Saturday, February 23, 2019

· इन्दौर शहर में नशे का अवैध व्यापार करने वाले आरोपी क्राईम ब्रांच, की गिरफ्त में ।



·        युवा एवं कालेज के विद्यार्थियों को टेलीफोन आर्डर पर उपलब्ध कराते है ब्राउनशुगर ।

·        आरोपियों से लगभग 4 लाख की ब्राउनशुगर जप्त।

·        ब्राउनशुगर की पुड़िया बनाकर करते थे सप्लाय ।

·        आरोपियो का पुरा परिवार नशे के धन्धे में लिप्त है , आरोपी का भाई थाना आजाद नगर का लिस्टेड अपराधी । 

·        आरोपियों के है पूर्व अपारधिक रिकार्ड 

इंदौर- 23 फरवरी 2019- वरिष्ठ पुलिस इन्दौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा इन्दौर शहर में नशे के अवैध व्यापार करने वाले आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये निर्देशित किया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्राँच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यावाही करने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये है।
        क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना खजराना ,थाना आजाद नगर , थाना एरोड्रम के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये इन्दौर शहर में  बढते नशे के अवैध व्यापार को करने वाले आरोपियों को थाना क्राईम ब्रांच एवं उपरोक्त थानों के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुये आरोपी 01- इकबाल पिता रशीद खान उम्र 34 साल निवासी सलीम पटेल का मकान विलाल मस्जीद के पास हिना कालोनी खजराना इन्दौर को अपराध क्रमांक 198/19 धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 02- अफसाना बी पति मो. सलीम उम्र 50 नि. 59 आजाद नगर, मूसाखेडी रोड यादव धर्मशाला के पीछे, इन्दौर के आजाद नगर थाना के अपराध क्रमांक 70/19 धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 198503- मोहसीन शाह पिता सलीम शाह जाति  फकीर मु. उम्र 29 साल निवासी 59 आजाद नगर इन्दौर, को पकडा गया । एवं थाना एरोड्रम  के अपराध क्रमांक 121/19 धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध किया गया , आरोपी से आटो रिक्शा एम पी 09 आर 3453 जप्त किया। 
            आरोपी  इकबाल इन्दौर शहर में 2003 से ब्राउन शुगर पीने का एवं बेचने का काम करता है इकबाल पहले ब्राउनशुगर सलमा नाम की महिला जो खजराना में राजु नगर इन्दौर में रहती थी उससे  ब्राउनशुगर खरीद कर पीता था एवं बेचता था जो अभी जेल में बंद है  इकबाल के द्वारा आजाद नगर में  रहने वाले सलमान से ब्राउनशुगर खरीदकर खजराना क्षेत्र में नशे करने वाले लोगों को उपलब्ध करता है तथा अफसाना बी पति मो. सलीम  निवासी 59 आजाद नगर, मूसाखेडी रोड यादव धर्मशाला के पीछे, इन्दौर,अपने घर एवं आजाद नगर में घूम फिर कर नशे के आदि लोगों को ब्राउनशुगर की पुडिया उपलब्ध कराती है अफसाना का लडका मोहसीन शाह पिता सलीम शाह जाति  फकीर मु. उम्र 29 साल निवासी 59 आजाद नगर इन्दौर अपने आटो रिक्शा जिसका नम्बर एम पी 09 आर 3453 से इन्दौर शहर में घूम घूम कर पढने वाले लडकों एंव अन्य नशा करने वाले लोगों को ऊँचे दामों पर नशे की सामग्री (ब्राउनशुगर) उपलब्ध कराता है जिससे शहर में नशा करने वाले लोगों की संख्या बढ रही है। इकबाल पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है, उसके आर्म्स एक्ट , एनडीपीएस एक्ट तथा मारपीट के लगभग 5 मुकदमें दर्ज हैं। इकबाल कुछ दिन पहले ही जेल से छुटकर आया था पुनः ब्राउनशुगर बेचने लगा। 
           आरोपी अन्य किन लोगों से माल क्रय करता था तथा किन किन व्यक्तियों को माल सप्लाय किया करता था इस संबंध मे पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी तथा अन्य आरोपियों की संलिप्तता जाहिर होने पर उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्वयाही की जावेगी ।



No comments:

Post a Comment