Friday, August 1, 2014

कावड़ यात्रा यातायात व्यवस्था

• 1.दिनांक 02.08.2014 को  प्रात: 9 बजे से गोलू  अग्निहोत्री के नेतृत्व से सिरपुर पेटªाेल पम्प -ि’वामंदिर से कावड़ यात्रा निकाली जायेगी जो गंगवाल बस स्टैण्ड, राजमोहल्ला बड़गाणपति,जिन्सी से किलामैदान महे’ा गार्ड मरीमाता से उज्जैन रोड़ जायेगी ।  उपरोक्त काडव की यातायात व्यवस्था हेतु निम्नानुसार डायवर्सन रहेगा :-
• जब यात्रा सिरपुर तलाब से रवाना होगी तब धार से आने वाले बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तन नावदा पंत से बिजासन होकर सुपर कॉरिडोर रहेगा ।
• गंगवाल बस स्टैण्ड की ओर से धार तरफ जाने वाले बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तन गंगवाल से महूनाका,फुटीकोठी,केट होते हुए राजेन्द्र की ओर जा सकेगें ।
• जब यात्रा गंगवाल से बड़ा गणपति तरफ जायेगी तब बड़े वाहनों मार्ग परिवर्तन गंगवाल से एवं बड़ा गणपति से किया जावेगा ।
• जब यात्रा बड़गाणपति पर आवेगी तब वायरलेस तरफ से आने वाले बड़े वाहनेां का मार्ग परिवर्तन वायरलेस से एवं अग्रसेन चौराहे होगा ।
• सुभाष मार्ग से बड़गाणपति तरफ आने वाले बड़े वाहनों मार्ग परिवर्तन खडखडि़यापुल एवं रामबाग,ईमली बजार से किया जावेगा ।
• जब यात्रा किला मैदान से महे’ा गाड़ की तरफ जायेगी तब वाहनों का मार्ग परिवर्तन टाटा स्टील एवं महे’ा गाड़र् से रहेगा ।
• जब यात्रा मरीमाता उज्जैन रोड़ रहेगी तो बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तन भौंरासला पुराना नाका पोलोग्राउण्ड भण्डारी मिल से रहेगा ।  
• यात्रा का सामान्य यातायात एंव छोटे दुपहिया वाहन कावड़ यात्रा के सामानान्तर संचालित करने की व्यवस्था की जायेगी जो जिनको प्रत्येक चौराहों एवं तिराहों से क्राॅसिंग सुविधा भी यथावत दी जायेगी ।
• नोट :-उपरोक्त यात्रा से सम्बधित मार्गो पर समय-समय पर सिटीवेन,टाटा मेजिक,आटोरिक्’ाा सिटीबस का आव’यकतानुसार मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।

लोकमान्य विद्या निकेतन लोकमान्य नगर, इन्दौर, में लोकमान्य बालगांगधर तिलक जी की पुण्यतिथि के अवसर पर में यातायात अवेरनेस एवं क्राइम प्रिवेंशन अवेयरनेस का आयोजन

इन्दौर -दिनांक 01 अगस्त 2014- लोकमान्य विद्या निकेतन शिक्षण संस्थान एवं स्कूली बच्चों ने लोकमान्य बालगांगधर तिलकजी की पुण्यतिथि शहर की अतिरिक्त एस.पी.(यातायात पुलिस) सुश्री अंजना तिवारी एवं यातायात पुलिस पश्चिम क्षे़़त्र जोन-2) के डी.एस.पी. अरविंद तिवारी की उपस्थिती में मनाई गई। स्कूली बच्चों से यातायात अधिकारियों का परिचय विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती मंजुषा जौहरी एवं  श्री सचिन भाटिया ने दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,यातायात ने संबोधित करते हुए कहा कि कोशिश करने वालो की हार नहीं होती तथा स्वयं को सुरक्षित रखने  व दुसरों को सुरक्षित को रखने के लिए यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उप पुलिस अधीक्षक यातायात पद्गिचम जोन-2 ने स्कूली बच्चों में यातायात नियमों के ज्ञान वर्धन हेतु यातायात से संबंधित फिल्म,तथा क्राईम प्रिवेसन अवेयरनेस के तहत सिटीजन कॉप से सम्बधित जानकारी फिल्म एवं लेक्चर के माध्यम दी गयी । विद्यार्थियों व्दारा यातायात के नियमों एवं अपराधों की रोकथाम से सम्बधित सिटीजन कॉप के सम्बन्ध में कई रोचक प्रश्न श्री अरविन्द तिवारी से किये जाने पर बच्चों के प्रश्नों के उत्तर  एवं उनकी जिज्ञासा को सहजतापूर्वक शांत की गयी । यातायात नियमों एवं क्राईम प्रिवेसन की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में सबसे अच्छे प्रश्न करने वाले वाले प्रथम पॉच विद्याार्थियों को इंदौर पुलिस व्दारा कार्यक्रम के समापन के पूर्व ही पुरष्कृत किया गया । प्राचार्या  श्रीमती वर्षा देशपांडे ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि आज के दिन की सार्थकता तभी है जब हम तिलक जी के चरित्र से किसी एक गुण को आत्मसात करें। इस अवसर पर लोकमान्य शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष श्रीमान चंद्रकांत जोशी कोषाध्यक्ष श्रीमान तुषार ठाकुर लोकमान्य शिक्षा समिति के सदस्य श्रीमती सुहास चंदवासकर, श्रीमान प्रविण याज्ञिन एवं श्रीमान माधव चिटनिस उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निनाद डांगे, विघा पारडकर एवं आयुषि मेहता ने किया । 
यातायात अधिकारियों से पूछे गये स्कूली बच्चों के बेबाक प्रश्नों की झलकिया'ॅः-
1-कक्षा-11 वीं की छात्रा खेरवाल
''इन्टरनेट की उपलब्धता न होने पर सिटीजन कॉपर मोबाईल  एप्लीकेशन किस तरह उपयोगी होगी ''?
2-कक्षा 12वीं शिवममित्तल      
'' सिटीवेन अथवा अन्य लोक परिवहन के चालक गाड़ियों को तेजगति से व अधिकाधिक यात्रियों से भकर चलाते है तो आप उनके खिलाफ क्या कार्यवाही करते है'' ?
3. कक्षा 11 वी छात्रा दीक्षा दण्डवते
''शहर के किन-किन क्षेत्रों में सी.सी.टी.वी. केमरे  स्थापित किये गये है और उनका उपयोग आप ट्राफिक कन्ट्रोल में किस तरह कर रहे है''?
4. कक्षा 11 वीं -छात्र रिदम खरे 
''गियर के बिना चलने वाले वाहन 16 वर्ष के बच्चों को चलाने की अनुमति दी जाती ह,ै किन्तु गियर वाले वाहन चलाने की अनुमति नहंी दी जाती ऐसा क्यों''? 
5- आदीति जोशी
'' सड़कों पर धार्मिक आयोजन जैसे भण्डारा प्रसाद वितरण किये जाते है जिससे मार्ग अवरूध्द होता है,ऐसी अनुमति क्यों दी जाती है '' ?

12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 53 गिरफ्तारी तथा 263 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 01 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जुलाई 2014 को 04 स्थायी, 53 गिरफ्तारी तथा 263 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2014- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2014 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पाकिजा के पीछे भमौरी इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें आनंद, विनीत, मनोज, मुकेश, लवलेश, अशोक तथा सचिन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथाताश पत्तें बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2014- पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2014 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंबार नगर ईंट भट्‌टो के पास से अवैध शराब ले जाते मिले ऋषि पैलेस इन्दौर निवासी अजय पिता सुरेश शुक्ला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15360 रूपयें कीमत की 08 पेटी अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2014 को मीण ढाबे के सामने सिमरोल एवं ग्राम मेमदी से अवैध शराब ले जाते मिले रामलाल पिता अमरसिंह राजपूत निवासी-ग्राम साला तह. मनावर जिला धार हाल तलाई नाका सिमरोल तथा दिनेश पिता सीताराम मालवीय निवासी-ग्राम मेमदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 08 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2014 को 19.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मार्डन चौराहा सांवेर रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, खागसी का बगीचा इन्दौर निवासी राहुल खाटवा पिता सतीश रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।