Monday, December 13, 2010

बिना कागजात की मोटर सायकल पर घूमते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ दिसम्बर २०१०-पुलिस थाना मानपुर द्वारा आज दिनांक १३ दिसम्बर २०१० को १६.३० बजे मोटर सायकल चालक लोकेष पिता बाबूलाल भील (२०) निवासी ग्राम कोलानी खेडा मानपुर के विरूद्ध धारा ४१(१)१०२ जा०फो० तथा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया लिया गया है। पुलिस मानपुर थाना प्रभारी आर.एस.अम्ब , को आज दिनांक १३ दिसम्बर २०१० को १६ बजे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोलानी खेडा मानपुर निवासी लोकेष पिता बाबूलाल भील चोरी की हीरो होण्डा पेषन पल्स मोटर सायकल क्रमाक एमपी-११/एमसी/४५५५ पर घूम रहा हैं । इस सूचना पर थाना प्रभारी मानपुर आर.एस.अम्ब व उनके अधिनस्थ सहायक उप निरीक्षक पी.पी.पाल, आरक्षक धन्नालाल व लाखनसिह द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार आरोपी लोकष पिता पिता बाबूलाल भील को बस स्टेण्ड के पास मानपुर मे उक्त हीरोहोण्डा पेषन प्लस मोटर सायकल क्रं एमपी-११/एमसी/४५५५ पर जाते हुए पकडा गया, पुलिस द्वारा आरोपी लोकेष से जब उक्त मोटर सायकल के कागजात के सम्बध मे पूछताछ की गई तो आरोपी सन्तोषप्रद जबाब नही देते हुए पुलिस को गुमराह कर टालामटोली करने लगा। पुलिस मानपुर द्वारा आरोपी लोकेष पिता बाबूलाल भील (२०) निवासी ग्राम कोलानी खेडा मानपुर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त हीरोहोण्डा पेषन प्लस मोटर सायकल एमपी-११/एमसी/४५५५ बरामद कर पूछताछ करते हुए अन्य वाहन चोरियो के सम्बध मे पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है ।
         पुलिस मानपुर द्वारा इंजन नम्बर व चैसिस नम्बरो का मिला कर वाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है।

१७ आदतन २२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १७ आदतन तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १०५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १३ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १०५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १०५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए १४ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को १२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोयल नगर की गली इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले १० अषोक नगर इंदौर निवासी मूलचंद्र पिता महाराजजी (४७) तथा बालमुकुन्द पिता कांताप्रसाद (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२५० रूपये कीमत की १०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को १५.५० बजे आगरा पेट्रोल पंप के सामने देपालपुर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम आगरा निवासी रामू पिता भागीरथ भील (३५), भंवरसिंह पिता छितूसिंह भील (२३) तथा ग्राम खिमलावदा निवासी भंवरसिंह पिता गुलाब बागरी (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की १२ बॉटल देषी दुबारा शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० हातोद थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम बोरसी निवासी धनसिंह पिता छगन कुषवाह (३८) ग्राम पालिया निवासी विजय तिपा दरयावसिंह नट (२६) तथा ग्राम बिसनावदा निवासी ईष्वर पिता हीरालाल भील (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १००० रूपये कीमत की १० १२ बॉटल देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को सांवेर थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम सोलसिन्दा निवासी दुलीचंद्र पिता पीराजी (३०) ग्राम रालामण्ड निवासी जगदीष पिता कुंजीलाल (५५) तथा ग्राम करकिया निवासी संजय पिता घासीराम (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४७० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को १५.३० बजे एबीरोड चौधरी का ढाबा से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम सीतापुर निवासी बलराम पिता यषवंतसिंह चौधरी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को १६.३० बजे शीतलामाता पाल सुनहरा कुऑ के पास से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले प्यारेलाल पिता भीकालाल भील (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की १० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को १३.०० बजे बरदरी पडाव सिमरोल से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अमर पिता मोतीलाल खारोल (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए १७ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १३ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार विष्णुपुरी कॉलोनी नाले के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विक्की उर्फ निकुंज, ओमप्रकाष, गुरमीतसिंह, दिलीप को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५ हजार ७५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को १४.४५ बजे तेलीखेडा महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले दुर्गाप्रसाद, राधेष्याम तथा राजेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८२० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को १४.०० बजे गणेषधाम कॉलोनी बाणगंगा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेन्द्रसिंह, सूरजंिसह, रामगोपाल दुबे को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १००० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।       
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को १९.३५ बजे बीमा अस्पताल मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, सुनिल, अमित तथा गरभीत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।           
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को १८.५० बजे हुसैनी चौक जूना रिसाला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सादाब, अजय तथा फरहान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को ०७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डा के पास इंदौर से अवैध रूप से दो जिवित कारतूस लेकर घूमते हुये मिले १२७/७ खान मण्डी जालंधर पंजाब निवासी केप्टन राजीव राणा पिता उधमसिंह राणाा को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक ३१५ बोर का जिवित कारतूस तथा एक ऑटोमेटिक गन का जिवित कारतूस बरामद किया गया।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को १७.१५ बजे पिपल्या काकड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले प्रकाष पिता देवीचंद्र मालवीय (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को १४.३० बजे महादेव नगर मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ९० महादेव नगर इंदौर निवासी पप्पू पेजर पिता कालूराम (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १२ दिसम्बर २०१० को १५.०० बजे यषवंत सागर तालाब के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मिर्जापुर निवासी प्रवीण पिता सुभाष (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।