Monday, April 12, 2010

जुऑ खेलते हुए ३३ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १२ अपै्रल २०१०- पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को कोयला बाखल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले संदीप, अनिल, रोहित, योगेश तथा परसराम को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा तीन हजार ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये ।     पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को ग्राम बुढानिया पहाडी के पीछे इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दीपक, चम्पालाल, श्यामलाल, संतोष, सोहन, गोरीशंकर, गोकुल, सुभाष, दिनेश, तथा बाबूलाल को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा चार हजार ९२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को टाटपट्टी बाखल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए राधेश्याम उर्फ झोंट पिता बद्रीलाल राठौर (३५)निवासी टाटपटटी बाखल इंदौर, अनिल पिता प्रभूलाल कंजर निवासी कंजर मोहल्ला, रमेश जैन पिता मांगीलाल जैन (४५) निवासी बियाबानी इंदौर, विजय पिता मनोहरलाल सालवी निवासी टाटपटटी, सुमित पिता विनोद सालवी निवासी टाटपटटी बाखल, नारायण पिता सुखपाल स्वामी निवासी छत्रीबाग , लक्ष्मीनारायण उर्फ बटूक पिता रवि कल्याणें निवासी टाटपटटी बाखल   मो. शरीफ पिता गुलाम रसूल निवासी उदापुरा इन्दौर, को पकड़ा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४५० रूपयें नगदी , तथा ६ मोबाईल फोन,एवं तासपत्ते बरामद किये गये।      पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को रूस्तम का बगीचा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले यशपाल, राजेश, मोहनलाल, तथा राजेश को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा ६३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।     पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को ग्राम तलाई नाका सिमरोल से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रामेश्वर, मुकेश, गोपाल, तथा छुन्नालाल को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा ६३५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस भवॅरकुआ कल दिनांक ११ अपै्रल २०१० को भावनानगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजेश, तथा संजय को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा २१५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment