Monday, April 12, 2010

दम्पति व उनके पुत्रो की नृशंस एवं जघन्य तरीके से हत्या के फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु १० हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा

इन्दौर-दिनांक १२ अप्रेल २०१०- पुलिस थाना हीरानगर क्षैत्रान्तर्गत अज्ञात आरोपी द्वारा र्क्लक कालोनी एक्सटेंशन इन्दौर मे श्री राजेश, उनकी पत्नी श्रीमती सुनिता, व उनके दो पुत्रो की नृशंस एवं जघन्य तरीके से हत्या कर दी। पूरे परिवार की इस लोमहर्षक हत्या काण्ड में अज्ञात आरोपी के बारे मे कोई पता नही चल पाया है। इस सम्बध में पुलिस थाना हीरानगर पर अपराध कं्रमाक ११८/१०, धारा ३०२ भा.द.वि.,दिनांक ११ अपै्रल २०१० को को पंजीबद्ध किया गया है।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, सूचना देगा/गिरफ्तार करेगा या इससे सम्बधित सूचना देगा जिससे उक्त आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। उसको १० हजार रूपये के नगद इनाम की उद्घोषणा की जाती है। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जावेगा। पुरूस्कार वितरण के सम्बध मे अन्तिम निर्णय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर का मान्य होगा।

लूट एवं हत्या के प्रयास के मामलो में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु १० हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा

इन्दौर-दिनांक १२ अप्रेल २०१०-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा पुलिस थाना संयोगितागंज  के अपराध कं्रमाक ९५७/०९, धारा ३९२.३४ भा.द.वि.,तथा अपराध क्रंमाक २८२/१०, धारा ३०७.२९४.३४ भा.द.वि. में की गई लूट, व हत्या के प्रयास में तथा पुलिस थाना भवॅरकुआ के अपराध क्रंमाक १८७/१० धारा ३२७.५०६,३४ भा.द.वि. में अवैध वसूली, गम्भीर चोट पहुॅचाकर, जान से मारने की धमकी, देने के मामले में फरार कुख्यात बदमाश मोन्टी उर्फ संदीप तोमर पिता जगदीश तोमर निवासी न्यू शान्ती दीप हम्माल संघ कालोनी थाना भवॅरकुआ जिला इन्दौर, की गिरफ्तारी हेतु जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, सूचना देगा/गिरफ्तार करेगा या इससे सम्बधित सूचना देगा जिससे उक्त आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। उसको १० हजार रूपये के नगद इनाम की उद्घोषणा की जाती है। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जावेगा। पुरूस्कार वितरण के सम्बध मे अन्तिम निर्णय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर का मान्य होगा।

०३ आदतन अपराधी एवं १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १२ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ३७ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक १२ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ३७ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ३७ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए ३३ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १२ अपै्रल २०१०- पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को कोयला बाखल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले संदीप, अनिल, रोहित, योगेश तथा परसराम को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा तीन हजार ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये ।     पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को ग्राम बुढानिया पहाडी के पीछे इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दीपक, चम्पालाल, श्यामलाल, संतोष, सोहन, गोरीशंकर, गोकुल, सुभाष, दिनेश, तथा बाबूलाल को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा चार हजार ९२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को टाटपट्टी बाखल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए राधेश्याम उर्फ झोंट पिता बद्रीलाल राठौर (३५)निवासी टाटपटटी बाखल इंदौर, अनिल पिता प्रभूलाल कंजर निवासी कंजर मोहल्ला, रमेश जैन पिता मांगीलाल जैन (४५) निवासी बियाबानी इंदौर, विजय पिता मनोहरलाल सालवी निवासी टाटपटटी, सुमित पिता विनोद सालवी निवासी टाटपटटी बाखल, नारायण पिता सुखपाल स्वामी निवासी छत्रीबाग , लक्ष्मीनारायण उर्फ बटूक पिता रवि कल्याणें निवासी टाटपटटी बाखल   मो. शरीफ पिता गुलाम रसूल निवासी उदापुरा इन्दौर, को पकड़ा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४५० रूपयें नगदी , तथा ६ मोबाईल फोन,एवं तासपत्ते बरामद किये गये।      पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को रूस्तम का बगीचा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले यशपाल, राजेश, मोहनलाल, तथा राजेश को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा ६३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।     पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को ग्राम तलाई नाका सिमरोल से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रामेश्वर, मुकेश, गोपाल, तथा छुन्नालाल को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा ६३५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस भवॅरकुआ कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को भावनानगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजेश, तथा संजय को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा २१५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १२ अपै्रल २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मरीमाता चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही इमलीबाजार इन्दौर निवासी जयेश पिता संजय (१९) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।     पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को ग्राम रालामण्डल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अजय पिता रामचन्द्र (३५) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को ग्राम मांगलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही रघुवंशी कालोनी मांगलिया निवासी ओमप्रकाश पिता ब्रजकिशोर (३०) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को ग्राम काली बिल्लोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले पवन पिता मनोहरलाल (२२) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १२ अपै्रल २०१०- पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक ११ अपै्रल २०१० को गुटकेश्वर महादेव मन्दिर के पास सदरबाजार इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम गंगाजल खेडी देपालपुर निवासी रामसिह पिता हरीसिह कलोता (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक लोहे का सन्तूर बरामद किया गया।    पुलिस सदरबाजार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।