Monday, August 17, 2020

10 हजार पाउण्ड का गिफ्ट देने के नाम पर, ठग ने इंदौर की युवती से ठगे 04 लाख।


·       

·        क्राईम ब्रांच इंदौर में युवती ने दर्ज करवाई शिकायत।

·        ठग ने स्वयं को लंदन यूके का रहने वाला बताकर युवती से इंस्टाग्राम पर की दोस्ती।

·        पार्सल के नाम पर विभिन्न शुल्कों के रूप में ऑनलाईन पैसे जमा कराकर, ऐंठे 04 लाख रूपये।

इंदौर- दिनांक 17 अगस्त 2020- क्राईम ब्रांच इंदौर को एक ऐसी शिकायत प्राप्त हुई जिसमें अज्ञात ठग ने 10 हजार पाउण्ड गिफ्ट देने का झांसा देकर, युवती से 04 लाख रूपये ठग लिये।
दरअसल इंदौर की रहने वाली एक युवती की बातचीत इस्टाग्राम के जरिये एक शख्स से हुई जिसने खुद को डा0 एण्टोनियो विलियम्स, लंदन यूके का रहने वाला बताया।

              ठग, ने युवती से बातचीत कर उसको गिफ्ट स्वरूप 10 हजार पाउण्ड देने का झांसा दिया तथा गिफ्ट पार्सल को कोरियर के माध्यम से भेजकर युवति को ट्रैकिंग लिंक भेजी युवति ने शख्स की बातों पर भरोसा कर लिया। युवती को कस्टमर क्लियरेंस हेतु 40 हजार रूपये जमा कराने के लिये ईमेल आया तो उसने दिये खाते में 40 हजार नगदी जमा कर दी। उसके बाद पुनः ईमेल आया कि राशि वपाउण्ड में है जोकि ज्यादा है, अतः मनी लांडरिंग क्लियरेंस सर्टिफिकेट हेतु 95 हजार रूपये जमा कराने होगें। युवती ने दिये गये खाते में वह राशि भी जमा करा दी। इसके बाद रायल बैंक स्कॉटलैण्ड से ईमेल आया तथा बताया कि आपकी दस्तावेजीकरण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है लेकिन पाउण्ड को भारतीय मुद्रा रूपया में बदलने हेतु शुल्क बतौर 01 लाख 50 हजार 499 रूपयों की मांग की।
            युवती ने 10 हजार पाउण्ड की लालच में यह राशि भी जमा करा दी, किंतु इसी प्रकार का झांसा देकर युवती को पुनः ईमेल आया कि गिफ्ट पार्सल की स्वामित्वता हेतु आपको 01 लाख 78 हजार रूपये जमा कराने होंगें अतः युवती ने इसके परिपेक्ष्य में भी 50 हजार जमा करा दिये डा0 एण्टोनियो विलियम्स, लंदन यूके के शख्स को बताया कि अब पैसे नहीं है अतः उस शख्स ने मदद बतौर शेष रूपये स्वयं द्वारा जमा करने का झांसा देकर युवती को भरोसे में लिये रखा। एक बार पुनः कोरियर तथा बैंक की तरफ से ईमेल प्राप्त हुआ कि पेमेण्ट होल्ड पर है अतः क्लियर कराने हेतु 01 लाख 47 हजार रूपये जमा कराने होंगें जिसमें युवति ने प्रदाय किये गये खाते में 70 हजार रूपये जमा करा दिये। बार बार पैसे जमा कराने पर, तथा 10 हजार पाउण्ड का पार्सल अथवा नगदी बैंक खातें में जमा ना होने पर युवति को ठगी होने का एहसास हुआ तथा उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवति के परिवार की माली हालात भी ठीक नही है तथा उसने जोड़ तोड़ कर पैसे जमा करा दिये अब 04 लाख 05 हजार रूपये ठगे जाने पर स्वयं को असहाय महसूस कर रही है जिसने पुलिस में शिकायत की है।ठग द्वारा युवती को यु के लंदन के मोबाइल नंबर 447776092079 से व्हाट्सएप द्वारा मेसेज भेजे गए थे।आम जन से अपील है इस मोबाइल नंबर से मैसेज आने पर स्पेम या ब्लॉक करे।

Advisory for this type of Fraud