Saturday, March 5, 2011

अवैध हथियार सहित ११ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०५ मार्च २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले दौलताबाद खजराना निवासी इमरान पिता मोहम्मद शाह (२०), परदेषीपुरा निवासी जगदीष पिता षिवलाल (३०), आषाराम नगर निवासी अब्दुल वजीद पिता अब्दुल रषीद (५२) तथा मुमताज बाग कॉलोनी इंदौर निवासी कौषल पिता सुदंरलाल (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०३ छुरे बरामद किये गये।
                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को १८.२० बजे निरंजनपुर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नई बस्ती निरंजनपुर निवासी राजू पिता लालसिंह अहिरवार (२५) तथा संजू पिता इंदरसिंह अहिरवार (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
               पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को १०.०० बजे नौलखा बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शुक्ला नगर इंदौर निवासी मोनू पिता अजय खंडारे (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
               पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को २२.३० बजे सुखलिया इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ११९ मारूती नगर इंदौर निवासी अर्जुन पिता भागीरथ (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
               पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को ०१.२० बजे इलेक्ट्रानिक कॉम्पलेक्स इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी संतोष पिता रामदास शाहू (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को २०.०० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रंजीत पिता बाबूलाल (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।
              पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०४ मार्च २०११ को ११.३० बजे राउखेडी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कान्हा उर्फ हरीकिषन पिता नागराज (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment