Friday, May 11, 2018

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने कार्यवाही करते हुये, इंटरनेट पर महिला का अशलील वीडियों वायरल के कारण पति-पत्नि के बीच तलाक होने से रोका। अशलील वीडियों को भी इंटरनेट से हटवाया गया।



इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में अवैधानिक कृत्यों व अशलीलता परोसने वाले अथवा इनका दुष्प्रचार कर छवि धूमिल करने वाले आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाकर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री अमरेन्द्रसिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की सायबर सेल की टीम को इस बिन्दु पर तकनीकी माध्यम से सूचना संकलित कर, कार्यवाही करनें के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
क्राईम ब्रांच इंदौर कार्यालय में एक व्यक्ति द्वारा शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिसका अवलोकन करते यह ज्ञात हुआ था कि आवेदक कि पत्नि के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति के अवैध संबंध होने से उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक की पत्नि के साथ यौन कृत्य का वीडियों बनाकर अशलील बेवसाईट के जरिये इंटरनेट पर अपलोड किया गया है, चॅूकि यह वीडियों इंटरनेट पर वायरल हो चुका था जिससे आवेदक स्वयं को अपमानित महसूस कर रहा था तथा इन्हीं कारणों से घृणित होने पर वह स्वयं के पत्नि से अलगाव होने से तलाक लेने का प्रयत्न कर रहा था। उपरोक्त शिकायत की जांच करते क्राईम ब्रांच को यह ज्ञात हुआ कि जिस वाडियों के परिपेक्ष्य में आवेदक द्वारा शिकायत की गई है उक्त वीडियों उसकी पत्नि का ही है जिसको आवेदक ने स्वयं पहचाना है। शिकायत जांच में आवेदक की पत्नि ने उस वीडियों में स्वयं लिप्त होने से स्पष्टतः इंकार किया तथा आग्रह किया कि ऐसे अनैतिक कृत्य में लिप्त वीडियों को अशलील वेबसाईट से हटाये जाने हेतु उचित वैधानिक कार्यवाही की जावे। इसी संदंर्भ में क्राईम ब्रांच की टीम ने आवेदक के शिकायती आवेदन पत्र पर कार्यवाही करते हुये उस अशलील वीडियों को हटाये जाने हेतु तकनीकी रूप से उस वीडियों को वेबसाईट से हटाये जाने हेतु आवशयक साक्ष्य एवं तथ्यों को संकलित कर वांछनीय उचितवैधानिक कार्यवाही की गई जिसके चलते आवेदक की पत्नि का अशलील वीडियों इंटरनेट से हटवाकर उस परिवार को अलग होने से बचाने में क्राईम ब्रांच की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। टीम ने कार्यवाही करते हुये ना केवल उसकी छवि धूमिल होने से बचाने में सहयोग किया अपितु पति-पत्नि के मध्य पारस्परिक खराब हुये संबंधों के चलते आई तलाक लेने की नौबत को भी रोकने में सफलता प्राप्त की।

युवती का फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा बी फॉमेर्सी का छात्र, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में




इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मैं में देवास जिलें की रहने वाली हुॅ और इंदौर में रह कर प्राईवेट जॉब करती हुॅ। मेरा पुर्व परिचित क्लासमेट नकुल आर्य जो कि देवास का रहने वाला है जिसके पास हमारी कुछ पर्सनल फोटो है जिसको लेकर नकुल आर्य जबरदस्ती बात करने का बोल रहा है बात नही करने पर मेरी फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है साथ ही मेरी मित्र शिवानी मालवीय को भी मेरे चरित्र को लेकर अशलील बातें करता है। नकुल आर्य द्वारा मेरे ऑफिस में भी कॉल कर मेरे संबंध में अशलील बातें कर रहा है और गाली-गलौज करता है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक नकुल पिता बाबुलाल आर्य उम्र 18 निवासी राजा राम नगर देवास हॉल मुकाम राजेन्द्र नगर इंदौर को पकड कर थाना तुकोगंज इंदौर के सुपूर्द अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया, अनावेदक द्वारा पूछताछ में बताया मैं देवास जिलें का रहने वाला हुॅ और इंदौर में रह कर बीफॉर्मेसी सेकण्ड ईयर का छात्र हु।



चार साल पुराना स्थाई वारंटी पुलिस थाना चंदन नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार।




इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018- शहर के स्थाई/फरार वारंटियों की पतारसी कर आरोपियों कों गिरफ्तार करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से स्थाई वारंट तामिली की कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना चदंन नगर पुलिस टीम द्वारा अपनें मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आसूचना संकलन किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरिफ पिता मकबूल पठान उम्र 35वर्ष निवासी नंदन नगर हाल खातेगांव जिला देवास को चार साल पुराने चाकूबाजी के अपराध में स्थाई वारंट होने से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। माननीय न्यायालय से आरोपी वर्ष 2014 से फरार चल रहा था जिसका माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया उक्त वारंटी अपनी पहचान छुपानें के लिए आये दिन अपनी शकुनत बदलता रहा। पुलिस टीम द्वारा वारंटी को आज दिनांक 11.05.2018 को चंदन नगर से गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर, प्रआर. राकेश सिंह आर. आरिफ खान, की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 132 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 11 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 58 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 74 आरोपियों, इस प्रकार कुल 132 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 आदतन, 15 गिरफ्तारी एवं 70 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मई 2018 को 04 आदतन, 15 गिरफ्तारी एवं 70 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मई 2018-पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ तोडा मंदिर के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, नार्थ तोडा इन्दौर निवासी दीपक पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 450 नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 01.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर बरखा स्कुल के पीछें मालविय नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इस्लाम पिता नूरूखान, इमरान पिता शमशुद्दीन मोहम्मद, शाहरूख पिता मोहम्मद इंदू, मोहम्मद अय्युब पिता मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद कासिम पिता मुनीर खान, जावेद पिता इकबाल हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 7400 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 01.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओम सांईराम ट्रेवल्स के सामनें शीतल नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 111 फ्लेट न 202 मनभावन नगर निर्मल अर्पाटमेंट कनाडिया इन्दौर निवासी अमित पिता मुन्नालाल अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 780 नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमुखी हनूमान मंदिर के सामनें अनाज मंडी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 5/2 मेघदुत नगर इन्दौर निवासी किशोर पिता अम्बाराम धोंडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 450नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कार बाजार के पास मजुदर चौराहा नवलखा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 13/1 कलाली मोहल्ला इंदौर निवासी योगेन्द्र उर्फ विक्की पिता अशोक सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टापुनगर पूल के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 24 पुरानी जीवन की फेल बाबा रामदेंव मंदिर के पास इंदौर निवासी हिमांशू पिता अनिल गोस्वामी और 15 नई जीवन की फेल इन्दौर निवासी रोहित पिता राजेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सुखलिया और बंजारी माता मंदिर के पास भट्‌टा रोड भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सुखलिया इन्दौर निवासी संगीता पिता सुनील चौहान और ग्राम मिर्जापुर थाना हातोद इन्दौर निवासी दिलीप उर्फ छापा पिता बाबूलाल भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 मई2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मई 2018 को 09 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मई 2018-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तरूण पुस्कर के पीछें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 47 अंबिकापुरी कालोनी इन्दौर निवासी सतीश पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 600 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर ई सेक्टर हनुमान मंदिर के पास और राज नगर शिवालय चौक मंदिर के कोने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, एयरपोर्ट तिरूपति नगर इन्दौर निवासी अमन उर्फ आशिष पिता बाबूलाल और जय भावानी नगरइन्दौर निवासी पवन पिता कचरू बैरागी और महेश पिता कचरू बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4500 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 16.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केट रोड खंडेलवाल पशु आहार कारखानें के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, देवीलाल पिता रामप्रसाद चौहान, श्याम पिता शकंरलाल सोनी, भारत पिता रामकिशन परिहार, देवेद्र सिंह पिता कन्हैयालाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 12060 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के सामनें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, रेल्वे कालोनी मंहू इन्दौर निवासी केशवराव पिता गणपतराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 460 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना देपालपूर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 16.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनेडिया रोड देपालपुर इन्दौर से सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम चांदेर इन्दौर निवासी जयराम पिता बुद्धाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौतमपुरा रोड देपालपुर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुस्ताक पिता दिलावर खान, दीपक उर्फ दरियाव पिता मांगीलाल, नौशाद पिता मुस्ताक मोहम्मद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 10000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018- पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोरी वाले बाबा की दरगाह के सामनें माणीक बाग ब्रिज के नीचे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 24 बीके हरिजन कालोनी इंदौर निवासी राधाकिशन उर्फ किशन पिता किशोर संदवानी और नीरज उर्फ राधे पिता विजय सिरसिया को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15000 रूपयें कीमत की 336 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 71 झोपड पट्‌टी एचपी गैस गोडाउन के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, स्कीम न 71 झोपड पट्‌टी एचपी गैस गोडाउन इंदौर निवासी अप्पु पिता मोहम्मद सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।    
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बल्ले बल्ले ढाबा के पास नया बसेरा गांधीनगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नयापुरा इंदौर निवासी सचिन पिता रामदास स्वामि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान के अदंर पीठ रोड गुजरखेडा मंहू इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गुजरखेडा इंदौर निवासी मुकेश पिता चंदुलाल लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 650 रूपयें कीमत की 13 क्वाटर अवैधशराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपुत ढाबा के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 82 मालविय नगर मंहू इंदौर निवासी शिवशकंर पिता प्रभुदीन यादव और ग्राम पिगडम्बर इन्दौर निवासी कुलदीप पिता बहादूर सिंह और कमल पिता मानसिंह सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुसा की टाल के सामनें आम रोड नई आबादी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नई आबादी हातोद रोड इन्दौर निवासी विजय पिता छतरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूकृपा कालोनी राऊ इन्दौर से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये मिलें, गुरूकृपा कालोनी राऊ इन्दौर निवासी सुभाष पिता बालाराम पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।