Thursday, December 12, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं अरामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में , 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



 इन्दौर - दिनांक 12 दिसंबर 2019 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर , श्रीमती रूचि वर्धन मित्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 12 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार , स्थायी य गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 112 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया । जिसके अंतगर्त

 06 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है , के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 21 सदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 , 151 जा . फो . के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई ।

07 गैर जमानती , 51 गिरफ्तारी एवं 193 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को 07 गैर जमानती , 51 गिरफ्तारी एवं 193 जमानती वारण्ट तामील किये गये । पुलिस द्वारा अपने - अपने थाना क्षेत्रो में , न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणों में जारी बदमाशों , अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के बारन्ट तामिल कराकर , वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
 जुएं / सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें . 14 आरोपी गिरफ्तार
 पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाष नगर पानी की टंकी के नीचे गाय की गुमठी के पास और शकर कुम्हरा का बगीया से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त गिलें , 905 कुलकर्णी का भट्टा निवासी अमरसिंह और 73 / 3 शकर कुम्हार का बगीचा निवासी नितीन को पकड़ा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 460 रूपये नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये ।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को 12 . 30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बदल का भट्टा जिला इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें , गली न 2 मनोज पडित का मकान बाणगंगा निवासी पप्पु उर्फ राहुल पिता रमेश मुने को पकडा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 240 रूपये नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये ।
 पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले , राजा पिता छोटालाल वर्मा , उज्जवल पिता शिवप्रसाद वर्मा , अतंरसिंह पिता अम्बाराम पौधरी , नन्नुलाल पिता मोहनसिंह केवट , महेंद पिता रमेशचंद्र यादव , चिंटु पिता श्रवणसिंह मनावत , विनोद पिता राजेंद्र बौरासी , राजु पिता जगमोहन साहु , रामकिशन पिता जुगल किशोर , अशोक पिता चितालाल साहु सुरेश पिता प्रभुलाल कुशवाह को पकडा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध जुआ / सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी है ।
 
अवैध शराब शराब सहित , 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को 20 . 40 बजे . मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के पास कालका माता मंदिर के सामने से अवैध रूप से शराब ले जाते / बेचते हुए मिलें , 945 भागीरथपुरा रेडवाल कालोनी निवासी शुभम उर्फ शिबु को पकडा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई ।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते / बेचते हुए मिलें , टिगरिया काकड निवासी विजय पिता ग्यारसीलाल और अजय पिता ग्यारसीलाल और नयापुरा पहाडी के पास ग्राम अलवास निवासी लीलाबाई पति बाबूलाल चौहान और सुधा पिता संतोष चौहान और छीताबई पति मेहरबान और अहिल्या पति दिनेश जाटय और अहिल्याबाई पति दिनेश जाटव को पकड़ा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई ।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को 16 . 30 बजे , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ब्रा कालेज के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते / बेचते हुए निले . टुसा कॉलेज के पास निवासी किरण पिता वैक्कया नैवनी को पकड़ा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई ।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को 15 . 00 बजे , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब की पाल दरगाह के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते / बेचते हुए मिलें . 04 लाबरिया भेरू पार रोड मटन वाली गली निवासी गोलू उर्फ सतीस को पकडा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई ।
 पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को 18 . 25 बजे , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बगोदा आरोपी के सामने से अवैध रूप से शराब ले जाते / बेचतें हुए मिलें , ग्राम बगोदा निवासी रामेश्वर को पकड़ा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी है ।

 अवैध हथियार सहित , 01 आरोपी गिरफ्तार

 पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 11 दिसंबर 2019 को 19 . 25 बजे , मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल के पास गणेश मार्ग देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें . गणेश मार्ग देपालपुर निवासी अनिल ठाकुर को पकड़ा गया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध गुप्ती तलवार जप्त की गई ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आर्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी है ।

No comments:

Post a Comment