इन्दौर-दिनांक 03 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर,
श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन
में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2020 के
सुबह से आज दिनांक 03 अप्रैल
2020 के सुबह तक फरार,
स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 11 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा
कल दिनांक 02 अप्रैल
2020 को शहर में अपराध
करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल
पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 151 जा.फौ.
के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02
अप्रैल 2020 को 01.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम
वाला चैराहा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 335 सेक्टर सी सुखलिया इंदौर निवासी विपिन
नंदा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल
2020 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर
सांई टेकरी मंदिर के पीछे धार रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले,
राम मंदिर के सामने जवाहर टेकरी इंदौर
निवासी दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल
2020 को मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर जय भोले ढाबे के पीछे भाटखेडी और कालका ढाबे के पीछे ए बी रोड
इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 207 अदिति विहार कालोनी भाटखेडी इंदौर
निवासी रोहित और सुरजीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल
2020 को मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर मंहु मंडलेश्वर रोड केलोद फाटा और गवली पलासिया इंदौर से अवैध
शराब बेचतें/ले जाते मिले, भाटियाखेडी
इंदौर निवासी जितेंद्र और रविदास मोहल्ला गवली पलासिया निवासी मुलचंद को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें
कीमत की 25 क्वाटर अवैध देशी
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल
2020 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी
रोड बायपास ग्राम डकाच्या इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, अम्बिका किराना स्टोर नई आबादी डकाच्या
इंदौर निवासी दिलीप पिता देवीसिंह परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 59390
रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल
2020 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी
के घर के सामने ग्राम मुंडे इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, चामुंडा इंदौर निवासी रंजीत मुंडे को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।