Thursday, December 12, 2019

*एडवाईजरी की फर्जी कम्पनियों के गिरोह का भंडा फोड* ▪ कई व्यापारियो से आनलाईन कॉलिंग कर फर्जी सिमो का उपयोग कर ठगे करोडो रुपये । ▪ फरियादियो से सेटलमेन्ट के बाद भी एस एस पी श्रीमति रुचिवर्धन मिश्र द्वारा खुद पुलिस की तरफ से की गयी एफ आई आर । ▪ जाँच के दौरान हुए कई खुलासे । ▪ फर्जी कम्पनियो को सिम सप्लाय करने वाला अल जिलानी कम्युकेशन का दुकानदार सोहेल शेख पिता शेख मकसूद उम्र-36 साल नि. 165-82 तंजिम नगर खजराना इन्दौर गिरफ्तार । ▪ फर्जी कम्पनियो को स्थापित करने वाला व मदद करने वाला तथा पर्दे के पीछे रहकर दुसरे को कम्पनी का मालिक लाभ कामने वाले कमाल खान विवेक पेशवानी को भी बनाया आरोपी । ▪ अभी तक चार आरोपी गिरफ्तार तीन की तलाश जारी । ▪ फर्जी कम्पनियो द्वारा विजयनगर के स्थान बदल कर बायपास के आसपास बनाये ठिकाने ।


इंदौर- दिनांक 12 दिसंबर 2019 - मुम्बई के व्यापारी पुरुषोत्तम पिता चन्दुलाल भानुशाली  पता – 2003,वसावी बिल्डिंग न. 5 ,गार्डन गुरु काम्पलेक्स ,चिकुवाडी, बोरीवली (वेस्ट),  मुम्बई महाराष्ट्र ने एसएसपी इंदौर महोदय श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र को आवेदन दिया था कि कुछ मोबाइल नंबरो से किसी अज्ञात व्यक्ति ने हम नाम से online call कर कमोडिटी व्यापार में लाभ दिलवाने के नाम पर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर 52 लाख रुपये हड़प लिये है।  और जब पैसे मांगने लगे तो फोन बंद कर लिया इंदौर आकर पता किया तो इस नाम से कंपनी फर्जी पायी गयी एवं इस नाम से कोई कंपनी विजयनगर पर नही मिली । इस संबंध में  एसएसपी श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी को इस प्रकार की गैंग का खुलाशा करने का निर्देश दिये, जिसके पालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री हरीश मोटवानी को टीम बनाकर खुलासा हेतु योजना बनाई गई । 
पुलिस टीम द्वारा तकनीकी आधारों पर पता कर लिया गया कि छदम नाम  से  call करने वाले व्यक्ति को पकड़ा  तो उसका असली नाम शुभम जैन निकला और उसका साथी निकले जिनसे पूछताछ पर स्वीकार का कि ग्लोबल पोर्टफोल्यो मैनेजमेन्ट कम्पनी के नाम पर call  कर व्यापारियो से रुपये खातों में डलवा लेते है आरोपियो का कृत्य धारा 420,406,467,34  भादवि  के अन्तर्गत दण्डनीय होने से पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर आरोपी शुभम जैन पिता सुदर्शन जैन  उम्र 25 साल निवासी 257 व्यंकटेशन नगर एक्सटेंशन एरोड्रम इंदौर एवं आनंद सिंह मंडलोई पिता जीवन सिंह मण्डलोई उम्र 27 साल निवासी धरगांव जिला खरगौन व दींकार विश्वास पिता स्व. श्री रवीन्द्र नाथ विश्वास उम्र -36 साल नि.141 प्राईम आर्केड सागर इंजीनियरिंग कालेज मिनाल रेसीडेन्सी J,K रोड भोपाल को गिरफ्तार किया गया । एंव इन आरोपीगणो द्वारा जिन फर्जी सिमो को मोबाईल फोन मे डालकर फरियादी व अन्य ग्राहको से बात की जाती थी जिन्हे आरोपी कमाल पटेल , इमरान खान ने सोहेल शेख पिता शेख मकसूद उम्र-36 साल नि. 165-82 तंजिम नगर खजराना इन्दौर को फर्जी आई. डी.  व फोटो जवरुद्दीन व शेख चांद व मो. शकील की जो पूर्व मे JIO मोबाईल फोन खरीदते समय सोहेल खान ने अपने मोबाईल फोन मे ली थी के आधार पर फर्जी सिमे 500, 500 रुपये मे फर्जी एडवाईजरी कम्पनी चलाने हेतु इमरान खान के नाम से फर्जी कम्पनी ग्लोवल पोर्ट फोलिओ मैनेजमेन्ट विवेक पेसवानी सिल्वोटेल होटल के मालिक द्वारा खुलवाई जाकर फरियादी व अन्य ग्राहको के रुपये आरोपी आनंद सिंह   व अन्य खातो मे डलवाये जाकर खातो से निकालकर 52 लाख रुपये की ठगी की गई है । फरार आरोपीयो की तलाश की जा रही है । जांच मे पता चला है कि विवेक पेशवानी पी.यू -4 विजय नगर इदौर मे जितनी भी अनरजिष्टर्ड फर्जी कम्पनी चल रही है उन सभी का संरक्षक है व वाहर से आये लडको व लडकियो से पहले फर्जी कम्पनी खुलवाता है  व उन्हे सेबी मे रजिष्ट्रेशन कर देने की बात करता है व फर्जी कम्पनियो को अपने आफिस  व अपने रिश्तेदारो के आफिस किराये पर दिलवाता है व पुलिस व अन्य सरकारी विभागो मे अपना बहुत बडा रुतवा होने व सांठगांठ की बाते कर व कमाल पटेल अपने आपको नगर सुरक्षा समिति का सदस्य बताकर  बहुत बडे बडे लोगो से जान पहचान होने  का झांसा देकर भोले भाले लडको से फर्जी कम्पनी चलवाता है ।  जिनकी तलाश की जा रही है ।

● *थाना हीरानगर पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब का परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार। आरोपी से एक ऑटो रिक्शा में रखी 27 पेटी देशी - विदेशी शराब जप्त।* ● ● *मौके से एक आरोपी फरार।आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।*



      वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक महोदय  जिला इंदौर शहर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा अवैध कार्यों में लिप्त माफिया तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक( पूर्व )श्री  मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) ज़ोन 3 श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11/12/2019 को रात्रि लगभग 11:30 बजे एक ऑटो रिक्शा में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाते हुए 27 पेटी देशी - विदेशी शराब जप्त करने में सफलता हासिल की है। हीरानगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ऑटो रिक्शा में अवैध रूप से शराब लिए हुए 2 लोग लवकुश चौराहे तरफ से चंद्रगुप्त चौराहे की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर थाना हीरानगर पुलिस द्वारा एम आर 10 ब्रिज के पास उज्जैन रोड की ओर से आते हुए ऑटो रिक्शा क्रमांक एमपी 09 10 636 को रोका जो पुलिस को देखकर ऑटो रिक्शा में से एक व्यक्ति उतर कर भागा जो पीछा करते नहीं मिला। ऑटो रिक्शा में बैठे दूसरे व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ कर उसके बारे में पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नवीन पिता सुरेश कटारिया उम्र 23 साल निवासी भवरकुआ विद्या नगर झुग्गी झोपड़ी इंदौर का होना बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम राहुल राठौर निवासी नगीना  नगर इंदौर का बताया। ऑटो रिक्शा की तलाशी लेने पर उसके अंदर अवैध रूप से शराब की 27 पेटी रखी हुई पाई गई जिनमें से 20 पेटी देशी शराब की तथा 7 पेटी विदेशी शराब की रखी मिली जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹,1,25,000 है ।उक्त शराब रखने व परिवहन करने का कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया। मौके पर ही उक्त अवैध शराब व वाहन जप्त कर आरोपी नवीन कटारिया को गिरफ्तार किया गया जिससे  प्रारंभिक पूछताछ पर उसके द्वारा उक्त शराब राहुल राठौर के साथ मिलकर बंगरदा से लाना तथा राहुल राठौर के द्वारा अवैध विक्रय हेतु मांगलिया ले जाना बताया। आरोपी नवीन कटारिया एवं राहुल राठौर के विरुद्ध धारा 34(2 )आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । गिरफ्तार आरोपी नवीन कटारिया से अवैध शराब परिवहन के संबंध में बारीकी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा फरार  आरोपी राहुल राठौर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
       उक्त कार्रवाई में थाना हीरानगर के सउनि एच एच कुर्रेशी,प्र आर रामसिंह,प्र. आरक्षक पंकज सिंह ,आरक्षक अजीत यादव,आरक्षक सुनील बाजपेई, आरक्षक सौरभ सिंह व आरक्षक महेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं अरामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में , 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



 इन्दौर - दिनांक 12 दिसंबर 2019 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर , श्रीमती रूचि वर्धन मित्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 12 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार , स्थायी य गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 112 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया । जिसके अंतगर्त

 06 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है , के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 21 सदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 , 151 जा . फो . के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई ।

07 गैर जमानती , 51 गिरफ्तारी एवं 193 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को 07 गैर जमानती , 51 गिरफ्तारी एवं 193 जमानती वारण्ट तामील किये गये । पुलिस द्वारा अपने - अपने थाना क्षेत्रो में , न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणों में जारी बदमाशों , अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के बारन्ट तामिल कराकर , वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
 जुएं / सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें . 14 आरोपी गिरफ्तार
 पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाष नगर पानी की टंकी के नीचे गाय की गुमठी के पास और शकर कुम्हरा का बगीया से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त गिलें , 905 कुलकर्णी का भट्टा निवासी अमरसिंह और 73 / 3 शकर कुम्हार का बगीचा निवासी नितीन को पकड़ा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 460 रूपये नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये ।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को 12 . 30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बदल का भट्टा जिला इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें , गली न 2 मनोज पडित का मकान बाणगंगा निवासी पप्पु उर्फ राहुल पिता रमेश मुने को पकडा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 240 रूपये नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये ।
 पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले , राजा पिता छोटालाल वर्मा , उज्जवल पिता शिवप्रसाद वर्मा , अतंरसिंह पिता अम्बाराम पौधरी , नन्नुलाल पिता मोहनसिंह केवट , महेंद पिता रमेशचंद्र यादव , चिंटु पिता श्रवणसिंह मनावत , विनोद पिता राजेंद्र बौरासी , राजु पिता जगमोहन साहु , रामकिशन पिता जुगल किशोर , अशोक पिता चितालाल साहु सुरेश पिता प्रभुलाल कुशवाह को पकडा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध जुआ / सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी है ।
 
अवैध शराब शराब सहित , 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को 20 . 40 बजे . मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के पास कालका माता मंदिर के सामने से अवैध रूप से शराब ले जाते / बेचते हुए मिलें , 945 भागीरथपुरा रेडवाल कालोनी निवासी शुभम उर्फ शिबु को पकडा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई ।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते / बेचते हुए मिलें , टिगरिया काकड निवासी विजय पिता ग्यारसीलाल और अजय पिता ग्यारसीलाल और नयापुरा पहाडी के पास ग्राम अलवास निवासी लीलाबाई पति बाबूलाल चौहान और सुधा पिता संतोष चौहान और छीताबई पति मेहरबान और अहिल्या पति दिनेश जाटय और अहिल्याबाई पति दिनेश जाटव को पकड़ा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई ।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को 16 . 30 बजे , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ब्रा कालेज के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते / बेचते हुए निले . टुसा कॉलेज के पास निवासी किरण पिता वैक्कया नैवनी को पकड़ा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई ।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को 15 . 00 बजे , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब की पाल दरगाह के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते / बेचते हुए मिलें . 04 लाबरिया भेरू पार रोड मटन वाली गली निवासी गोलू उर्फ सतीस को पकडा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई ।
 पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को 18 . 25 बजे , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बगोदा आरोपी के सामने से अवैध रूप से शराब ले जाते / बेचतें हुए मिलें , ग्राम बगोदा निवासी रामेश्वर को पकड़ा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी है ।

 अवैध हथियार सहित , 01 आरोपी गिरफ्तार

 पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को 19 . 25 बजे , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल के पास गणेश मार्ग देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें . गणेश मार्ग देपालपुर निवासी अनिल ठाकुर को पकड़ा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध गुप्ती तलवार जप्त की गई ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आर्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी है ।