Sunday, October 14, 2018

अवैध वसूली के प्रकरण में फरार चल रहा, शातिर बदमाश, अवैध हथियार (तलवार) सहित, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में।


इंदौर- 14 अक्टूबर 2018-  पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर क्षेत्र में अवैध हथियार रखने एवं तस्करी करने वालों पर नकेल कसने हेतु प्रभावी कार्यवाही के   निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा एक फरार बदमाश को अवैध हथियार सहित पकड़ा गया।
        क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण तिवारी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार व उनकी टीम को निर्देशित किया गया। जिस पर टीम द्वारा अवैध हथियार रखने एवं तस्करी करने वालों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की अवैध वसूली के प्रकरण में फरार चल रहा नयापुरा का  कुख्यात बदमाश गट्टू उर्फ जितेन्द्र पिता लक्ष्मण सिंह कुशवाह अवैध रूप से हाथ में तलवार लेकर बाठिया पेट्रोप पंप के पास लोगो को डरा धमका रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौके से आरोपी  गट्टू उर्फ जितेन्द्र के कब्जे से एक लोहे की तेजधार धारदार तलवार मिलने पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर  25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई । आरोपी थाना एरोड्रम के अवैध वसुली के एक प्रकरण में फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। 
      आरोपी क्षेत्र का शातिर बदमाश है, जिसका पूर्व अपराधिक रिकार्ड भी है ।आरोपी के विरूध्द लूट करने, आमजन को जान से मारने की धमकी देने, अडीबाजी कर अवैध वसुली करने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब बैचने जैसे एक दर्जन के करीब अपराध थाना एरोड्रम इंदौर पर पंजीबध्द है। 
          उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, सउनि. एम एल मीणा, आर. संतोष ,आर. रविन्द्र सिंह, आर. माखन चौधरी की सराहनीय भूमिका रही ।



5000 रुपये का ईनामी व फरार शराब माफिया बाबू डॉन, अवैध शराब सहित पुलिस थाना सांवेर द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा पूर्व में पंजीबद्ध अपराधों मे फरार चल रहें ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस अधीक्षक मंहू/देहात श्री नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी एमएस परमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सांवेर श्री एमपी वर्मा व उनकी टीम द्वारा 5 हजार रूपयें के फरार व ईनामी आरोपी शराब माफिया बाबू डॉन को पकडनें में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना सांवेर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 01.09.18 को कालें रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी-20/एचए-9876 को अवैध शराब परिवहन करते रंगे हाथो पकडा था, जिसमें से मौके पर वाहन चालक दीपक पिता हेमराज उम्र 22 साल निवासी सांवेर को गिरफ्तार किया था तथा शराब माफिया बाबू डॉन उर्फ छतरसिहं पिता नाथू निवासी बडोदिया खान वाहन छोडकर मौके से फरार हो गया था। जिस पर पुलिस थाना सांवेर पर अपराध क्रमांक 368/18 धारा 34(2) अबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था। घटना दिनांक से ही आरोपी बाबू डॉन लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा 5000 रुपये कें ईनाम की उद्‌घोषणा की गई थी।
      पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 13.10.18 को मुखबिर की सूचना के आधार पर फरार ईनामी बदमाश बाबू डॉन पिता नाथू सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी बडोदियाखान को सफेद कार स्वीफ्ट बिना नंबर की कार में रखी, अवैध शराब की 7 पेटिया कीमती 18000 रुपये के साथ पकडा गया। मौके से अन्य दो साथी कैलाश व सौदान फरार हो गये, जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा कीजा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सांवेर श्री एम.पी. वर्मा, स.उ.नि विरेन्द्र सिंह गौर, आरक्षक 3453 सुजय मिश्रा तथा आर. 3661 सुमित रजक का सराहनीय योगदान रहा।

चुनाव आचार संहिता के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2018- मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर 2018 को विधान सभा चुनाव प्रस्तावित है, जिसके तहत दिनांक 06.10.18 से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है। आचार संहिता के पालन व जिला इन्दौर में निविघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इन्ही बातों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस एक्शन में आकर  शहर में, अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण के उद्‌देश्य से व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सार्वजनिक व निजी संपत्तियों पर, राजनैतिक दलों व नेताओं द्वारा बिना अनुमति लगाये गये होर्डिग्स/बैनरों के विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम व प्रतिबंधित समय में लाउड स्पीकर आदि का प्रयोग करने वालो पर कार्यवाही सहित विभिन्न प्रकार की कार्यवाहीयां प्रतिदिन की जारही है।
                इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 13.10.18 की सुबह से आज दिनांक 14.10.18 के सुबह तक उक्त कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में शहर के पूर्व एंवपश्चिम क्षेत्र व देहात के थाना क्षेत्रो में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ संपत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत कुल 02 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी और इनमें 02 से अधिक जगहों से अवांच्छित सामग्री हटवाई गयी है, जिनमें राजनैतिक दलों के प्रचार-प्रसार, नेताओं आदि के जन्मदिन आदि सें संबंधित होर्डिग्स व बैनर व आदि शामिल है तथा बिना अनुमति हूटर, बैनर, नाम पटि्‌टका व झंडे आदि लगाने वाले 97 वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।   
इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु 270 अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है तथा 53 बदमाशों के विरूद्ध आगे कोई अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने संबंधी बाउंड ओव्हर की कार्यवाही की गयी है।
                इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, 01 आदतन अपराधी के विरूद्ध जिला बदर का प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के कार्यालय में पेश किया जाकर जिलाबदर की कार्यवाही की गई है तथा 01 बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी। वारंटियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 33 बिना जमानती (गिरफ्तारी) वारंटी एवं 23 स्थायी वारंटो की तामिली कर, आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। साथ ही आबकारी एक्ट के तहत 28 प्रकरणों व अवैध हथियारों के विरूद्ध 10 प्रकरणों में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर अवैध हथियार जप्त किये गये है।
चुनाव के मद्‌देनजर की कार्यवाही में इन्दौर शहर के 341 लायसेंसी हथियार शहर के विभिन्न थानों में जमा करवाये गये है। इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेगी।