Saturday, February 23, 2019

शातिर वाहन चोर, चोरी की एक कार एवं 6 मोटरसाइकिल के साथ आजाद नगर पुलिस की गिरफ्त में ।



इंदौर- 23 फरवरी 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (शहर)श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर में अपराधों की रोकधाम व वाहन चोरी पर नियंत्रण हेतु, इनमे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी जोन 3 श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग  आजाद नगर श्री सुरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा शातिर वाहन चोर को चेकिंग के दौरान, चोरी के वाहनों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है l

पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा मूसाखेड़ी चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान, एक  
वाहन चोर, *मुस्तफा उर्फ सलमान पिता मुस्ताक उम्र 25 साल निवासी खातेगांव चूना भट्टा सदलपुर जिला देवास हाल मुकाम भगवान जी का मकान गली नंबर 3 पालदा इंदौर* को चोरी की मारुति 800 कार एमपी-04/ V-4568 के साथ पकड़ा।  उक्त वाहन को  आरोपी ने रावजी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमावतपुरा से दिनांक 21.2.2019 चोरी करना  बताया। आरोपी से चोरी वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने  आजाद नगर से MP09 JZ 0924 हीरो होंडा मोटरसाइकिल आजाद नगर के अपराध 423/14 की चोरी करना बताया जिसे आरोपी से जप्त की गई
उक्त आरोपी से पूछताछ के दौरान अन्य वाहन चोरी करना बताएं जिसे आरोपी से जप्त किए गए

1.MP09NA6815 स्प्लेंडर
2.MP09QG1105 पैशन प्रो
3.MP09QA2231 पैशन प्रो
4.MP09JE4171 टीवीएस सुजुकी मैक्स 100
5.MP09LA6224 टीवीएस विक्टर 
कुल 7 वाहन कीमत करीब 450000 रुपए को आरोपी से  अलग-अलग स्थानों से जप्त किए गए

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर दिलीप कुमार पूरी, उप निरीक्षक जी एस कुशवाह, उप निरीक्षक प्रियंका अलावा  ,पीएसआई किशोर बागड़ी ,प्रधान आरक्षक 132 जितेंद्र सिंह ,आरक्षक 2733 कल्लू राठौर ,आरक्षक 3486  अमित तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment