Tuesday, February 20, 2018

इन्दौर पुलिस ने सीखे, योग एवं नेचुरोपैथी द्वारा निरोगी रहने के तरीके


इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2018 -इन्दौर पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एवं उनकी शारिरिक कार्यक्षमता को बढ़ाने व उन्हे निरोगी बनाये रखने के उद्देश्य से, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसूफ कुरैशी के निर्देशन में आज दिनांक 20.02.18 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में, पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को योग, नेचुरोपैथी एवं होम्योपैथिक द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में पुलिस उप अधक्षक (लाईन) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह राठौर, रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री अनिल राय, सूबेदार हर्ष यादव की उपस्थिति में, एडवांस होम्यो हेल्थ सेंटर, योग एवं नेचुरोपैथी हॉस्पिटल के डॉ. ए.के. द्विवेदी द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को योग, नेचुरापैथी एवं होम्योपैथी के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाये रखने के बारें में आवश्यक जानकारियां दी गयी। डॉ. द्विवेदी द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय मे हम कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित है, जिनमें शरीर में कई प्रकार के विकारों के कारण शरीर के कई हिस्सों में दर्द आदि बना रहता है, जिसका हम ईलाज करवाते है तो हमे कई दर्द निवारक दवाईयों का जीवनपर्यन्त सेवन करना पड़ता है, जिसके साईड इफेक्ट के कारण पेट में अल्सर, एसिडीटी व अन्य कई बीमारियां हो जाती है। इन्ही बीमारियों के लिये होम्योपैथी, नेचुरापैथी व योग को अपनाया जाये तो ये बीमारियां न केवल पूरी तरह से खत्म हो जाती है बल्कि जीवनपर्यन्त कोई दवाईयां भी नहीं लेनी पड़ती है।  वर्तमान जीवनशैली में कई ऐसी बीमारियां है जिनसे अधिकांश लोग ग्रसित है और वे बार-बार हो जाती है, जिनमें गठियावात, स्पाइन्डिसाईटिस, सायनोसायटिस(एलर्जी), वेरिकोजवेन, पथरी, डायबीटिज, हाईब्लड प्रेशर, माइग्रेन, मोटापा, इन बीमारियों का अन्य चिकित्सा प्रणाली में कोई ऐसा ईलाज नहीं है, जिनसे ये जड़ से खत्म हो जाये, लेकिन होम्योपैथी, नेचुरापैथी व योग के माध्यम से इन्हे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।
पुलिस का कार्य बहुत ही चुनौतीपूण एवं कठिन होता है। उक्त अत्यधिक व दबाव वाले कार्य के कारण पुलिसकर्मियों को मानसिक व शारिरिक दोनों प्रकार का तनाव होजाता है व कई प्रकार की बीमारियां हो जाती है। नेचुरापैथी व योग को अपनाकर पुलिस कर्मी अपने तनाव से बच सकते है व बीमारियों से भी अपनी रक्षा कर सकते है। सभी को किस बीमारी के निदान व बचाव के लिये क्या योग व नेचुरापैथी पद्धति अपनाना चाहिये, ये डॉ द्विवेदी व उनकी टीम की डॉ. सुनीता, डॉ, नागेन्द्र सिंह व शिवानी शर्मा द्वारा बताया गया तथा उसका डेमो देकर ध्यान रखने वाली बातों व जानकारी के बारें में उचित समझाईश भी दी गयी।