Friday, May 11, 2018

चार साल पुराना स्थाई वारंटी पुलिस थाना चंदन नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार।




इन्दौर- दिनांक 11 मई 2018- शहर के स्थाई/फरार वारंटियों की पतारसी कर आरोपियों कों गिरफ्तार करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से स्थाई वारंट तामिली की कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना चदंन नगर पुलिस टीम द्वारा अपनें मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आसूचना संकलन किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरिफ पिता मकबूल पठान उम्र 35वर्ष निवासी नंदन नगर हाल खातेगांव जिला देवास को चार साल पुराने चाकूबाजी के अपराध में स्थाई वारंट होने से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। माननीय न्यायालय से आरोपी वर्ष 2014 से फरार चल रहा था जिसका माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया उक्त वारंटी अपनी पहचान छुपानें के लिए आये दिन अपनी शकुनत बदलता रहा। पुलिस टीम द्वारा वारंटी को आज दिनांक 11.05.2018 को चंदन नगर से गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर, प्रआर. राकेश सिंह आर. आरिफ खान, की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment