Monday, August 16, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 48 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 16 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 48 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 19 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अगस्त 2021 को 02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 19 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 23 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो ंपर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, दिपक पिता शिवनारायण यादव, रोहित पिता अशोक प्रजापत, रामा पिता रमेश कौशल, करण पिता रामनाथ पटेल, अभिलाष पिता दुर्गाप्रसाद कश्यप और राहुल पिता अशोक यादव, विकास पिता रमेशचंद्र यादव, जितेंद्र पिता स्व लेखराज कुमायु,  दिलीप पिता स्व लेखराज कुमायु और सचिन सिंह पिता सीताराम सोलंकी, राकेश पिता ओमप्रकाश ठाकुर, सुनील पिता सरदार सोलंकी और शहीद पिता अब्दुल रसीद खान, सुनील पिता वेरसिंह गायकवाड, शिवा पिता नानूराम सिंगाड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह कांकड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, तेजाजी मंदिर के सामने टिगरिया बादशाह कांकड निवासी लखन पिता गणपत चैहान और प्रकाश पिता मादुलाल भाटिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2021 कांें 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुरेश परमार का मकान के सामनें स्ट्रीट लाईट के उजालें मे श्रद्धासबुरी एनएक्स इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, दीपक, गगनदीप, सुनील, रोहित, समीर, सिद्धनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4080 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर पानी की टंकी के पास और नयापुरा रंगवासा राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अन्नपुर्णा मल्टी रामरहीम कालोनी निवासी राजा पिता हरिशकंर और नयापुरा रंगवासा निवासी राधाबाई पति भेरूलाल मंडोल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1700 रूपयें कीमत की 05 लीटर व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2021 को 1330 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, राहुल गांधी नगर मंदिर के पास निवासी कालू उर्फ अजय पिता रूमसिंह डावर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2021 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बी ब्लाक नैनोद मल्टी के सामने गांधीनगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 210 बी नैनोद मल्टी गांधीनगर इन्दौर निवासी रूखसार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2021 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब के सामने मेन रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, रानी बाग भैसलाई गौ शाला के सामनें थाना किशनगंज निवासी बनेसिंह को पकडा गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेश्ंाीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 289 भाग्यलक्ष्मी कालोनी जिला इन्दौर निवासी पियुष उर्फ विक्की और 41 लवकुश विहार कालोनी इन्दौर निवासी शुभम पिता विजयसिंह पंवार और 155/3 ओमविहार कालोनी एरोड्रम इन्दौर निवासी आदित्य पिता ओमप्रकाश वाजपेयी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।