Friday, February 12, 2021

तुकोगंज पुलिस की सजगता व तत्परता से आंध्रप्रदेश की गुम महिला को उसके परिजनो के किया सुपुर्द

 

गुमशुदा महिला हिंदी भाषा नहीं जानती थी, फिर भी टीम द्वारा संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही कर उसे पहुंचाया उसके घर।

 

इन्दौर -दिनांक 12 फरवरी 2021- शहर में गुम  बालक/बालिकाओं तथा महिलाओ की दस्तयाबी हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय,इन्दौर झोन,इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया था। जिस पर थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा द्वारा अपनी टीम को इस दिशा में कार्यवाही हेतु लगाया गया था। 

 

              इसी अनुक्रम मे थाना तुकोगंज टीम द्वारा गुम बालिकाओं तथा महिलाओ की गुमशुदगी की दस्तयाबी हेतु थाना क्षेत्र मे तथा इन्दौर शहर के अन्य थाना क्षेत्रो मे काफी गंभीरता तथा तत्परता से कार्य किया जा रहा है । इसी दौरान थाना तुकोगंज टीम को रोड के किनारे भीक्षावृत्ति करते वाली महिलाओं के साथ एक महिला मिली उससे बातचीत की गयी, जो कि हिन्दी भाषा ना बोलते हुए दक्षिण भारतीय भाषा बोलते नजर आई , जिससे सुरक्षार्थ पुलिस महिला थाना इन्दौर मे रखा गया है । उक्त महिला के द्वारा बोली जा रही भाषा का हिन्दी रुपांतरण करने हेतु द्विभाषी व्यक्ति की व्यवस्था कर उक्त महिला से पूछताछ की गयी, जिसने पूछताछ के दौरान जिसने अपना नाम धनलक्ष्मी पिता गंज कुंदा रामना तथा पति का नाम कुंदन बताया जो मूलतः आंध्रप्रदेश राज्य की होना बताया । उसके पति के द्वारा दूसरी महिला रख लिये जाने के कारण विगत 2—3 दिन पूर्व घर से चली गयी थी , जिसके छोटे भाई से फोन पर संपर्क करते उसने थाना वेयरवर्ली में गुमशुदगी होना बताया । संबंधित थाने से भी संपर्क किया जाकर उक्त महिला के संबंध मे जानकारी प्राप्त की गयी । उक्त महिला मानसिक रुप से विक्षिप्त है।  पुलिस थाना तुकोगंज की टीम द्वारा तस्दीक कर, उक्त महिला को उसके परिजन व उसके छोटे भाई व उसके पति को सुपुर्द किया गया।

 

     उक्त सराहनीय व उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा  व उनकी टीम के आर 1221 किशोर सांवलिया, आर 1500 लोकेश गाथे, आर 3414 रामकृष्ण पटेल ,आर 2362 शैलेन्द्र चौहान व महिला आरक्षक 1048 रीना मालवीय एवं महिला थाने से आरक्षक यशोदा और रितु की अहम भूमिका रही ।

o राजमार्ग पर लूट की वारदात करने वाले आरोपीयो को थाना किशनगंज पुलिस द्वारा पकडा गया ।


o   लूट की वारदात मे लुटी गई मोटर सायकय, मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त चाकु व मश्रुका जप्त किया गया ।

o   लूट व चोरी के 11 दो पहिया वाहन बरामद किये गये ।

o   चोरी के वाहन खरीदने वाले दो व्यक्ति भी पुलिस के हत्थे चढे ।

 

इन्दौर दिनांक 12 फरवरी 2020 - पुलिस थाना किशनगंज क्षेत्र से गुजरने वाले राजमार्गों पर लूट की वारदात घटित करने वाले अपराधियों की धरपकड करतें हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द जैन के मार्गदर्शन में एसडीओपी महू श्री विनोद कुमार शर्मा के नेतृत्व मे प्रभावी कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना किशनगंज द्वारा इस तरह की वारदात करने वाले बदमाशो की पतारसी कर थाना किशनगंज पर पंजीबद्ध लूट के अपराध क्रमाकं 42/21 धारा 392 भादवि के अज्ञात आरोपी को पकडने मे सफलता प्राप्त की है ।

                उक्त निर्देशों के तारतम्य में राजमार्गों पर लूट की घटनाओ को रोकने हेतु थाना किशनगंज के पुलिस टीम के द्वारा सतत् पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को दो युवक मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक एमपी 09 वीक्यु 2588 की नम्बर प्लेट में काले रंग की टेप चिपका कर लूट की नियत से संदिग्ध अवस्था में मोटर सायकल सवारो को रोकने की कोशिश करते गंभीर नदी पुलिया राउ पीथमपुर मेन रोड पर ग्राम भैसलाय के पास दिखाई पडे।

                                संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा उन्हे रोकनें का प्रयास किया तो उनके द्वारा दोनो आरक्षको के साथ झूमा झटकी कर चकमा देकर नावदा पंथ रोड पर भागने लग।े जिससे दोनो आरक्षक दोनो आरोपियो के सहित रोड किनारे स्थित गहरे गढ्ढा व झाडियो में गिरे परन्तु फिर भी उक्त आरक्षको के द्वारा अपनी सूझबूझ व साहस का परिचय देते हुए उक्त दोनो आरोपियो को धर दबोचा। परन्तु आरोपीगण अपने आप को पुलिस वाला बताने लगे और एक ऐसा मोबाईल हैण्ड सेट आरोपी कपिल ने अपने पास से निकाला जो हुबहु वायरलेस मेन पेक सेट जैसा दिखाई दे रहा था। आरक्षको ने बडी मुश्किल से इलाके में तैनात अन्य पुलिस टीमों को मौके पर बुलाकर आरोपीगण को पुलिस हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की । नाम पता पुछते दोनो आरोपीगण ने अपना नाम रवि पिता किशोर यादव उम्र 22 साल नि.नावदा पंथ चन्दन नगर जिला इन्दौर तथा कपिल पिता गंगाराम सोलंकी उम्र 20 साल नि.श्रीराम तलावली थाना चन्दननगर जिला इन्दौर का होना बताया। जिनसे पुछताछ करनें पर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिये राजमार्ग पर घूमना बताया। आरोपियो के कब्जे से थाना किशंगज के अपराध क्रमाकं 42/21 धारा 392 बादवि में लूटी गई मोटर सायकल स्टार सीटी प्लस क्र.एमपी-09 क्युएन-9210 व मोबाईल सेमसंग कंपनी एम-11 माडल व घटना में प्रयुक्त चाकू तथा मोटरसायकल क्र. एमपी-09 वीक्यु-2588 जप्त की गई है।

                उक्त आरोपियो से थाना किशनगंज के अन्य अपराधो में पुछताछ की गई जिसमें आरोपियो के द्वारा थाना क्षेत्र के राउ पीथमपुर राजमार्ग पर ही फरियादियो से पेशाब करने के दौरान चोरी की गई मोटर सायकलो के बारे में पूंछतांछ करने पर अपराध क्रमांक 577/20 धारा 379 भादवि व अपराध क्रमांक 467/20 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर सायकल क्रमांक डच् 09 टत् 6175 एवं डच् 09 फग् 2411 को बरामद किया गया।  उक्त दोनो मोटर सायकले आरोपी कपिल व रवि ने अपने रिस्तेदारों मुकेश उर्फ बालमुकंद बागरी तथा अंतर सिंह बागरी को बेचना बताया था। सूचना की तस्दीक करने पर मुकेश तथा अंतर सिंह बागरी दोनो से चोरी की मोटर सायकले बरामद की गई। दोनो को चोरी की मोटर सायकल खरीदने के अपराध में गिरफ्तार किया गया ।

                                 आरोपीगण पिछले 08 माह से लगातार थाना क्षेत्र व आसपास लूट व मोटर सायकल चोरी का अपराध कर रहे थे। आरोपी कपिल डायल 100 की गाडी का चालक रह चुका है। पुलिस के तोर तरिके से वाकिफ होने के कारण आरोपी गण को पकडने व पूंछताछ के दौरान काफी हुज्जत व कठनाई का सामना करना पडा है। पूंछतांछ के बाद आरोपियो  के द्वारा चोरी की गई अन्य 08 मोटर सायकलो को बरामद करने में पुलिस थाना किशनगंज की अलग अलग टीमों को सफलता प्राप्त हुई है। साथ ही पुलिस द्वारा चोरी के वाहन ओने -पोने दामो पर खरीदने वाले बदमाश बालमुकुन्द उर्फ मुकेश पिता राजाराम परमार उम्र 29 निवासी ग्राम देवराखेडी देपालपुर हाल सिरपुर काकड बजरंग नगर व अंतर सोलंकी पिता कल्याण सोलंकी उम्र 30 निवासी ग्राम अचाना जिला धार को भी गिरफ्तार किया गया है।

                इस प्रकार पुलिस के द्वारा सूझबूझ व साहस पूर्वक कार्य करते हुए ना सिर्फ लूट की घटना को होने से रोका साथ ही पूर्व में की गई लूट व चोरियों के अपराधों की पतारसी एवं लगभग 4 लाख रूपये के मश्रुका की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त किया ।

 

                उक्त कार्यवाही में आर. 594 सुभाष चैहान व आर. 1888 रामेश्वर गुर्जर का विशेष सराहनीय योगदान रहा है । दोनो आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) श्री महेशचन्द जैन द्वारा उनके साहस और जुझारूपन के लिये 10,000/- रूपये के नगद इनाम से पुरूष्कृत किया गया  है ।





सांवेर पुलिस की सजगता से बिछडे बालक को परिजनो तक पहुचाया

 


 

इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2021- आज दिनांक 11/01/21 को थाना सांवेर पर करीब शाम 5 बजे चतरबाई पति शयाम नट नि. अलवाासा ने हाजिर थाना आकर बताया कि मे अलवासा रहती व पोते पिहू पिता प्रताप सोलकी को लेकर हाट बाजार मे लेकर सांवेर आई थी जो कि मेरा हाथ छूट जाने के कारण भीड़ भाड होने से कही चला गया काफी ढूडने पर भी नही मिल रहा है थाने पर सूचना मिलते ही ड्यूटी आफिसर उनि सपना डोडिया ने थाना प्रभारी को अवगत करा हमराह बल को लेकर तुंरत हाट बाजार पहुचे  व तलाश की व लाउड स्पीकर से अनाउंस कर भरसक प्रयास किए व संपूर्ण कस्बा, मंदिर मस्जिद, बस स्टैण्ड, होटल, ढावो पर तलाश करते हुए धरमपुरी, रिंगनोदिया मे तलाश करते हुए टोल नाके पर जानकारी ली बाद बारोली चौराहै पर उक्त बालक दिखा ।...जिसका नाम पूछते अपना नाम पिहू बताया  बाद बालक को लेकर अलवासा पहुचे जहा बालक को दादी चतर बाई के सुपुर्द किया.... परिजनो ने सांवेर पुलिस का आभार माना!

सांवेर पुलिस की तत्परता से विशेष अभियान के तहत आज बिछडे बालक को शकुशल परिजनो से मिलाया और परिजनो को हियायद दी गई की बालक बालिकाओ का विशेष ध्यान रखे|



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 119 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 12 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 119 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


32 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 32 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


06 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 107 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 फरवरी 2021 को  06 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 107 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के सामनें चितावद काकड और प्रशांत होटल की गली नौलखा मैन रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, म न 119 चितावद काकड इन्दौर निवासी भागीरथ पिता स्व लक्ष्मण चैहान और शीतल नगर कुशवाह नगर इन्दौर निवासी मोनु पिता दीपचंद रिमझा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 720 रुपयें व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2021 को 21.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस खाली प्लाट गली न 02 इंदौर ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिलें, सुनील, पवन, शुभम उर्फ पप्पु, सोनू, कांहा, किशन, जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2021 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवनगर कम्युनिटी हाल के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 15.01 देवनगर इन्दौर निवासी आनंद उर्फ लांचर पिता दिलीप मेवाती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2021 को 18.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 14 ईशाक कालोनी खजराना निवासी रईस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबे के पीछे रिंग रोड पिपल्याराव इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अहीर काकड पारदी मुहल्ला थाना द्वारकापुरी इन्दौर निवासी रत्न पिता रूमसिंह और 206, 307 राहुल गांधी नगर इन्दौर निवासी रवि पिता राजु सितोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 8000 रुपयें कीमत की 60 लीटर एवं 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2021 को 20.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कंडिलपुरा नाले के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बंटी पहलवान का मकान कंडिलपुरा इन्दौर निवासी रतन पिता रामसिंह गौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1530 रुपयें कीमत की 18 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2021 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर के मल्टी अहीरखेडी इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 55/56 अहिरखेडी इन्दौर निवासी दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2021 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उदयराय मोहल्ला की तलाई के पास हातोद इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, उदयराय मोहल्ला हातोद इन्दौर निवासी मनोहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2021 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मनाली रेस्टोरेंट के सामने दिलीप नगर रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, थाना मक्सी जिला शाजापुर निवासी जीवनसिंह और ग्राम पानोड थाना सांवेर जिला इन्दौर निवासी विरेंद्रसिंह और ग्राम अजनोद थाना सांवेर इन्दौर निवासी पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4930 रुपयें कीमत की 58 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2021 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंधीपुरा फांटा बेटमा सागोर रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सिंधीपुरा इन्दौर निवासी पप्पु पिता कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2021 कांें 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बलाई मोहल्ला मुसाखेडी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 33 मालविय मोहल्ला मुसाखेडी इन्दौर निवासी राहुल कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोंगज द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नील कमल टाकीज के पास सुनसान जगह और राजकुमार ब्रिज के नीचे नगर निगम गोदाम वल्लभनगर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, बी एफ 33 स्कीम न 54 सिक्का स्कुल इन्दौर निवासी राम पिता देवीलाल चैहान और संजीब नगर तालाब के पास खजराना खेडी एमजीएम स्कुल के पास इन्दौर निवासी राहुल पिता शिवराम बागदरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2021 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 ब्रिज के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, ग्राम पिपल्या रामदास सिहोर निवासी गगनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं