Monday, June 25, 2018

इन्दौर पुलिस के विभिन्न थानों को प्रदाय की गयी नई (बोलेरो) गाड़िया




इन्दौर-दिनांक 25 जून 2018- पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व कार्यक्षमता में वृद्धि करने के उद्‌देश्य से म.प्र. शासन द्वारा इन्दौर पुलिस में थानों के लिये 8 नई बोलेरो गाड़ियां प्रदाय की गयी है। पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में उक्त गाड़ियों को थानों में कार्यवाही को सुविधाजनक बनानें हेतु आवश्यक इक्वीपमेंट से सुसज्जित कर पूर्ण रूप से तैयार करवाकर, आज दिनांक 25.06.18 को डीआईजी कार्यालय रानी सराय इन्दौर से, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
                उक्त 8 नई गाड़ियों को इन्दौर जिलें के पुलिस थानों- सिमरोल, किशनगंज, मानपुर, संयोगितागंज, आजाद नगर, एरोड्रम, कनाड़ियां तथा छोटी ग्वालटोली थानों के सुपुर्द किया गया है। इन गाड़ियों के मिलने से इन थानों की कार्यप्रणाली व पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनानें सुविधा होगी। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) श्री सुरेन्द्र पाल सिंहराठौर, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर, सूबेदार श्री योगेश राजपूत व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।




मुंबई में रहने वाली अदाकारा को आत्महत्या करने से रोककर, संजीवनी ने फिर बचायी एक जान।


·        ·        आत्महत्या के प्रयास के पूर्व सूचना मिलने पर विशेषज्ञों की मदद से काउंसलिंग कराकर, बचायी नवयुवती की जान।

इन्दौर-दिनांक 25 जून 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' हेल्प लाईन प्रारंभ कर, नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, जीवन से हताश एवं परेशान लोगों की काउंसलिंग कर, उनके नकारात्मक विचारों से उबारने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री युसुफ कुरैशी एवं अति पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी हेल्प लाईन द्वारा किये जा रहे प्रयासों से कई पीड़ितो को मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने जा रहे, दौर से उबारने में मदद मिलीं है।
इसी कड़ी में संजीवनी हेल्पलाईन इन्दौर पर सूचना प्राप्त हुई कि अंजली चौधरी (परिवर्तित नाम) उम्र 22 साल निवासी द्वारकापुरी इन्दौर अपनें प्रेमप्रसंग के चलते अवसादग्रस्त हो गई हैजो कि आत्महत्या करनें का मन बना चुकी है। उक्त सूचना मिलते ही संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए पीडिता अंजली चौधरी (परिवर्तित नाम) से संपर्क किया गया गया। पीडिता के नकारात्मक विचारों से उबारनें के लियें संजीवनी टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई। संजीवनी की टीम द्वारा काउंसलिंग के दौरान अंजली से विस्तृत पुछताछ की गई तो अंजली ने बताया कि वह और सुमित दोनों एक दूसरें को काफी सालों से जानतें थें। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी धीरें-धीरें वे एक दूसरें से प्रेम करनें लगें। पूर्व में अंजली और सुमित इन्दौर मे साथ में मॉडलिंग करते ंथें, कुछ दिनों बाद अंजली मॉडलिंग के लिए मुम्बई चली गई, जिससें दोंनो के रिश्तों मे दूरी आने ंलगी। जब भी अंजली सुमित से मिलनें इन्दौर आती तो सुमित अंजली से मिलनें से मना कर देता था। उसके बाद सुमित नें अंजली के कॉल व मैसेज का जवाब देना भी बंद कर दिया, सुमित मे आयें इस परिवर्तन के कारण अंजली अपनें काम मे भी मन नही लगा पा रही थी। इससे परेशान होकर अंजली इन्दौर आ गई। सुमित के साथ रिश्ता बढाना चाहा तो पता चला सुमित किसी और लडकी के साथ रिलेशनशिपमे है। यह बात जाननें के बाद अंजली डिप्रेशन मे चली गई व आत्महत्या का प्रयास करनें लगी। पूर्व मे भी अंजली मुम्बई मे एक बार अपनी हाथ की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है।
इस बात की सूचना मिलते ही संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, अंजली से संपर्क किया गया जिसकी मनःस्थिति का आंकलन कर, संजीवनी की टीम द्वारा मनोचिकित्सक विशेषज्ञों से युवती अंजली की कांउसलिंग करवाई गयी तथा उसके द्वारा आत्महत्या के प्रयास जैसे आत्मघाती कदमों को रोकने के साथ ही उसके मानसिक अवसाद को दूर करने के उपाय भी बताये गये, जिनको अमल में लाकर अंजली अब सामान्य स्थिति में होकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही है।
इन्दौर पुलिस द्वारा जनसामान्य से यह अपील की जाती है कि, ऐसे नकारात्मक विचारों से ग्रसित किसी भी अवसादग्रस्त व्यक्ति (जो कि आत्महत्या जैसे आत्मघाती विचार मन में लाता है) के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर, तत्काल इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ''संजीवनी हेल्पलाईन'' के मोबाइल नंबर-7049108080 पर सूचित करें, ताकि ऐसे निराशावादी मनोःस्थिति से ग्रसित लोगों को विषय विशेषज्ञों द्वारा उचित परामर्श मुहैया कराई जाकर, उनकेनकारात्मक विचारों से उबार कर उन्हे सही समय पर, आत्महत्या करने आदि की स्थिति में जाने से रोका जा सके।

हमारा संकल्प - आपकी सुरक्षा
संजीवनी हेल्पलाईन- 7049108080

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 68 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 25 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 35 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 33 आरोपियों, इस प्रकार कुल 68 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 25 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जून 2018 को 01 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 51 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 24 जून 2018 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीटखेडी मेन रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 95 काशीपुरी कालोनी इन्दौर निवासी अजय पिता किशनलाल मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध .शराब जप्त की गयी।  
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 जून2018-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 24 जून 2018 को 11.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा देशी कलाली के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 15/1 बाफना होस्टल नवलखा इंदौर निवासी मो समीर पिता मो शब्बीर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 जून 2018 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी गली आम रास्ता इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 101/2 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी कल्लू उर्फ प्रकाश पिता देवीप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 जून 2018 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिद्धी विनायक अस्पताल सर्विस रोड खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पिपल्याहाना गोया रोड बस्ती पलासिया इंदौर निवासी सोमा पिता सुंदर ताहड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जून 2018 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर सर्वहारा नगर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 279/3 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी जय पिता प्रवीण ठोसरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर चौराहा और वाल्मिकी नगर तिराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 558 न्यु गौरी नगर इंदौर निवासी गोलू पिता लालचंद्र विश्वकर्मा और 272 विजयश्री नगर एरोड्रम इन्दौर निवासी शुभम पिता अमरसिंह कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

12 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिककार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 32 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 25 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जून 2018 को 01 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 32 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जून 2018- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 24 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तलाईनाका सिमरोल इन्दौर निवासी पोखन पिता होमसिंह और गवालू इन्दौर निवासी करतार पिता चंदा और पैथा पिता बालाचरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।