Sunday, October 14, 2018

अवैध वसूली के प्रकरण में फरार चल रहा, शातिर बदमाश, अवैध हथियार (तलवार) सहित, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में।


इंदौर- 14 अक्टूबर 2018-  पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर क्षेत्र में अवैध हथियार रखने एवं तस्करी करने वालों पर नकेल कसने हेतु प्रभावी कार्यवाही के   निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा एक फरार बदमाश को अवैध हथियार सहित पकड़ा गया।
        क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण तिवारी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार व उनकी टीम को निर्देशित किया गया। जिस पर टीम द्वारा अवैध हथियार रखने एवं तस्करी करने वालों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की अवैध वसूली के प्रकरण में फरार चल रहा नयापुरा का  कुख्यात बदमाश गट्टू उर्फ जितेन्द्र पिता लक्ष्मण सिंह कुशवाह अवैध रूप से हाथ में तलवार लेकर बाठिया पेट्रोप पंप के पास लोगो को डरा धमका रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौके से आरोपी  गट्टू उर्फ जितेन्द्र के कब्जे से एक लोहे की तेजधार धारदार तलवार मिलने पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर  25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई । आरोपी थाना एरोड्रम के अवैध वसुली के एक प्रकरण में फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। 
      आरोपी क्षेत्र का शातिर बदमाश है, जिसका पूर्व अपराधिक रिकार्ड भी है ।आरोपी के विरूध्द लूट करने, आमजन को जान से मारने की धमकी देने, अडीबाजी कर अवैध वसुली करने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब बैचने जैसे एक दर्जन के करीब अपराध थाना एरोड्रम इंदौर पर पंजीबध्द है। 
          उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, सउनि. एम एल मीणा, आर. संतोष ,आर. रविन्द्र सिंह, आर. माखन चौधरी की सराहनीय भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment