Wednesday, May 14, 2014

लोकसभा चुनाव वर्ष 2014 मतगणना स्थल की यातायात व्यवस्था



इन्दौर -दिनांक 14 मई 2014- लोकसभा चुनाव वर्ष 2014 की मतगणना दिनांक 16.5.14 दिन शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम में प्रातः 8:00 बजे से होना है । मतगणना में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों, प्रत्याशियों/मतगणना एजेन्ट, मीडियाकर्मी एवं आमजनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये, नेहरू स्टेडियम व आस-पास के मार्ग पर यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा प्रतिबंधित क्षेत्र, यातायात पार्किग व्यवस्था,  एवं डायवर्द्गान हेतु विद्गोष व्यवस्था की गई हैः-
पार्किग व्यवस्था 
1. मतगणना में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी :-
मतगणना में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी अपने वाहन शिवाजी वाटिका चौराहे से स्टेट बैक टी होकर नेहरू स्टेडियम गेट नम्बर 1 से नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड पर अन्दर पार्क कर अपने कार्यस्थल पर जा सकेगे । 
2. व्हीआईपी पार्किग :-
मतगणना से संबंधित वरिष्ठ अधिकारी एवं आब्जर्वर व्हीआईपी गेट से स्टेडियम से प्रवेश करेगे और इस गेट से प्रवेश करने के लिये शिवाजी वाटिका, मेडिकल होस्टल टी, जीमखाना गेट होते हुये व्हीआईपी गेट से स्टेण्डियम में प्रवेश कर सकेगे इसके अतिरिक्त यातायात पार्क से रेसीडेन्सी होते हुएभी व्हीआईपी गेट में प्रवेश किया जा सकेगा ।
3. प्रत्याशी/मतगणना एजेन्ट :-
सभी मतगणना एजेन्ट एवं प्रत्याशियों के लिये जीमखाना ग्राउण्ड पर पार्किग रखी गई है इस स्थान पर पहुंचने के लिए मार्ग शिवाजी वाटिका से मेडिकल होस्टल टी होते हुए रहेगा। इसके अतिरिक्त पीएससी आफिस से यातायात पार्क होते हुए मेडिकल हॉस्टल टी से भी जीमखाना ग्राउण्ड पर पहुॅचा जा सकता है । 
4. समस्त मीडियाकर्मी :-
शिवाजी वाटिका चौराहे से ए.बी रोड होकर स्टेट बैक तिराहा से स्टेट बैक परिसर के अन्दर अपने वाहन पार्क कर नेहरू स्टेडियम गेट न. 2 से प्रवेश कर सकेगे ।

डायवर्शन व्यवस्था 
        मतगणना के दौरान दिनांक 16.5.14 को नेहरू स्टेडियम के आसपास काफी भीडभाड की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उपनगरीय बसे/बडे वाहन श्रीमाया चौराहा, गीताभवन चौराहा, नवरतन बाग, होमगार्ड कार्यालय, कृषि कॉलेज, पिपल्याहाना चौराहा होकर अपने गंतत्व की ओर जा सकेगी व बाहरी स्थानों से आने वाली सभी प्रकार की बसें पिपल्याहाना चौराहा की ओर से आकर कृषि कॉलेज चौराहा, व्हाईट चर्च चौराहा, मधुमिलन चौराहा होकर सरवटे बस स्टैण्ड आ सकेगी । 
जीपीओ चौराहा एवं व्हाईट चर्च चौराहा के मध्य मुखय मार्ग पर भीडभाड को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यकतानुसार चार पहिया/दो पहिया वाहनों का डायवर्शन किया जावेगा ।  नवलखा से व्हाईट चर्च जाने वाले वाहन इंदिरा प्रतिमा से फारेस्ट टी, अग्रसेन चौराहा, छावनी चौराहा, मधुमिलन चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगे । इसी प्रकार व्हाईट चर्च चौराहा से नौलखा चौराहा की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन मेडिकल होस्टल टी, आजाद नगर चौराहा होकर नौलखा की ओर से अपने गंतव्य की ओर जा सकेगे ।  
प्रतिबंधित क्षेत्र 
- जीपीओ चौराहे से नेहरू स्टेण्डियम तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 
- स्टेट बैक ऑफ इण्डिया गेट पर लगे ड्राप गेट से रेसीडेन्सी तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 
- रेसीडेन्सी गेट पर लगे ड्राप गेट से जीपीओ तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 
प्रतिबंधित सामग्री 
नेहरू स्टेण्डियम के अन्दर तरल पदार्थ, ज्वलनशील पदार्थ, शार्प आब्जेक्ट एवं मोबाईल का  प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 

01 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 मई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जोअपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 36 गिरफ्तारी तथा 172 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 14 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मई 2014 को 04 स्थायी, 36 गिरफ्तारी तथा 172 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 मई 2014- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 13 मई 2014 को  22.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर गुरूद्वारे के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें ओमप्रकाश, महेश, संजय, सुरेश, गणेश, जयप्रकाश तथा तोताराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 28000 रूपयें नगदीतथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 मई 2014 को 22.30 बजे, मैकेनिक नगर न्यू इंडिया दुकान के सामने से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राकेश, संजय, राजू, हेमंत तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1120 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
              पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 13 मई 2014 को 21.00 बजे, कच्ची मसानिया के पास गाड़ी अड्‌डा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनोज, विजय तथा रमेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1060 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 13 मई 2014 को 15.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हनुमान मंदिर के पास जीतनगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यहीं के रहने वाले तुकाराम पिता ताराचंद (44) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13 मई 2014 को 14.00 बजे, बीमा अस्पताल के गेट के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नंदा नगर निवासीउमाशंकर पिता दशरथ खत्री (51) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1125 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 मई 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 13 मई 2014 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिली यहीं की रहने वाली रश्मि पति शंकर (30) तथा नीलू पति शंभू (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2300 रूपयें कीमत की 57 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 13 मई 2014 को 21.00 बजे, ब्रह्‌मचारी कम्पाउण्ड नसिया रोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें लुनियापुरा निवासी राहुल पिता प्रकाश सोनकर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 मई 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 13 मई 2014 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे पटरी के पास लुनियापुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, लुनियापुरा निवासी सुनिल पिता मोतीराम लुनिया (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा 315 बोर का मय 01 जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 मई 2014 को 19.00 बजे, रामकृष्णबाग चौराहा अंग्रेजी वाईनशाप के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, वैभव लक्ष्मी नगर खजराना निवासी कुनाल पिता होसलाप्रसाद पाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 13 मई 2014 को 14.00 बजे, टी चोईथराम पुलिया के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, पूरनदास का बगीचा गुलजार कालोनी निवासी शेरू पिता मुन्ना खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करकार्यवाही की जा रही है।