इन्दौर -दिनांक ०५ मार्च २०११- अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर श्री महेश चंद जैन को सूचना प्राप्त हुई थी कि जवाहर टेकरी थाना चंदन नगर क्षेत्र अंतर्गत निजी खाली जगह पर जुआ/सट्टा संचालित किया जा रहा हैं। जिस पर से उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक किशन पंवार एवं सोमा मलिक की टीम के सदस्यों द्वारा थाना चंदननगर के बल के हमराह घटना स्थल जवाहर टेकरी के पास के रोड पर पहुंचकर दबिश दी, टीन सेड की आड़ कर तीन चार कमरों के बाहर कई गाड़िया व कार खड़ी हुई थी, टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गई तो मौके पर १४ व्यक्ति, ५१ हजार रू० नगद, १४ मोबाईल , ताश के पत्ते व सट्टा उपकरण मिले। मौके पर लगभग २०० व्यक्ति जुआ व सट्टा खेल रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। पकड़े गये व्यक्तियों से पता चला कि सट्टे का संचालन रियाज मोटा नि० आजाद नगर, सलीम नि० बाम्बे बाजार व जाकिर लाला नि० बाम्बे बाजार इन्दौर द्वारा संचालित किया जा रहा था। इसमें प्रमुख शाकिर अंडा पुलिस द्वारा पकडा गया है बाकी लोगो की तलाश जारी हैं। उक्त जुए का अड्डा पीर बक्स व इस्माईल पटेल नि० रायल्टी नाका जवाहर टेकरी का हैं, उस पर भी कार्यवाही की जा रही हैं। जुए के अड्डे पर पकड़ाए सभी आरोपी इन्दौर के हैं जो आटो रिक्शा, मो०सा० व कार से जुआ व सट्टा खेलने आते हैं। आरोपियों से ५ मो०सा० व एक कार जप्त की। पकड़ाए गये आरोपी १. गोर्वधन पिता ओंकार नि. जवाहर टेकरी २. संतोष सोनी पिता प्रेम नारायण नि. मूसाखेडी ३. बंटी पिता मुरारी यादव नि० यादव नगर ४. इरफान शाह पिता शबीर शाह नि० सहयोग नगर ५. संतोष पिता भगवान नि० सुदामा नगर सी सेक्टर ६. अब्दुल करीम पिता अब्दुल सलीम नि० मोती तबेला ७. मुन्नू कौशल पिता गोपीलाल नि० गोविन्द कालोनी बाणगंगा ८. योगेश यादव पिता रामलाल नि० कमला नेहरू नगर ९. शाहिद पिता अब्दुल खान नि० गीता नगर इन्दौर १०. अब्दुल जफ्फार पिता अब्दुल नवाज नि० गीता नगर ११. विरेन्द्र जसिया पिता सुरेश जसिया नि० बलाई मोहल्ला जूनी इन्दौर १२. बंटी उर्फ महेश गिरी पिता गोकुल नि० कटकटपुरा इन्दौर १३. मुख्तयार पिता अब्दुल रहमान नि० बलाई मोहल्ला जूनी इन्दौर १४. मोह० साकिर पिता साबिर नि० चंदन नगर के हैं।
जुए सट्टे के अड्डे पर दी गयी दबिश में क्राईम ब्रांच के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक सुरेष मिश्रा, सुरेष यादव, जितेन्द्रसिंह, अमरसिंह, गणेश पाटिल व थाना चंदन नगर के स्टाफ द्वारा आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय योगदान रहा।Saturday, March 5, 2011
लाखो का क्रिकेट का सट्टा क्राईम ब्रांच ने पकडा
इन्दौर -दिनांक ०५ मार्च २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेषचंद ने बताया कि आज मुखबिर की सूचना के आधार पर श्रीलंका तथा आस्ट्रेलिया के मध्य विष्वकप क्रिकेट मैच पर सट्टा लेते हुए वैभव लक्ष्मी नगर साई कृपा कॉलोनी थाना खजराना में दो आरोपियो को क्राईम ब्रांच द्वारा पकडा गया है।
उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में उपनिरीक्षक मनीषराज सिंह भदौरिया , आरक्षक दीपक पवांर, रजाक खान तथा दिनेष सरगैया द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर १२ वैभव लक्ष्मीनगर साईकृपा कॉलोनी इंदौर में दबिष देकर उज्जैन का कुख्यात सटोरिया राजू उर्फ राजेष पिता श्यामलाल सूर्यवंषी (३०) निवासी राजीव नगर उज्जैन तथा अंबालाल पिता भगवानदास अहिरवार (४१) निवासी १२ वैभव लक्ष्मीनगर साईकृपा कॉलोनी इंदौर को श्रीलंका तथा आस्ट्रेलिया विष्वकप क्रिकेट मैच पर सट्टा लेते हुए पकडा। आरोपी राजू उर्फ राजेष पूर्व में उज्जैन में सट्टा लेते हुए कई बार पकडा जा चुका है इसलिये वहॉ की पुलिस इसे पहचानती थी । विष्वकप में सट्टा कार्य करने हेतु इसिलिये राजू उर्फ राजेष ने उज्जैन छोडकर इंदौर में छिपकर रह रहा था। आरोपियो से सट्टा सामग्री में एक टीवी, एक सेटअप बॉक्स, ०८ मोबाईल, एक वाईस रिकार्डर, एक कैल्युकेलटर, कई चार्जर, कई सारी सिम कार्ड तथा हिसाब किताब का रजिस्टर जिसमें करीबन ८-१० लाख रूपये सट्टे का हिसाब पाया गया। दबिष के दौरान आरोपियो द्वारा मकान की दूसरी मंजिल पर अंदर से कमरा बंद कर सट्टा संचालित किया जा रहा था जिसे क्राईम ब्रांच टीम द्वारा जनगणनाकर्मी बनकर चतुराई से दरवाजा खुलवाया गया । मौके पर खजराना पुलिस भी पहुॅच गई थी जिन्हे आरोपी मय सट्टा सामग्री के अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किये गये।
जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०५ मार्च २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ के १२.२५ बजे १२१ आषाराम नगर इंदौर निवासी अब्दुल मजीद पिता अब्दुल हमीद (५३) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी अब्दुल मजीद एक सूचीबद्ध बदमाश है, इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा दिनांक २९ सितम्बर २०१० से ०१ वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अब्दुल मजीद पिता अब्दुल हमीद (५३) निवासी १२१ आषाराम नगर इंदौर को दिनांक ०४ मार्च २०११ को १२.१५ बजे खजराना थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर में घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस खजराना द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
घरेलू गैस टंकी का व्यवसायिक उपयोग करते आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक ०५ मार्च २०११- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को २१.४० बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग की रिपोर्ट पर ८३/१ नयापुरा निवासी मोहम्मद खालिद पिता मोहम्मद सिद्वीक (४२) के विरूद्व धारा ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपी मोहम्मद खालिद अपनी दुकान में घरेलू गैस टंकियो का अवैध रूप से व्यवसायिक उपयोग कर रहा था । पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा आरोपी मोहम्मद खालिद पिता मोहम्मद सिद्वीक (४२) निवासी ८३/१ नयापुरा इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से एक भरा गैस सिलेंडर, दो खाली गैस सिलेंडर, रेग्युलेटर तथा रबर की नली आदि कुल कीमती ५००० रूपये की जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
१८ आदतन २१ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक ०५ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १८ आदतन तथा २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
४५ स्थायी, ०१ फरारी, ७४ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक ०५ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को ४५ स्थायी, ०१ फरारी, ७४ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ०२ व्यक्ति गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०५ मार्च २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को १२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर हवा बंगला रोड इंदौर से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले यही के रहने वाले राजेष पिता ललित मिततल (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को ११.०० बजे भिस्ती मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले सदर बाजार मेनरोड इंदौर निवासी जमील पिता सुलेमान खान (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५२ रूपए तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक ०५ मार्च २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाट मैदान महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली भगवती बाई पति भगवान लोध (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपए कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को मालवा मील से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले सुखलिया निवासी निलेष पिता गोपाल राव (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को २०.३० बजे तेजपुर गडबडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली पार्वतीबाई पति कमल लोदार (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को १२.३० बजे जबरन कॉलोनी मरीमाता का बगीचा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले संजू पिता नारायण (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को ११.२० बजे साउथ गाडराखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रोहित पिता ओंकारलाल (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपए कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित ११ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक ०५ मार्च २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले दौलताबाद खजराना निवासी इमरान पिता मोहम्मद शाह (२०), परदेषीपुरा निवासी जगदीष पिता षिवलाल (३०), आषाराम नगर निवासी अब्दुल वजीद पिता अब्दुल रषीद (५२) तथा मुमताज बाग कॉलोनी इंदौर निवासी कौषल पिता सुदंरलाल (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०३ छुरे बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को १८.२० बजे निरंजनपुर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नई बस्ती निरंजनपुर निवासी राजू पिता लालसिंह अहिरवार (२५) तथा संजू पिता इंदरसिंह अहिरवार (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को १०.०० बजे नौलखा बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शुक्ला नगर इंदौर निवासी मोनू पिता अजय खंडारे (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को २२.३० बजे सुखलिया इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ११९ मारूती नगर इंदौर निवासी अर्जुन पिता भागीरथ (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को ०१.२० बजे इलेक्ट्रानिक कॉम्पलेक्स इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी संतोष पिता रामदास शाहू (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को २०.०० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रंजीत पिता बाबूलाल (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को ११.३० बजे राउखेडी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कान्हा उर्फ हरीकिषन पिता नागराज (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)