Tuesday, September 15, 2015

दो कुखयात जिला बदर आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर 15 सितम्बर 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत से दो कुखयात जिला बदर आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।
आज दिनांक 15.09.2015 को मुखबिर सूचना मिलीं कि पुलिस थाना छत्रीपुरा का कुखयात जिला बदर बदमाश रवि पिता सजन कंजर (28) निवासी झोपड़ पट्टी लाबरियाभैरू इंदौर थाना चंदन नगर क्षेत्र में घूम रहा है। जो रामानंद नगर पुलिया के पास मिला, जिसे पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा पकडा गया। उक्त आरोपी रवि कंजर थाना छत्रीपुरा का गुंडा होकर इसके विरूध्द थाना छत्रीपुरा में विभिन्न प्रकार के कुल 10 अपराध पंजीबद्ध है। इसकी अपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने के लिये, श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इंदौर के आदेश से इसे एक वर्ष के लिये इंदौर एवं सीमावती जिलों से निष्कासित किया गया था, जिसका उल्लंघन करने पर इसे आज पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा पकड़ा गया।
         इसी प्रकार मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस थाना चंदन नगर का जिला बदर आरोपी इरफान पिता इकरामुद्दीन पहलवान (22) निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर को चंदूवाला रोड़ चंदन नगर नई पुलिया के पास से मय फोर्स दविश देकर पकडा। इरफान थाना चंदन नगर का गुंडा है एवं इसके विरूध्द थाना चंदन नगर पर विभिन्न प्रकार के कुल 11 अपराध दर्ज है।  इसकी अपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने के लिये, श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इंदौर के आदेश से इसे एक वर्ष के लिये इंदौर एवं सीमावती जिलों से निष्कासित किया गया था, जिसका उल्लंघन करने पर इसे आज पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा दोनों जिला बदर आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है। इनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर, 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
       उक्त आरोपियों को पकड़नें में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में उनि. पदम सिंह कायत, सउनि. राजेश त्रिपाठी, प्रआर. परसराम संचान तथा आर. जोगेश की सराहनीय भूमिका रही।


महिलाओं को अश्लील बातें कर परेशान करने वाला, लोडिंग रिक्शा चालक वृद्ध आरोपी वी केयर फोर यू की गिरफ्‌त में



इन्दौर 15 सितम्बर 2015-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को कॉल कर अश्लील बातें कर परेशान करने वाले एक लोडिंग रिक्शा चलाने वाले वृद्ध को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली महिला ने आज दिनांक 15.09.15 को वी केयर फोर यू में आकर शिकायत दी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे फोन पर अश्लील बातें करता है व बातें सुनाकर उसे परेशान करता है।
उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी सीताराम पिता मूलचंद शर्मा उम्र 55 साल निवासी ग्राम चारसूल खंडन तहसील चासारल जयपुर (राजस्थान) हाल जिंसी इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपी सीताराम पिछले 10 वर्षो से इन्दौर में रहकर बर्तन बाजार में हम्माली का कार्य करता है। साथ ही उसका स्वयं का लोडिंग रिक्शा है, जिससे वह लोगो का सामान पहुचांने उनके घरों तक जाता है और इस काम के दौरान उसके पास संबंधित घरों की महिलाओं का फोन नम्बर आ जाता था जिन्हे वह बाद में फोन पर अश्लील बातें कर परेशान करता था। अभी तक वह 20-30 महिलाओं को परेशान कर चुका हैं। आरोपी सीताराम की अभी तक शादी नहीं हुई है, इस वजह से सभी को शादी करवाने के लिये बोलता था। आवेदिका को भी शादी करवाने के लिये किसी से मिलवाया था और बाद में आवेदिका को ही अज्ञात नम्बरों से परेशान करने लगा। आरोपी द्वारा गुमराह करने की नीयत से एक अन्य नम्बर की राजस्थान की सीम चला रहा था, जिससे पकड़ में न आ सके, लेकिन वी केयर फोर यू की टीम ने आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। जांच पर से आरोपी सीताराम के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण पुलिस थाना हीरानगर को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 128 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 15 सितम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 सितम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 36 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                        05 गैर जमानती वारन्टी, 16 गिरफ्तारी तथा 153 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 सितम्बर 2015 को 05 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 153 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                 अवैध शराब सहित आरोपिया गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2015 को 23.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगन्नाथ धर्मशाला के सामने सब्जी मण्डी छावनी इंदौर से अवैध शराब बैचते हुये मिली, 83 पवनपुरी कॉलोनी इंदौर निवासी शशी पति राजकुमार सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2015 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर 334/4 उद्योग नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, यही के रहने वाले रूपनारायण पता बाबूलाल बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 15 सितम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 सितम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 92 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                                          18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                              11 गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी तथा 134 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 सितम्बर 2015 को 11 गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी तथा 134 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                 अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2015-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2015 को 15.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्लाथ मार्केट अस्पताल वाली गली लाबरिया भैरू इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, यही के रहने वाले आकाश पिता भारत भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2015 को 21.00 बजे, विदुर नगर तिराहा द्वारकापुरी से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, दिग्विजय सिंह मल्टी अहीरखेडी इंदौर निवासी कमलेश पिता फूलसिंह डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त कीगयी।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2015 को 15.00 बजे, गोमटगिरी ग्राम पालकाकरिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, यही के रहने वाले वासुदेव पिता कनीराम कलौता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।