Friday, February 24, 2012

धोखाधडी का फरार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को फरार आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जे.जी चौकसे की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखवीर की सूचना के आधार पर थाना एमआयजी के अ0क्र0 386/11 धारा 420 भादवि में फरार आरोपी लतीफ पिता रफीक नि-मदीना नगर, संयोगितागंज, इंदौर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमआयजी के सुपूर्द किया गया। उपरोक्त आरोपी ने अपने साथियों द्वारा मिलकर फरियादी सीमा पाल को ट्रक कं्र0 एमपी-09/केसी/1478 का 5 लाख रूपये में सोदा कर ट्रक न देकर धोखाधड़ी की थी। आरोपी से संयोगितागंज पुलिस द्वारा अन्य किसी धोखाधडी के लिए भी पूछताछ की जा रही है। 
          आरोपी को गिरफ्तार करने में प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक ओंकार शुक्ला, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्र चौहान, ओमप्रकाश सोंलकी, बशीर, सुभाष सुर्यवंशी, दीपक वर्मा, रविन्द्र कुशवाह, राजभान का सराहनीययोगदान रहा।

पैरोल से फरार हत्या का कुखयात आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को फरार आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जे.जी चौकसे की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखवीर की सूचना के आधार पर भेरूगढ जेल जिला उज्जैन में बंद पैरोल से फरार आरोपी रहीम पिता अब्दुल रजाक नि0 जल्ला कालोनी खजराना इन्दौर को पकड़ा तथा उससे पूछताछ करते आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हुए आरोपी अकरम लाला का साथी होकर न्यायालय द्वारा हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। आरोपी जेल से पैरोल पर छूटने के दौरान फरार हो गया था, जिस पर थाना भेरूगढ़ उज्जैन पर अप0क्र0 277/10 धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भेरूगढ़ उज्जैन के सुपुर्द किया गया । 
    आरोपी को गिरफ्तार करने में प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक बशीर, रविन्द्र कुशवाह, राजभान, ओंकारशुक्ला, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह चौहान, ओमप्रकाश सोंलकी, सुभाष सुर्यवंशी, दीपक वर्मा, का सराहनीय योगदान रहा।

03 किलो 72 ग्राम गांजा कीमती 28 हजार रूपये का बरामद, 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक 24 फरवरी 2012 - पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2012 को 03.00 बजे रेडियो चौक बियाबानी इंदौर निवासी विक्की उर्फ भैय्‌यू पिता गेंदालाल तथा 143 द्रविड़ नगर इंदौर निवासी राजेद्गा पिता मोहनलाल के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
    पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 19/1 मनीविहार अर्पाटमेंट नर्मदानगर से मोटरसायकल हिरोहोण्डा हंक क्रं. एमपी-09/एमजे/5267 पर अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से 03 किलो 72 ग्राम गांजा कीमती 28 हजार रूपये तथा उपरोक्त मोटरसायकल हिरोहोण्डा हंक बरामद की गई। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

04 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थाई, 55 गिरफ्तारी व 152 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 फरवरी 2012 को 10 स्थाई, 55 गिरफ्तारी व 152 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑॅ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2012- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2012 को 11.30बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेजाजी चौक पालदा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सुरेन्द्र, पप्पू तथा किद्गाोर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2012 को 12.20 बजे राधाकिद्गान मंदिर के पीछे पंचम की फेल इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेद्गा, विजय तथा लखन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 880 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2012 को 19.45 बजे एनटीसी ग्राउन्ड इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कृष्णा उर्फ भैय्‌यू, अरद्गाद तथा सतीद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 410 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2012 को 17.45 बजे सिंधी कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ईद्गवरदास पिता कालूमल मूलचंदानी तथा प्रहलाद पिता किद्गानलाल चौहान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद कियेगये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2012 को 13.10 बजे प्रहलाद किराना के सामने विजयनगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 123 कृष्णबाग निवासी राजू उर्फ प्रमोद पिता चुन्नीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 615 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2012 को 15.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बाणगंगा नाका गोविन्द नगर खारचा निवासी जीतू पिता विक्रम ठाकुर तथा नयापुरा इंदौर निवासी पारासिंह पिता केद्गाव (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 45 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2012 को 18.30 बजे ग्राम बावलिया फाटा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले केद्गारीपुरा सांवेर निवासी उमाद्गांकर पिता भैरवसिंह (30)को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2011- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2012 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रसूलपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गुर्जरखेड़ा महूॅ निवासी नरेन्द्र उर्फ कालू पिता हरिओम (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2012 को 17.00 बजे सीतलामाता फाल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कनाड़िया निवासी लालू पिता नानूराम (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 धारिया बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।