150 रूपयें कीमत की 83 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई2017 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम न्यु गुराडिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम न्यु गुराडिया इन्दौर निवासी विशाल पिता गोलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5000 रूपयें नगदी, एक देशी कट्‌टा व एक जिंदा कारतुस जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिफाटक तिराहा, पीठ रोड मुल्ला की टाल के सामनें और हाट मैदान प्याऊ के पास मंहु इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 3290 लालजी की बस्ती मंहु इन्दौर निवासी निर्मल पिता कुजीलाल वर्मा और किरवानी मोहल्ला पानी की टंकी के पास मंहु इन्दौर निवासी मों. साजिद पिता मों. सादिक और झोपड पट्‌टी स्कुल के पास राऊ निवासी बबलु पिता दादुसिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।


                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।