इन्दौर-दिनांक
14 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश
लगाने हेतु प्रभावी व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस
अधिक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरेशी के मार्गदर्शन मे अति पुलिस अधिक्षक क्राईम
ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह के व्दारा क्राईम ब्राँच की टीमो को इस दिशा मे
प्रभावी कार्यावाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच इंदौर ने इस प्रकार की वारदातों
पर अंकुश लगाने हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, इंदौर शहर व
अन्य क्षेत्र मे वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरो की तलाश की जा रही
थी। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर इंदौर शहर से दोपाहिया वाहन की
चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य जहीर अब्बास पिता अब्दुल खालिद उम्र 38
सालनिवासी-22 बी केंटोमेंट कालोनी महू, जिला
इन्दौर तथा मो. अनीष पिता मो. रईश उम्र 32 साल निवासी-2811 टीचर कालोनी,
गोकुलगंज
छोटी कलाली,महू, जिला इन्दौर हाल-317
आजाद नगर हुसैनी चौक, हसीना खाला का मकान, इन्दौर को पकडा
गया तथा इनसे चोरी किया गया वाहन जप्त किया।
आरोपीयों ने पूछताछ करने पर, आरोपी
जहीर ने बताया कि वह आधार कार्ड की दुकान पर पीथमपुर जिला धार मे काम करता है एवं
वह पहले भी थाना अन्नपूर्णा, सदर बाजार, एम.जी.रोड में
चोरी की वारदातों में बंद हुआ है व थाना महू इन्दौर मे मारपीट की वारदात में बंद
हो चुका है तथा आरोपी मो, अनीष ने बताया कि वह आटो रिक्शा चलाता
हैं। दोनो आरोपी मूल रूप से महू के रहने वाले है। यह दोनो मौका पाकर वाहन मे नकली
चाबी लगाकर वाहन चोरी करते है। आरोपी मो. अनीष आटो रिक्शा चलाकर पहले रेकी करता है
फिर मौका देखकर दोनों मिलकर वाहन चोरी करते है। इनके पास चोरी की गयी एक मोटर
साईकिल जप्त की गयी है, जो इन्होने थाना भंवरकुआँ के जानकी नगर क्षैत्र
से चोरी करना बताया। पूछताछ मे आरोपीयो ने बताया कि चोरी कर वाहन बेच कर आपस मे
पैसे बाँट लेते है। चोरी की गई मो. साईकिल एमपी-09/एमजे-5364
हीरो
होण्डा सीडी डीलक्स है, जिसका थाना भंवरकुआं मे अपराघ क्र.-32/18
धारा
379 भा.द.वि का पंजीबद्ध है। दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर, अग्रिम
वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना थाना भंवरकुआं के सुपुर्द किया गया है।
आरोपियों से अन्य वारदातों एवं वाहन के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment