इन्दौर -दिनांक 17 अप्रेल 2014- दिनांक 11 से 17 अप्रैल 2014 तक केट में आयोजित नेशनल फायर सेफ्टी वीक का समापन श्री विपीन माहेश्वरी पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा किया गया। इस सप्ताह के दौरान केट में प्रतिदिन सुरक्षा संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। श्री माहेश्वरी द्वारा उक्त सप्ताह में विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया एवं अपने भाषण में केट द्वारा किये जाने कार्यक्रम की सराहना करते हुये यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प सभी द्वारा किया गया । इस दौरान केट के ज्वाईन्ट डायरेक्टर श्री गुप्ता, चेयन मैन डॉ एस.के. ओक एवं अन्य केट के अधिकारी उपस्थित रहें ।
एक अन्य कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक, यातायात अरविन्द तिवारी से विध्यांजली स्कुल की 300 छात्राएं द्वारा क्राईम प्रिवेन्शन एजुकेशन के तहत बडे गंभीर विषयों पर प्रश्न किये गये । लायसेंस एवं परमानेन्ट लायसेंस में क्या अन्तर होता है ? हम पुलिस की मदद कैसे कर सकते है ? लोक परिवहनों पर अधिक सुधार की आवश्यकता है ? बहुत से चौराहों पर सिग्नल नही है ?जो नियम तोडते है उनके विरुद्ध पुलिस क्या कार्यवाही करती है ? शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर क्या कार्यवाही की जाती है ? कुछ ऐसे ही प्रश्न विध्यांजली स्कुल के छात्राओं द्वारा क्राईम प्रिवेन्शन एजुकेशन एवं ट्रेफिक अवेरनेस प्रोग्राम के तहत उप पुलिस अधीक्षक, यातायात अरविन्द तिवारी 300 छात्राओं से रूबरू हुये तो बच्चों द्वारा बडे गंभीर विषयों पर पुलिस अधिकारियों से प्रश्न किये गये । पुलिस अधिकारियों द्वारा न केवल बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया गया अपितु बच्चों को यह भी बताया कि वे कैसे पुलिस की मदद कर सकते है साथ ही अपनी इफाजत भी कर सकते है ।
इसके उपरान्त सर्वश्रैष्ठ प्रश्न पुछने वाली छात्राओ को पुरूस्कृत किया । इन्दौर पुलिस द्वारा चलाई जा रही सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के बारें में विस्तृत परिचय देते हुये बताया कि यह एप्लीकेशन किस प्रकार आपकी सहायता कर सकती है, विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार आप तत्काल पुलिस से संपर्क कर सकते है इसके अलावा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की सुचना आप किस प्रकार पुलिस को दे सकते है । छात्राओं को लायसेंस बनाने की प्रक्रिया से अवगत भी कराया गया । छात्राओं को बताया गया कि इन्दौर में लोकपरिवहन का प्रचलन वर्तमान में कम है किन्तु आमजनता ही इस प्रक्रिया में अपना सहयोग प्रदान कर सकती है । इसके अलावा पुलिस दिन-प्रतिदिन अधिक से अधिक जनता से जुडने के लिये विभिन्न गतिविधियां करती रहती है इसी परिपेक्ष्य में आप लोगो के समक्ष हॅू । आप लोग भी गतिविधियों में हमारा सहयोग कर सकते है ।