Monday, July 5, 2010

जेब मे रखा मोबाईल चुराते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ जुलाई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०४जुलाई २०१० को २३.४० बजे जमालसिह पिता चन्दरसिह (२४) निवासी ग्राम धनती माडा थाना कानवन जिला धार की रिपोर्ट पर आरोपी हेमन्त पिता राजेन्द्र कुमार जाट (२०) के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि थाना क्षैत्रान्तर्गत विजयनगर बस स्टेण्ड के पास से फरियादी जमालसिह के जेब मे रखा एक मोबाइल फोन दो सिमवाला कीमती तीन हजार रूपये का चुरा लिया था जिसे फरियादी द्वारा देख लेने पर शोर मचाने पर आस-पास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा आरोपी हेमन्त पिता राजेन्द्र जाट को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इससे अभी और भी मोबाइल चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

१२ आदतन अपराधी एवं २० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ११ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व ९४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०५ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व ९४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व ९४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित चार युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०५ जुलाई २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०४ जुलाई २०१० को १६.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए हुए मिले यही सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर निवासी रमेश पिता कन्हैयालाल (३६), तथा माधवलाल पिता मोतीलाल (४१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०४ जुलाई २०१० को १६.५० बजे ऋषीनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ३५/३ दुर्गानगर इन्दौर निवासी जितेन्द्रसिह पिता वीरेन्द्रसिह (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०४ जुलाई २०१० को २०.३० बजे ग्राम ९ मील फाटा सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम शिवनगर निवासी नरसिह पिता मथुरालाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ बाटल बीयर बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए १९ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०५ जुलाई २०१०- पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा कल दिनांक ०४ जुलाई २०१० को २१.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालबाग लाईन रेल्वे पटरी के पास एवं साधुवासवानी नगर बगीचा के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मोहम्मद जुबेर, नियाज मोहम्मद, मोहसिन, अज्जू, सईद, मोहम्मद उस्मान, कमलेश, सोनू, दिनेश, तरूण, इन्दर, संतोष, राजू, तथा नवरंग को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार १०५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०४ जुलाई २०१० को १६.३५ बजे रविदासनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राहुल, प्रमोद, राजेश्वर, तथा सुनील को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५ हजार ६०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते तीन गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०५ जुलाई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०१० को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेजाजी मन्दिर के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही २२८ लाला का बगीचा इन्दौर निवासी सुशील पिता प्रभूलाल बैरवा (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।    पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०४ जुलाई २०१० को सरवटे बस स्टेण्ड के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही मिशन हास्पीटल के पास मुराई मोहल्ला इन्दौर निवासी राजेश पिता ग्यारसीलाल भील (३६), तथा कालू पिता मोहनलाल परमार (२२) निवासी ग्राम अन्तराई, जिला धार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार एवं एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।