Sunday, January 14, 2018

बस चालक और परिचालक ने सुरक्षित वाहन चलाने की ली शपथ


इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2018- आज दिनांक 14 जनवरी 2018 को उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय, इन्दौर श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, इन्दौर श्री प्रदीप सिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बसंत कौल, श्री सुनील शर्मा, श्री आर.एस. ठाकुर, श्री रामेश्वर चौबे व्दारा जिला इन्दौर में पहली बार इन्दौर शहर के 123 स्कूल के लगभग 4000 चालक, परिचालक, महिला परिचालकों एवं स्कूलों के यातायात प्रभारियों हेतु यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । 
                                कार्यक्रम की मुखय अध्यक्षता कलेक्टर इन्दौर श्री नितीन वरवडे, द्वारा की गई।  कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक, शहर इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सभी 4000 चालक, परिचालक, महिला परिचालकों एवं स्कूलों के यातायात प्रभारियों को संबोधित किया गया और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से परिचय कराया गया।  अपने उद्‌बोधन के दौरान श्री मिश्र द्वारा बताया गया कि किस प्रकार एक चालक द्वारा नकेवल अपनी जान अपितु अन्य सवारी बच्चों एवं मार्ग पर चलने वालों को सुरक्षित रख सकता है।  इतना ही नही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि किस प्रकार परिवार में आकस्मिक दुर्घटना होने पर परिवार प्रभावित होता है ।  उनके द्वारा डीपीएस स्कूल में हुई दुर्घटना का जिक्र करते हुये वाहन चालक राहुल एवं घटना के प्रभावित 4 बच्चों को श्रृद्धांजली स्वरूप 2 मिनट का मौन भी रखा गया जिसके पश्चात्‌ सभी लोगो द्वारा श्री नितीन वरवडे, कलेक्टर इन्दौर के सानिध्य में एक शपथ इस प्रकार ली गई जिसके अंश निम्नानुसार है :-
बस चालकों/परिचालकों शपथ
मै शपथ लेता हॅू कि मै
उसी बस का संचालन करूंगा-
जिसकी गति सीमा 40 किमी निर्धारित होगी।
जिसमें जीपीएस सिस्टम लगा होगा।
जिसमें अग्निशमन यंत्र लगा होगा।
जिसमें प्राथमिक चिकित्सा पेटी लगी होगी।
जो बस पीले रंग की होगी तथा आगे-पीछे स्कूल बस लिखा होगा।
मै नशे की हालत में चालन नही करूंगा।
आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने पर बस का संचालन नही करूंगा।
दो से अधिक चालान बनने पर बस का संचालन नही करूंगा।
कम से कम 5 वर्ष का हेवी लायसेंस का अनुभव हो तभी वाहन चलाउंगा।
बच्चों को बैठाने से पहलेवाहन को पूरी तरह से चेक करूंगा ।
मै यातायात के समस्त नियमों का पालन करूंगा।
                कार्यक्रम के दौरान वाहन चालक/परिचालकों एवं प्रभारियों से व्यवहारिक समस्याओं को जानने की कोंशिश भी की गई तथा आश्वासन दिया गया कि वे अपना पक्ष स्कूल प्रबंधन को रखे तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा यदि उक्त समस्याओं का निदान नही किया जाता है तो वे अपनी लिखित शिकायत यातायात पुलिस के अधिकारियों को भी कर सकते है ।
                कार्यक्रम के अंत में दुर्घटनाएं कम करने और वाहन में किसी भी प्रकार की कोई कमी होने पर स्वयं की जिम्मेदारी मानकर वाहन नही चलाने का संकल्प लिया गया ।

                कार्यक्रम में आभार उप पुलिस अधीक्षक यातायात जोन-1 श्री बसंत कौल, द्वारा व्यक्त किया गया।  उपरोक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

अवैध गांजे की सौदागर महिलाएं, अवैध गांजे सहित क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2018- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसुफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा ढाई किलो गांजे के साथ तीन महिलाओं पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

                                इंदौर में हाल ही में अपराध शाखा एवं संबंधित थानाक्षेत्र की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अवैध नशे के कारोबार के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में भी इन्दौर पुलिस ने गांजा, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदाथोर्ं एवं नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले अपराधियों को पकड़कर कड़ी कार्यवाही की गयी है। शहर में अन्य नशीले पदार्थो की रोकथाम हेतु  क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा प्राप्त निर्देशों अनुसार मेहनत वसतर्कता से मुखबिरों को सक्रिय किया गया तो, सूचना संकलित करने पर शहर मे ंपुरूष ही नहीं महिलाएं भी पुरूषों के साथ मादक पदार्थो की तस्करी में कंधे से कंधे मिला के इस अवैधानिक कृत्य में लगी हुई है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना द्वारकापुरी के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा द्वारकापुरी क्षेत्रान्तर्गत दिग्विजय मल्टी से महिला आरोंपी 1. अनिता पति दयाराम जाटव उम्र 27 साल नि. सी 11 दिग्विजय मल्टी इंदौर, 2. आरती पति राजू चौधरी उम्र 28 साल नि. एल 71 दिग्विजय मल्टी इंदौर व 3. संगीता सगर पति देवकुमार सगर जाति मराठा उम्र 40 साल निवासी गणेश विहार कालोनी सूर्य मंदिर से आगे राऊ इंदौर को पकड़ा गया जो, अवैध मादक पदार्थ गांजा बेच रही थी। पुलिस टीम द्वारा इनसे आरोपियों के कब्जे से कुल ढाई किलो अवैध गांजा जप्त किया गया। आरोपियाओं के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियाओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे उनके साथ में संलिप्त अन्य लोगों व गांजा कहां से आता है आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

दो शातिर वाहन चोर, क्राइम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधिक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरेशी के मार्गदर्शन मे अति पुलिस अधिक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह के व्दारा क्राईम ब्राँच की टीमो को इस दिशा मे प्रभावी कार्यावाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच इंदौर ने इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, इंदौर शहर व अन्य क्षेत्र मे वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरो की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर इंदौर शहर से दोपाहिया वाहन की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य जहीर अब्बास पिता अब्दुल खालिद उम्र 38 सालनिवासी-22 बी केंटोमेंट कालोनी महू, जिला इन्दौर तथा मो. अनीष पिता मो. रईश उम्र 32 साल निवासी-2811 टीचर कालोनी, गोकुलगंज छोटी कलाली,महू, जिला इन्दौर हाल-317 आजाद नगर हुसैनी चौक, हसीना खाला का मकान, इन्दौर को पकडा गया तथा इनसे चोरी किया गया वाहन जप्त किया।

आरोपीयों ने पूछताछ करने पर, आरोपी जहीर ने बताया कि वह आधार कार्ड की दुकान पर पीथमपुर जिला धार मे काम करता है एवं वह पहले भी थाना अन्नपूर्णा, सदर बाजार, एम.जी.रोड में चोरी की वारदातों में बंद हुआ है व थाना महू इन्दौर मे मारपीट की वारदात में बंद हो चुका है तथा आरोपी मो, अनीष ने बताया कि वह आटो रिक्शा चलाता हैं। दोनो आरोपी मूल रूप से महू के रहने वाले है। यह दोनो मौका पाकर वाहन मे नकली चाबी लगाकर वाहन चोरी करते है। आरोपी मो. अनीष आटो रिक्शा चलाकर पहले रेकी करता है फिर मौका देखकर दोनों मिलकर वाहन चोरी करते है। इनके पास चोरी की गयी एक मोटर साईकिल जप्त की गयी है, जो इन्होने थाना भंवरकुआँ के जानकी नगर क्षैत्र से चोरी करना बताया। पूछताछ मे आरोपीयो ने बताया कि चोरी कर वाहन बेच कर आपस मे पैसे बाँट लेते है। चोरी की गई मो. साईकिल एमपी-09/एमजे-5364 हीरो होण्डा सीडी डीलक्स है, जिसका थाना भंवरकुआं मे अपराघ क्र.-32/18 धारा 379 भा.द.वि का पंजीबद्ध है। दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना थाना भंवरकुआं के सुपुर्द किया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों एवं वाहन के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

अवैध मादक पदार्थो का नशा करने वाले 06 आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त मे



इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवंपुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह द्वारा क्षेत्र में ऐसी संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगानें के लिये कड़ी कार्यवाही हेतु अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया हैं।

                उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 13.01.18 को रात्रि में 21.00 बजे, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कीम नं. 78 सिक्का स्कूल के सामने बगीचे में से अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को सिगरेट में भरकर नशा करते हुए मिलें प्रेम सिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके पास से एक ब्राउन शुगर की पुड़िया, दो सिगरेट व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, आरोपी के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

                इसी प्रकार पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 13.01.18 को रात्रि में 23.50 बजे, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत कटकटपुरा कब्रस्तान के सामने एवं आलापुरा स्टील दुकान के पास से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे नशा करते हुए मिलें 3/4 कटकटपुरा इन्दौर निवासी एजाज पिता इकबाल अंसारी तथाआलापुरा मस्जिद के पीछे जूनी इन्दौर निवासी परू उर्फ फिरोज पिता अब्दुल रसीद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से पृथक-पृथक गांजा पीने की एक-एक चिलम, व गांजे की पुड़िया व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, दोनों अरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

                इसी प्रकार एक और कार्यवाही में पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 13.01.18 को रात्रि में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत वनखण्डी हनुमान मंदिर के पास रामचंद्र नगर इंदौर से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे का सिगरेट में भरकर नशा करते हुए मिलें 109 ए प्रजापत नगर थाना द्वारकापुरी इंदौर निवासी धनसिंग पिता सूरजसिंग पाल, लखन पिता भगवानदास पाल निवासी सदर, तथा 212 प्रजापत नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र दुवाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से गांजा पीने सिगरेट व गांजे की पुड़िया व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, तीनों अरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

                पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थो की नशा खोरी करने वालों के विरूद्ध इन्दौर पुलिस की ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 73 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 30 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 43 आरोपियों, इस प्रकार कुल 73 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

10 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को 02 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को 19.25 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खटके वाली गली डमरू उस्ताद चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 113/6 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी पवन पिता मुंशीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीगयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 23 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को 01 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वाराकल दिनांक 13 जनवरी 2018 कों 22.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गली नं. 10 मिश्रीवाला रोड़ चंदन नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यहीं रहने वाले इम्तियाज पिता मुमताज अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 425 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।     
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2018 कों 19.00 बजे, चाय की गुमटी के पीछे ग्राम मांचल से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, ग्राम मांचल के रहने वाले राहुल पिता श्यामलाल सरगरा, गोलू पिता डगा, राजा पिता नानूराम तथा कन्हा पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।       
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 जनवरी 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदन नगर चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ई-सेक्टर चंदन नगर इंदौर निवासी ललिता बाई पति रूपेश ठाकुरको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2018 को मोहन टॉकिज के पीछे सारवन मोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 3128 तेली मोहल्ला महूं निवासी सुनिल पिता मदनलाल मेहना तथा सारवन मोहल्ला महूं निवासी शरीफ उर्फ बबलू पिता रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।