·
चोरी का सामान खरीदने वाला सुनार को भी किया गिरफ्तार
·
आरोपियों से चोरी किया हुआ लगभग 11 लाख रुपए मूल्य का 22 तोला सोना बरामद
इंदौर - दिनांक 17 अगस्त 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं क्षेत्र में चोरी / नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण व इनमें संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना एम आई जी द्वारा चोरी की घटना का चन्द दिनों में खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।
थाना एमआईजी पर फरियादी संदीप पिता दिलीप सोलंकी नि.श्रीनगर एक्सटेंशन ने दिनांक 08.08 2020
को अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके घर का दरवाजा तोड़कर जेवरात चोरी करने की रिपोर्ट की थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना एमआईजी पर अपराध धारा 457,380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया । माल मुलजिम की पतारसी करने के लिए एमआईजी पुलिस ने तत्काल घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की व घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर जरुरी साक्ष्य जुटाएं एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच की गई। मुखबिर तंत्र से प्राप्त जानकारी एंव घटना के कुछ दिन पहले संदिग्धों की उपस्थिति के आधार पर पतारसी कर फिन्गर प्रिन्ट्स मिलान कर आरोपी 1 - दीपक पिता स्व.शांतिलाल नागराज उम्र 30 साल नि .88 / 2 सुन्दरनगर इंदौर 2.रोहित उर्फ पाटर पिता स्व.रघु भालसे उम्र 20 साल नि .175 / 2 सुन्दर नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो से विस्तृत पूछताछ हेतु उक्त आरोपीयो का पुलिस रिमांड लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी रोहित उर्फ पाटर से चोरी किये गये सामान में से एक सोने की अंगुठी, एक घडी तथा आरोपी दीपक नागराज से एक ब्रेसलेट , एक सोने का कढा व घटना में प्रयुक्त लोहे की टामी जप्त की गई। पूछताछ मे आरोपियों ने शेष माल आराध्या ज्वेलर्स खजराना के सुनार देवेन्द्र उर्फ मोनू पिता देवीलाल सोनी उम्र 32 साल नि .382 / 2 व्यंकटेश विहार कालोनी इंदौर को बेचना बताया । टीम गठित कर आरोपी देवेन्द्र सोनी को भी गिरफ्तार किया गया।
आरोपी देवेन्द्र सोनी ने पूछताछ मे बताया की आरोपी दीपक व रोहित से चोरी का खरीदा हुआ मश्रुका गला दिया गया था। आरोपी देवेन्द्र सोनी से एक सोने की चैन व गला हुआ 18 तौला सोना 24 कैरेट का जप्त किया गया । उक्त तीनो आरोपीयो से मश्रुका 22 तौला सोना कीमती 11,00,000
/ - रूपये ( 11 लाख रूपये ) जप्त किया गया। पुलिस रिमाण्ड के दौरान तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी एम.आई.जी उप निरीक्षक नितिन पटेल, उनि सुरेन्द्र सिंह , उनि.मनीष लाहोरिया , आरक्षक योगेश झोपे, आरक्षक नीरज रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment