Saturday, February 22, 2020


अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए शातिर वाहन चोर को पकड़ने वाली पुलिस टीम को आईजी ने किया पुरस्कृत।

इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2020- दिनांक 20/02/2020 को चार पहिया वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु थाना जूनी इंदौर,थाना अन्नपूर्णा और थाना भवरकुआ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरों को पकड़ने के लिए थाना किशनगंज क्षेत्र में एम्बुस  लगाया गया था,जिसके दौरान टीम के सदस्यों द्वारा अदम्य साहस और वीरता का प्रदर्शन करते हुए एक शातिर वाहन चोर को मय i-20 वाहन के साथ पकड़ा गया था,जिसने गिरोह के द्वारा अनेक वाहन चोरी की वारदातों की जानकारी दी |
इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आईजी इंदौर द्वारा टीम के निम्नलिखित अधिकारियों कर्मचारियों को उनके सम्मुख दर्शाए अनुसार पारितोषिक प्रदान किया गया है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 89 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



                इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 20 वरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 89 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

30 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 30 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 फरवरी 2020 को 03 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना संेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2020 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एलोरा चैहारा इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आनंद घोपड पट्टी इंदौर निवासी रामचंद्र पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                                पुलिस थाना चंद्रवतिगंत द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2020 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इकतार का खेत ग्राम पालकाकरि इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नुरूसिंह, महेश, शकील शाह, राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1110 रुपयें व ताश पत्तंे जप्त किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2020 को 12.10 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सियागंज पटेल ब्रिज के नीचे इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 127 प्रकाश का बगीचा इंदौर निवासी मोसिन खान कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2020 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास कनाडिया रोड इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 214 शिव मंदिर कनाडिया इंदौर निवासी योगेंद्र मालविय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2020 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कालेज ग्राउंड इंदौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 18/3 नंदा नगर इंदौर निवासी शेरू उर्फ सुनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केसरबाग ब्रिज के नीचें और चमेली देवी स्कुल के पास केसरबाग रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 24 सिल्वर आक्स कालोनी अन्न्पुर्णा इंदौर निवासी नितीन बामनिया और 700 ए विदुर नगर द्वारकापुरी निवासी करण गुप्ते को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4700 रुपये कीमत की 55 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2020 को 21.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खडला के पास ग्राम नावदा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, तलाई के पास ग्राम नावदा निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपये कीमत की 20 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
           पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2020 कोें 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा देशी कलाली के सामनें इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 253 श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर निवासी निलेश चंदेले को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
 पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2020 कोें 22.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा बाजार राऊ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, बडा बाजार राऊ इंदौर निवासी हारून मंसुरी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
      पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2020 को 15.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन गेट सियागंज इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, अकील का सिल्वर मकान खजराना इंदौर निवासी इस्लाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2020 को, 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनियापुरा कब्रस्तान के सामने रेल्वे लाईन के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 07 मुराई मोहल्ला छोटी ग्वालटोली इंदौर निवासी सिद्धार्थ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।