Thursday, December 6, 2012

आरक्षक भर्ती परीक्षा 2012 की विस्तृत जानकारी

इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2012-  मध्यप्रदेद्गा पुलिस विभाग के आरक्षकों के विभिन्न सवंर्गो में उम्मीदवारों के चयन हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 30 सितम्बर 2012 को मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा सम्पन्न कराई गयी। लिखित परीक्षा के परिणाम 30 नवम्बर को घोषित किए जा चुके है, जिसमे कुल 29 हजार 98 उम्मीदवार सफल हुए है। उम्मीदवारों की लिखी गई उत्तर पुस्तिकाओं की जांच उपरांत शारीरिक प्रवीणता परीक्षा तथा ट्रेड टेस्ट प्रदेद्गा के चार केन्द्रों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर तथा जबलपुर मे ंआयोजित किये जावेगें। इंदौर मे पुलिस प्रद्गिाक्षण शाला, रेसीडेंसी एरिया (पीटीएस भील पल्टन) में उक्त शरीरिक प्रवीणता परीक्षा 14 दिसम्बर 2012 को शुरू होगी। प्रतिदिन 1000 उम्मीदवारों की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा आयोजित की जावेगंी। जिसमे 800 मीटर दौड का एक इवेण्ट शामिल होगा। 
उम्मीदवारों को शरीरिक प्रवीणता परीक्षा तथा ट्रेड में शामिल होने के लिए केन्द्र सरकार/ राज्य सरकार अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालय द्वारा जारी कोई एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा जैसे मोटर ड्राईविंगलायसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्याालय/महाविद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र आदि। 
सर्वप्रथम शरीरिक प्रवीणता परीक्षा समिति द्वारा उम्मीदवारों के मूल प्रमाण पत्र की जॉच की जावेगी, जिसमे योग्य पाये गये उम्मीदवारों को ही शरीरिक प्रवीणता परीक्षा मे शामिल किया जावेगा। योग्य पाये गये उम्मीदवारों के मूल प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियॉ जमा कर उम्मीदवार को कार्ड प्रदाय किया जावेगा। इस हेतु कार्ड का निर्धारण किया गया है। इस कार्ड पर समिति के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर होने के पश्चात केन्द्र की सील लगायी जावेगी। बाद में यदि कोई त्रुुटी पाई जामी है तो इस हेतु समिति उत्तरदायी होगी। इस भर्ती कार्ड पर उम्मीदवार के हस्ताक्षर कराकर उसका फोटोग्राफ लगाया जावेगा तथा शारीरिक प्रवीणता परीक्षा परिणाम भरे जावेगें। प्रत्येक अभ्यार्थी से 03 फोटोग्राफ लिये जावेगे जिनमे से एक आवेदन पत्र, दूसरा भर्ती कार्ड पर लगाया जावेगा तथा तीसरा रिकार्ड मे रखा जावेगा। इन तीनों फोटोग्राफ के पृष्ठ भाग पर अभ्यार्थी का नाम, जिले का नाम, व हस्ताक्षर होगें। साथ ही उम्मीदवार के हस्ताक्षर, अंगुल चिन्ह तथा फोटो लगाये जावेगें ताकि संदेह की स्थितिमें उम्मीदवार द्वारा मूल आवेदन मे किये हस्तक्षरो तथा अंगुलि चिन्ह से तुलना तथा मिलान किया जा सके। 
उम्मीदवार अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति या पररूप धार करने वाले व्यक्ति को शामिल न कर सके, इसे रोकने के लिये गहराई से छानबीन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। आरएफआईडी टैग का उपयोग कर पूरी परीक्षा कम्प्यूटराइज्ड होगी। किसी भी तरह के छल अथवा अनियमितता करने पर उम्मीदवार की पात्रता रदद्‌ की जाएगी एवं उसके तथा सह अपराधियों के विरूद्ध दाण्डिक कार्यवाही की जावेगी। उम्मीदवार के मित्र/अभिभावक/परिवारजन किसी को भी परीक्षा परिसर मे आने की अनुमति नही होगी।

लूट की घटना के संदिग्ध आरोपी का स्कैच


इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ आशीष ने बताया कि दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को सांवेर में अज्ञात आरोपियो द्वारा फरियादी से 9 लाख 50 हजार लूट लिये थे। जिनमे से एक आरोपी का स्केच निम्नानुसार है। 



अपराध क्रमांक :- 594/12
धारा         :-     394 भादवि
विवेचक         :-     थाना प्रभारी यू0 पी0 एस0 चौहान
9425093169
अन्य पहचान :- बाल बिखरे हुये, कद 5.7 इंच, रंग गेहुआ
        काली शर्ट, पेंट पहने हुये है । 

07 आदतन तथा 16 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थाई, 68 गिरफ्तारी, 323 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी कियेगये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 02 स्थाई, 68 गिरफ्तारी व 323 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 28 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 03.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हुकुमचन्द्र धर्मद्गााला से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले परवेज, भपेन्द्र, किद्गाोर, रतन, मनोज, सोनू, भूषण, पिंकेद्गा, नितिन, रविन्द्र, कमलेद्गा, महेन्द्र, जयसिंह तथा रविराज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 35 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 15.30 बजे अलका टॉकीज के सामने गली से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सिकन्दर, अजय, ताहिर तथा गोविन्द कोपकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 5 हजार 430 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 14.00 बजे सीमेंट गोडाउन का मैदान विश्रांती चौराहा से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 334 द्गिावाजी नगर निवासी अंकित पिता भारत सिंह (20) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 4 हजार 120 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 14.45 बजे सीमेंट गोडाउन का मैदान विश्रांती चौराहा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनिल, बबलू तथा नरेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 520 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 20.30 बजे ई सेक्टर चंदननगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अमीन, फरीद, फिरोज तथा अकमर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को महूं थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधि मेलिप्त मिले रेल्वे कॉलोनी कोदरिया निवासी केद्गाव पिता गणपत (52) तथा बडा वस्ती महूं निवासी मोह. शरीफ पिता छोटू (33) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1145 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 06.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खेडी फांटा सांवेर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले ग्राम हिडोलिया निवासी छतरसिंह पिता कालू सिंह (62) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6 हजार 750 हजार रूपये कीमत की 100 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को से.कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 2 चन्द्रभागा रावजीबाजार निवासी मोहन पिता प्रहलाद (23) तथा  आइडिया बिल्डिंग नार्थ तोडा निवासी अभिषेक पिता रघुनाथ (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 हजार रूपये कीमत की 40क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 09.50 बजे देवगुराडिया चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दीपक पिता माखनलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भेइ मोह. कलाली के पास महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राज मोह. महू निवासी टोनी पिता भूरा (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त की गयी।  
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 14.30 बजे अल्फा फेक्ट्री के पास पिगडम्बर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बबलू का मकान राऊ निवासी महेद्गा पिता आत्माराम (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कलदिनांक 05 दिसम्बर 2012 को 15.30 बजे पिपियाखाल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले ललित पिता छगनलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।  
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2012-