Saturday, February 23, 2019

बच्चों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्ति के लिये, एसपीसी प्रशिक्षको द्वारा मोटिवेशन सेमिनार मे दिया गया "EARN" का मूल मंत्र



इंदौर- 23 फरवरी 2019- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत इन्दौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र एवं स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल अधिकारी श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में शासकीय स्कूलों बच्चों को परीक्षा से तनावमुक्ति रखने हेतु, शिक्षकों, मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञो व प्रशिक्षकों द्वारा मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित किये जा रहे है।
            आने वाले समय में स्कूल के बच्चों की वार्षिक परीक्षा होने वाली है, इस दौरान वे पूर्णतः परीक्षा के तनाव से मुक्त रहे व अच्छे से परीक्षा की तैयारी करे, इसी को ध्यान में रखते हुए, एसपीसी के चयनित स्कूलों में काउंसलरों व प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिदिन मोटिवेशनल सेमिनार के माध्यम से बच्चों में सकारात्मक विचारों का समावेश किया जा रहा है।
उक्त सेमिनार में मनोवैज्ञानिक श्रीमती दीपा जैन, एसपीसी कोर समिति सदस्य डॉ. शैलबाला गौर तथा उनि (रेडियो) श्री हरबक्क्ष यादव द्वारा बताया गया कि, किशोर अवस्था को तनाव का समय कहा जाता है। इसी समय मेंसबसे बड़ा तनाव होता है, क्योंकि इन बच्चों को न तो बड़ो में गिना जाता है और न ही छोटों में, जिसकी वजह से वह हर समय अपने आपको दुविधा व तनाव में पाता है तथा हर कार्य करने में संकुचित रहता है और इसीलिये उससे गलती होने की संभावना रहती है। अतः बच्चों व उनके अभिभावको व शिक्षकों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

इस दौरान उन्होने बच्चों को परीक्षा के तनाव से बचने के लिये निम्न बातें बतायी-
·         इस समय ध्यान व योग के माध्यम से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बरकरार रखे।
·         इस समय पॉजिटिव सोच के साथ स्वयं के साथ ही बात कर, अपनी समस्याओं के निराकरण पर ध्यान केन्द्रित करें।
·         बच्चों को EARN का मूल मंत्र दिया गया-
E - Excercise  -            व्यायाम।
A - Always Positive -      हमेशा सकारात्मक सोच।
R - Rest -                  पूरा आराम व भरपूर नींद।
N - Nutrition -             पौष्टिक आहार।

बच्चों के अभिभावकों व शिक्षकों को भी ध्याान रखने वाली कुछ जरूरी बाते बतायी गयी-
·         किशोर अवस्था में बच्चों की निर्णय लेने की क्षमता उतनी विकसित नहीं होती है, जिस कारण उनका हर समस्या के निराकरण हेतु भावनात्मक पक्ष की ओर झुकावरहता है। इसलिये उन्हे हर बात का हल तथ्यों के आधार पर बतायें।
·         बच्चों द्वारा लिये गये निर्णय के क्या दुष्परिणाम होगे, उससे भी उन्हे अवगत करावें।
·         बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें व उनसे भावनात्मक रूप से हर प्रकार से जुड़े।
·         बच्चों की पंसद के कार्य को महत्व दे ताकि उन्हे लगे कि वह भी हमारे लिये बहुत महत्व रखते है।






शातिर वाहन चोर, चोरी की एक कार एवं 6 मोटरसाइकिल के साथ आजाद नगर पुलिस की गिरफ्त में ।



इंदौर- 23 फरवरी 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (शहर)श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर में अपराधों की रोकधाम व वाहन चोरी पर नियंत्रण हेतु, इनमे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी जोन 3 श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग  आजाद नगर श्री सुरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा शातिर वाहन चोर को चेकिंग के दौरान, चोरी के वाहनों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है l

पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा मूसाखेड़ी चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान, एक  
वाहन चोर, *मुस्तफा उर्फ सलमान पिता मुस्ताक उम्र 25 साल निवासी खातेगांव चूना भट्टा सदलपुर जिला देवास हाल मुकाम भगवान जी का मकान गली नंबर 3 पालदा इंदौर* को चोरी की मारुति 800 कार एमपी-04/ V-4568 के साथ पकड़ा।  उक्त वाहन को  आरोपी ने रावजी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमावतपुरा से दिनांक 21.2.2019 चोरी करना  बताया। आरोपी से चोरी वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने  आजाद नगर से MP09 JZ 0924 हीरो होंडा मोटरसाइकिल आजाद नगर के अपराध 423/14 की चोरी करना बताया जिसे आरोपी से जप्त की गई
उक्त आरोपी से पूछताछ के दौरान अन्य वाहन चोरी करना बताएं जिसे आरोपी से जप्त किए गए

1.MP09NA6815 स्प्लेंडर
2.MP09QG1105 पैशन प्रो
3.MP09QA2231 पैशन प्रो
4.MP09JE4171 टीवीएस सुजुकी मैक्स 100
5.MP09LA6224 टीवीएस विक्टर 
कुल 7 वाहन कीमत करीब 450000 रुपए को आरोपी से  अलग-अलग स्थानों से जप्त किए गए

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर दिलीप कुमार पूरी, उप निरीक्षक जी एस कुशवाह, उप निरीक्षक प्रियंका अलावा  ,पीएसआई किशोर बागड़ी ,प्रधान आरक्षक 132 जितेंद्र सिंह ,आरक्षक 2733 कल्लू राठौर ,आरक्षक 3486  अमित तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।



स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना कें तहत स्कूलों के बच्चों को करवाया जा रहा है, शहर के एतिहासिक व प्राकृतिक महत्व के स्थानों का शैक्षणिक भ्रमण।



इंदौर- 23 फरवरी 2019- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत चयनित शासकीय स्कूलों बच्चों को इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र एवं स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल अधिकारी श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में इन बच्चों को स्कूलों के शिक्षक व एसपीसी के प्रशिक्षकों द्वारा इन्दौर शहर एवं आसपास स्थित एतिहासिक महत्व व प्राकृतिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण करवाकर, आवश्यक जानकारियां प्रदान की जा रही है। 
इसी श्रृंखला में आज दिनांक 23.02.19 को शासकीय अत्रीदेवी माध्यमिक विद्यालय सुदामा नगर इंदौर के छात्रों को नगर निगम कें कचरा प्रबंध प्लांट का भ्रमण करवाते हुए, उन्हे कचरा प्रबंध प्लांट मे होने वाली पुनचर्कण प्रक्रिया के बारें मे बताया गया। इस दौरान बच्चों को शहर से किस प्रकार कचरा एक्त्रीकरण किया जाता है और उसे प्रोसेसिंग के लिये ट्रेचिंग ग्राउंड पर लाकर, उसकी निपटान प्रकिया कें बारें मे जानकरी दी गयी। साथ ही नगर निगम द्वारा की शहर में चलाये जा रहें सफाई अभियान के लिये किये जा रहे कार्यो के बारें में बताते हुए हम सभी को अपने शहर को स्वच्छ बनायें रखने के लिये ध्यान रखने वाली बातों की समझाईश भी दी गयी। बच्चों को साथ ही इन्दौर रियासत की महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर, सूबेदार मल्हारराव होलकर, श्रीमंत खांडेराव, पुत्र मालेंराव की समाधी स्थल, छत्रीबाग की छत्री पर भ्रमण करवाकर, इनके एतिहासिक महत्व के बारें में जानकारी दी तथा उन्हे वैष्णव देवीधाम प्रसिद्ध मंदिर भी ले जाया गया। बच्चों को सैफी नगर रेल्वे स्टेशन पर ले जाकर टिकिटिंग, रेल्वे अप/डाउन गाडियों कें शेड्‌यूल, रेल्वे सिग्नल और रेल्वे फाटक पर सुरक्षा व बचाव कें बारें मे आवश्यक सामान्य जानकारी से भी उन्हे अवगत करवाया गया। 
आज ही एक और स्कूल शास. कन्या माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा की छात्राओं को रालामंडल व उज्जैनी का भ्रमण करवाया गया। बच्चो ने इस दौरान आस पास की हर चीज के बारें में बड़ी जिज्ञासा के साथ जानकारी प्राप्त की व  खूब एन्जॉय किया गया।

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत स्कूल के बच्चों को नर्मदा-गंभीर लिंक परियोजना स्थल, नर्मदा-क्षिप्रा संगम स्थल उज्जैयनी, देवधरम फिल्टर प्लांट, रालामंडल, चिड़ियाघर आदि स्थानों का भ्रमण करवाया जा रहा है और इन्हे इस संबंध मे आवश्यक सामान्य जानकारीयां दी जा रही है।



· इन्दौर शहर में नशे का अवैध व्यापार करने वाले आरोपी क्राईम ब्रांच, की गिरफ्त में ।



·        युवा एवं कालेज के विद्यार्थियों को टेलीफोन आर्डर पर उपलब्ध कराते है ब्राउनशुगर ।

·        आरोपियों से लगभग 4 लाख की ब्राउनशुगर जप्त।

·        ब्राउनशुगर की पुड़िया बनाकर करते थे सप्लाय ।

·        आरोपियो का पुरा परिवार नशे के धन्धे में लिप्त है , आरोपी का भाई थाना आजाद नगर का लिस्टेड अपराधी । 

·        आरोपियों के है पूर्व अपारधिक रिकार्ड 

इंदौर- 23 फरवरी 2019- वरिष्ठ पुलिस इन्दौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा इन्दौर शहर में नशे के अवैध व्यापार करने वाले आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये निर्देशित किया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्राँच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यावाही करने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये है।
        क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना खजराना ,थाना आजाद नगर , थाना एरोड्रम के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये इन्दौर शहर में  बढते नशे के अवैध व्यापार को करने वाले आरोपियों को थाना क्राईम ब्रांच एवं उपरोक्त थानों के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुये आरोपी 01- इकबाल पिता रशीद खान उम्र 34 साल निवासी सलीम पटेल का मकान विलाल मस्जीद के पास हिना कालोनी खजराना इन्दौर को अपराध क्रमांक 198/19 धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 02- अफसाना बी पति मो. सलीम उम्र 50 नि. 59 आजाद नगर, मूसाखेडी रोड यादव धर्मशाला के पीछे, इन्दौर के आजाद नगर थाना के अपराध क्रमांक 70/19 धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 198503- मोहसीन शाह पिता सलीम शाह जाति  फकीर मु. उम्र 29 साल निवासी 59 आजाद नगर इन्दौर, को पकडा गया । एवं थाना एरोड्रम  के अपराध क्रमांक 121/19 धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध किया गया , आरोपी से आटो रिक्शा एम पी 09 आर 3453 जप्त किया। 
            आरोपी  इकबाल इन्दौर शहर में 2003 से ब्राउन शुगर पीने का एवं बेचने का काम करता है इकबाल पहले ब्राउनशुगर सलमा नाम की महिला जो खजराना में राजु नगर इन्दौर में रहती थी उससे  ब्राउनशुगर खरीद कर पीता था एवं बेचता था जो अभी जेल में बंद है  इकबाल के द्वारा आजाद नगर में  रहने वाले सलमान से ब्राउनशुगर खरीदकर खजराना क्षेत्र में नशे करने वाले लोगों को उपलब्ध करता है तथा अफसाना बी पति मो. सलीम  निवासी 59 आजाद नगर, मूसाखेडी रोड यादव धर्मशाला के पीछे, इन्दौर,अपने घर एवं आजाद नगर में घूम फिर कर नशे के आदि लोगों को ब्राउनशुगर की पुडिया उपलब्ध कराती है अफसाना का लडका मोहसीन शाह पिता सलीम शाह जाति  फकीर मु. उम्र 29 साल निवासी 59 आजाद नगर इन्दौर अपने आटो रिक्शा जिसका नम्बर एम पी 09 आर 3453 से इन्दौर शहर में घूम घूम कर पढने वाले लडकों एंव अन्य नशा करने वाले लोगों को ऊँचे दामों पर नशे की सामग्री (ब्राउनशुगर) उपलब्ध कराता है जिससे शहर में नशा करने वाले लोगों की संख्या बढ रही है। इकबाल पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है, उसके आर्म्स एक्ट , एनडीपीएस एक्ट तथा मारपीट के लगभग 5 मुकदमें दर्ज हैं। इकबाल कुछ दिन पहले ही जेल से छुटकर आया था पुनः ब्राउनशुगर बेचने लगा। 
           आरोपी अन्य किन लोगों से माल क्रय करता था तथा किन किन व्यक्तियों को माल सप्लाय किया करता था इस संबंध मे पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी तथा अन्य आरोपियों की संलिप्तता जाहिर होने पर उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्वयाही की जावेगी ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 23 फरवरी 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 104 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

15 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी एवं 134 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 23 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 फरवरी 2019 को 10 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी एवं 134 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 फरवरी 2019-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2019 को 03.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविदासपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मिथुन पिता लक्ष्मीनारायण कडवें, सुमित पिता जवाहरलाल, गोलू पिता शेखर देतें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2019 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्षिप्रा नदी किनारें क्षिप्रा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नरेंद्र पिता देवकरण, लक्ष्मण पिता छोगालाल को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 530 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना पढ़रीनाथ द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2019 को 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कम्युनिटी हाल के पास कडाव घाट इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, कडाव घाट मोहनपुरा बडजी मस्जिद के पास निवासी दानिस पिता फहिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 500 रूपयें नगदी व सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगवाल बस स्टेंड के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, द्वारकापुरी निवासी योगेंद्र पिता पुरूषोत्तम मौर्य और वेदप्रकाश पिता फूलचंद्र राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 690 रूपयें नगदी व सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2019 को 16.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 392 कालानी नगर निवासी गोलू उर्फ केवल निवासी श्यामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 फरवरी 2019- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 281 जल्ला कालोनी निवासी शादाब पिता रसीद और खुदबक्ष कालोनी निवासी वसीम पिता मुस्तकीन और 146 देवकी नगर निवासी छोटु पिता बसंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2019 कों 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड के पास परदेशीपुरा चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 74 आदर्श बिजासन नगर निवासी शुभम पिता प्रकाश चौकसें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2019 कों 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटीपार्क चौराहा इन्दौर सेअवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 122/4 बीके सिंधी कालोनी निवासी भय्यु उर्फ मनोज पिता शकंरलाल अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2160 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2019 कों 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरव बाबा मंदिर धारनाका के पास मंहू से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला धारनाका निवासी रेशमबाई पति मोहन जाटवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2019 कों 19.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम छोटा बेटमा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम छोटा बेटमा निवासी हेमसिंह पिता ठाकरसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 फरवरी 2019-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2019 को11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आगंनवाडी केंद्र शिवशक्ति नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 344 जगजीवनराम नगर इन्दौर निवासी विनोद पिता रामदयाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2019 को 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना चौराहा अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बडला खजराना निवासी कल्लू पिता मो हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छरी जप्त की गई।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तुलसीराम काम्पलेक्स के पास आम रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 224 जनता क्वाटर नंदा नगर निवासी अंकित पिता शंभूसिंह रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2019 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालानी नगर सब्जी मंडी मेन रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 62 बी नगीन नगरनिवासी रवि पिता कन्हैय्यालाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।