Sunday, October 20, 2013

शातिर चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर एवं श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को शहर मे लूट एवं वाहनचोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया था। वाहन चोरो को पकड़ने के लिये श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी द्वारा डी0एस0पी0 क्राईम सलीम खान एवं आर.सी. राजपूत को इस कार्य हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच के स्टाफ को वाहन चोरों के बारे में सूचना प्राप्त करने हेतु हिदायत देकर उन्हे प्रोत्साहित कर इस कार्य हेतु लगाया गया था। डी0एस0पी सलीम खान को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई थी कि साउथतोड़ा के रहने वाले चीकू उर्फ जुवेर, बीकू उर्फ मोहम्मद शोएब, शाहिद उर्फ बटरू, अकरम, गोलू उर्फ इरफान और अकरम नाम के नई उम्र के लड़के रातों को घूम-घूम कर स्थानों का जायजा लेते है और सुख सागर एवं फर्णीस कॉम्पलेक्स के केम्पस में रातों को दम लगाते हैं और चोरी की गाड़िया पार्किगं में रख देते है। चीकू और बीकूशहर से मोटर साइकिल चुरा लेते बाद में इन्ही मोटर साईकिलों से चलते हुुऐ राहगीरों से मोबाईल फोन लूट लेते थे शाहिद उर्फ बटरू और अकरम मोटर साइकिले एम.वाय.एच. अस्पताल, कलेक्टड एवं अन्य स्थानों से चुराते है इनके पास अनेको चोरी की मोटर साईकिल मिलने की संभावना है।  
                उक्त आरोपियों को पकड़ने के लिऐ क्राईम ब्रांच के स्टाफ मे से सउनि. गोविन्द सिंह कुशवाह, प्रआर दीपक पंवार, रजाक खान, रामअवतार दीक्षित, रावेन्द्र सिंह भदौरीया, आर. धर्मेन्द शर्मा, सुनील सिंह बिसेन को विशेष रूप से हिदायत देकर इस वाहन चोर गिरोह को पकड़ने हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की उपरोक्त टीम ने बड़ी लगन एवं अथक परिश्रम कर एवं बड़ी सूझ बूझ से शातिर बदमाशान 1. बीकू उर्फ शोएब उर्फ वसीम पिता मो0 शाकिर नि0 साउथ तोड़ा  2. गोलू उर्फ इरफान पिता मो0 रफीक नि0 साउथ तोड़ा  3. सहीद उर्फ बटरू पिता मो0 रफीक नि0 साउथ तोड़ा 4. अकरम पिता मो0 हनीफ नि0 साउथ तोड़ा इन्दौर को पकड़ लिया इनका एक साथी चीकू उर्फ जुवेर पिता निसार उम्र 22 साल नि0 कलालकुई मस्जिद के पास रावजी बाजार अपने साथीयों के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर फरार हो गया।उपरोक्त टीम के सदस्यों द्वारा गिरोह के शातिर वाहन चोरों से पूछताछ करने पर इन्होने अपने गिरोह का नाम सिल्वर गैंग बताया है। इनके गिरोह के मुखया आरोपी चीकू, बीकू और गोलू के बाल सिल्वर कलर से रंगे हुए है। आरोपियान द्वारा बताया गया कि चीकू और बीकू शराब का नशे के आदि हैं और रातों को फर्णीस कॉम्प्लेक्स में बैठ कर सभी बदमाश गांजे की दम लगाते हैं। उनके द्वारा बताया गया कि इन्होने 5 मोटर साइकिल एम0वाय0एच अस्पताल से एवं एक मोटर साइकिल कलेक्टेड से चुराई थी। इसके अलावा करीब चार माह पूर्व एक सफेद कलर की इडिंका खजराना से चुराई थी लेकिन डीजल खतम हो जाने के कारण उसे जेल के पास छोड़ दी थी। और स्वयं को पुलिस का सहयोगी सिद्व करने के उद्‌देश्य से उक्त इंडिका को आरोपी अकरम द्वारा खजराना पुलिस को सूचना देकर जप्त भी करा दिया था। दूसरी इंडिका खजराना से चुराई थी जो ग्राहक न मिलने के कारण अपने घर के आसपास जगह बदल-बदल कर रख देते थे। आरोपी शहीद उर्फ बटरू, अकरम, इरफान के घरों से एक एक मोटर साइकिल एवं दो मोटर साइकिलें बटलू के घर से मिली है।उपरोक्त पार्किगं से पुलिस द्वारा जप्त की गयी है।
           तरीकावारदात :- गोलू उर्फ इरफान, चीकू, बीकू और अकरम मोटर साइकिलों से रात के समय खजराना इलाके में घुमते और गोलू उर्फ इरफान मास्टर चाबी से इंडिका का गेट खोलकर चाबी लगाकर इरफान चलाकर ले जाता था। बाईक चुराते समय अकरम व बटरू दोनो एक मोटर साइकिल पर एमवायएच एवं कलेक्ट्रट की पार्किगं में जाते अकरम चाबी से लॉक खोल कर हट जाता फिर अकरम चाबी लगाकर तेजी से बाईक उठाकर फर्निश कॉम्प्लेक्स ले जाता इसके सपोट में सहीद उर्फ बटरू मोटर साइकिल लेकर साथ-साथ चलता और इसे कवर देता था। गिरोह के बीकू एवं चीकू के पूर्व अपराध भी हैं। दोनों शराब का नशा करने के आदि है तथा तेज गाड़ी चलाने में माहिर हैं। बालो में सिल्वर कलर करवा रखा है।

100 आदतन व 38 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 100 आतदन व 38 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

88 स्थायी, 69 गिरफ्तारी व 196 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को 88 स्थायी, 69 गिरफ्तारी व 196 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 19 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिकंदराबाद इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले जगदीश, कमलेश, मुकेश,राहुल, विजय, निलेश, हेमेन्द्र, हरजीत, अफजल, देवकरण, राजेश, अजय, जाकिर, गौरव, बालकिशन तथा अप्पू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 22 हजार 150 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को 17.00 बजे, सारनाथ कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें बिजू बाबू उर्फ विशाल, दिलीप तथा कैलाश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को 15.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राऊ रंगवासा से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें संजयनगर राऊ निवासी संतोष पिता तेजराम (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को 20.30 बजे, बरलाई जागीर तिराहा से अवैध शराबले जाते हुये मिलें यही के रहने वाले राहुल पिता मोतीराम (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
              पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को 09.00 बजे, भोई मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें यही के रहने वाले कालू पिता रमेश भोई (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
             पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को, 11.20 बजे, लाबरिया भैरू झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली सोरम बाई पति केसरसिंह (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
           पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को, 17.00 बजे, ग्राम अबालीपुरा से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें ग्राम मील मानपुर निवासी तेजकरण पिता कालूराम (51) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 680 रूपये कीमत की 11 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को, 21.45 बजे, गडरिया मोहल्ला इंदौर से अवैधशराब ले जाते हुये मिलें यही के रहने वाले मुकेश पिता नंदूपाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को 20.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ निमच रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जीवन ज्योति कॉलोनी निवासी हेमचंद पिता देवराज झा (32) तथा इसकापुरा मंदसौर निवासी कमलेश पिता भंवरलाल शर्मा (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
             पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को 12.00 बजे, हाट मैदान महूॅ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यादव मोहल्ला निवासी पिंटू उर्फ विकास पिता अशोक पंडीत (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
            पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को 15.50 बजे, फूटी कोठी चौराहा से अवैध हथियारलेकर घूमते हुये मिले द्वारकापुरी निवासी मनीष पिता प्रकाश सिंधी (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
            पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को 19.45 बजे, गांधीनगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बंटी उर्फ राहुल पिता सुरेश तोमर (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
           पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को 00.30 बजे, बॉम्बे हास्पीटल चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नेहरूनगर निवासी ओजेस पिता श्यामलाल बारिया (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
           पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को 10.10 बजे, तीन ईमली चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले शिवनगर निवासी जीवन पिता जगदीश (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को 11.20 बजे, तिलकपथ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कृष्णपुरा छत्री के पास इंदौर निवासी जुगलकिशोर पिता मेवालाललोधा (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।