Tuesday, July 20, 2021

नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों के चालकों को दी उन्हें विधिवत पार्किंग की समझाइश तथा पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही


इंदौर - दिनांक 20 जुलाई 2021- शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर व व्यवस्थित बनाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। जिसके तहत उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अजीत सिंह चौहान व उनकी टीम द्वारा शहर के मध्य क्षेत्र के व्यस्ततम बाजारों व स्थानों की ट्रेफिक से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित कर यातायात को व्यवस्थित व बेहतर करने के उद्देश्य से क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा हैं। 


इसी अनुक्रम में आज दिनांक 20.07.2021 को डीएसपी यातायात की टीम ने  लोधी मोहल्ला क्षेत्र में बीच रोड/नो पार्किंग पर स्थाई रूप से पार्किंग किए जाने वाले वाहन के मालिकों व चालकों को उनकी गाड़ियों को व्यवस्थित पार्किंग स्थल पर रखने की समझाइश दी गई तथा इन निर्देशों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के विरुद्ध वैधनिक कार्यवाही की गई। सभी को सुव्यवस्थित यातायात हेतु नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई।

वाहनों को बेतरतीब रूप से पार्किंग कर यातायात को अवरुद्ध करने वाले व यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी

प्रमुख चौराहो पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा किया जाएगा, लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक

 

शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर व सुगम बनाने हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा किये जा रहे है लगातार प्रयास

 


इंदौर - दिनांक 20 जुलाई 2021- इंदौर शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर व सुगम एंव सरल बनाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल पाटीदार द्वारा शहर के 6 प्रमुख चौराहों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए महिला पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त किया गया हैं। जिनके द्वारा अनाउंसमेट के माध्यम से वाहन चालकांे को यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया जायेगा।

 

          इंदौर शहर में संचालित ऑटो रिक्शा, सीटी वेन, मैजिक वाहन जिनके द्वारा 20 से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लघंन किया हैं ऐसे 03 ऑटो रिक्शा, 08 सीटी वैन तथा 10 मैजिक वाहन चालकों के लायसेंस एंव रजिस्ट्रेशन निरस्त किये जाने हेतु सूची क्षैत्रिय परिवहन अधिकारी जिला इंदौर को भेजी गई हैं।

                                ऐसे ऑटो रिक्शा, मैजिक, सीटी वैन चालक जो बिना वर्दी व नेम प्लेट के वाहन चला रहे है, के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसमे 189 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। इंदौर पुलिस का यह अभियान आगे भी निरन्तर जारी रहेगा। अतः वाहन चालकों से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें व असुविधा से बचे।                               

इंदौर यातायात पुलिस व्दारा जनहित में जारी

पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में से गहने चुराने वाला शातिर बदमाश, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा गिरफ्तार।

 


आरोपी से चोरी किये गये सोने के 1 लाख रूपयें कीमत के गहने बरामद।

 

इन्दौर दिनांक 20 जुलाई 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे चोरी/नकबजनी, शादी समारोह में चोरी की वारदातों आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इनमें संलिप्त अपराधियो की पतारसी कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा एक मांगलिक समारोह से गहने चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को चोरी किये मश्रुका सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

                पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 19.07.21 को फरियादी रोहित पिता राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव निवासी 09 कंचन बाग इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि मेरे निवास स्थान 9 कंचन बाग पर मेरी पुत्री अनुकृति का मुंडन का कार्यक्रम था, जिसमें मेरे माता पिता लखनरू से मुंडन संस्कार मैं शामिल होने के लिये आये थे। कोई अज्ञात बदमाश मेरी माताजी के गहने सोने के कीमती करीब एक लाख रूपये के कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तुकोगंज इन्दौर पर अप . क्र . 352/21 धारा 380 भादवि का प्रकरण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपी व चोरी गये मश्रुका की पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार थाना प्रभारी तुकोगंज द्वारा टीम गठित कर, उन्हें आरोपी की पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त की गयी जानकारी आदि के आधार पर प्रकरण के आरोपी धनराज कीर पिता भीमा जी उम्र 26 साल निवासी जिला उदयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया, जिससे चोरी गया मश्रुका कीमती एक लाख रूपये का जप्त कर, आरोपी को जेल भेजा गया है ।

                आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का शातिर बदमाश है, जिसके विरूद्ध पूर्व में भी अपहरण, दुष्कर्म व पास्को एक्ट का एक अपराध थाना तुकोगंज पर पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।

 

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम कें उनि जयदीप राठौर, प्रआर. 1969 शिवकुमार दीक्षित तथा  आर. 3146 बृजेश लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

· ग्राम कालाकुंड के पटेल सेवाराम कोहली के जघन्य हत्याकांड का 24 घंटे मे पुलिस थाना सिमरोल ने किया खुलासा।

 

·        चोरल नदी के स्टॉपडेम पर मछली पकड़ने के एकाधिकार को खत्म करने के लिये सगे भाई ने ही अपने साथी के साथ मिलकर दिया अपने भाई की हत्या को अंजाम।

 

·         आरोपी भाई व उसका साथी गिरफ्तार, जिनसे घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित कुल्हाड़ी भी जप्त।

इंदौर - दिनांक 20 जुलाई 2021 -  पुलिस थाना सिमरोल क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 17.07.2021 को कालाकुंड रेलवे स्टेशन के पीछे चोरल नदी पर बने स्टॉपडेम में गांव के पटेल सेवाराम कोहली की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल पुलिस थाना सिमरोल की टीम  घटनास्थल पर पहुंची तथा एफएसएल टीम प्रभारी श्री मंडलोई जी के साथ पहुँचकर शव का निरीक्षण किया गया । मृतक सेवाराम शरीर पर कई जगह गम्भीर चोटें थी जो कि किसी  धारदार हथियार से आना प्रतीत हो रही थी।

                घटना की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा घटना की पतारसी कर, घटना का पर्दाफाश करनें के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेशचन्द्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनित गेहलोद के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक श्री अजय बाजपेई द्वारा थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।

                मामले में अपराध क्रमांक 264/21 धारा 302,201 भादवि का पंजिबद्ध कर गंभीरता से विवेचना की गई। विवेचना में मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर घटना का कारण स्टॉपडेम पर सेवाराम कोहली के मछली पकड़ने के एकाधिकार को ख़त्म  करना तथा पूर्व की रंजिश को लेकर नृशंस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देना पाया गया । मृतक सेवाराम की पीएम रिपोर्ट में मृतक के जबड़े , सिर व शरीर में आई चोटों के कारण मृत्यु होना लेख किया गया । मामले में पिछला के दौरान पता चला कि दिनांक 16/7/21 को घटनास्थल स्टॉपडेम पर मृतक के भाई रमेश कोहली एवं गाँव के छितर सिंह भी मछली पकड़ने गए थे,  जिनसे संदेह के आधार पर बारीकी से पूछताछ की गई। पूछताछ मैं संदेही रमेश कोहली एवं छीतर सिंह के द्वारा कुल्हाड़ी से सेवाराम की हत्या करना स्वीकार किया गया । हत्या का कारण सेवाराम द्वारा स्टॉपडेम पर आरोपियों को मछली पकड़ने से रोकने पर हुआ विवाद बताया गया है ।

                प्रकरण में आरोपी छितर पिता नानूराम कोहली जाति भील उम्र 40 वर्ष निवासी कालाकुंड बरखेड़ा और रमेश पिता रघुनाथ कोहली जाति भील उम्र 58 वर्ष निवासी बरखेड़ा कालाकुंड को गिरफ्तार किया गया तथा वक्त घटना उपयोग की गई कुल्हाड़ी तथा पहने हुए कपड़े भी  जप्त किए गए ।

                प्रकरण में गांव के पटेल मृतक सेवाराम कोहली ने  चोरल नदी स्टॉप डेम पर मछली पकड़ने का एकाधिकार दबंगई से जमा रखा था, जिसे खत्म करने के लिए उसके सगे भाई रमेश पिता रघुनाथ कोहली द्वारा अपने साथी छितर पिता नानूराम कोहली के साथ मिलकर सेवाराम कोहली की हत्या करना पाया गया है ।

                थाना सिमरोल क्षैत्रान्तर्गत हुई इस नृशंस हत्या के खुलासा एवं आरोपीयो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे, उप निरीक्षक आशीष शर्मा, प्रधान आरक्षक 1054 हिमांशु चौहान, आरक्षक 3753 रितेश परमार, आरक्षक 3485 कमल रावत का सराहनीय योगदान रहा है। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा नगद इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2021 के सुबह से आज दिनांक 20 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 104 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

26 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।




02 गैर जमानती 20 गिरफ्तारी एवं 45जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जुलाई 2021 को 02 गैर जमानती ,20 गिरफ्तारी एवं 45जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2021 को 22.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बक्षी बाग के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिले, घनश्याम नारायण, केशव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 280 नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2021 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नदीं ग्राम के पास से इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिले, यश, विकाशसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  विनोबा नगर केे पास से इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बडीग्वालटोली के पास निवासी दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1260 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2021 कों 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लसुडिया के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 1/2  नैनेसिटी निवासी सोनू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुप्ये कीमत की 5 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2021 कों 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, चमार मोहल्ला निवासी बाग कालोनी निवासी बालक राम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपेयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2021 कों 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  भण्डारी बिज्र के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 133 नरसिंह की चाल पाटनीपुरा निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2021 कों 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खण्डवा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, फारुक  खान , रिकू, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2021 कों 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला निवासी कविता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2021 कों 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानपुर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, पवनसिंह, अभिषेक, सत्येन्द्रसिंह  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से मो सा कार एमपी 09 सीजी 2288 एवं 174300 रूपयें कीमत की 414 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संटैªल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2020 कांें 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ तोडा के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, नार्थ तोडा निवासी विजय की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना तुकोंगजं द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2020 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल के पास से इंदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, कमलेश, प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरे जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोंगज द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रिज के पास से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, विजय , रामचरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2021 कों 20.45 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  लसुडिया के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, आकाश ,राजाको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2021 कों 11.55 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  हुकुमचन्द परदेशीपुरा के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, रिंकू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।