Thursday, April 8, 2010

अनेैतिक देह व्यापार मे लिप्त चार महिलाओं सहित सात गिरफ्तार

इन्दौर-८ अपै्रल २०१०- पुलिस हीरानगर को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षैत्रान्तर्गत एफ ६२ लवकुश आवास बिहार कालोनी इन्दौर मे एक मन्जू नामक महिला द्वारा अपने निवास पर महिलाऐं एवं पुरूषो को बुलाकर अवैध देह व्यापार का धन्धा चला रही है, इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिह, थाना प्रभारी हीरानगर बी.पी.एस.परिहार, एवं महिला थाना प्रभारी शशी केथवास द्वारा अपने स्टॉफ के साथ दविश दी तो चार महिलाऐ व तीन पुरूष, एफ ६२ सेकन्ड लवकुश आवास बिहार मे संदिग्ध हालात मे मिले, मन्जू नामक महिला द्वारा अपने घर में लडकियों व महिलाओ को बुलाया जाता था व पुरूष भी आते थे, बाहर के कमरे मे बात हो जाती थी, व इसके पश्चात्‌ अन्दर कमरे में बिस्तर आदि लगे थे बाद मे महिलाओं को पैसे का भुगतान किया जाता था, महिला मोबाइल फोन के माध्यम से लोगो के सम्पर्क मे रहती थी, अपने घर को देह व्यापार का अड्डा बनाये हुए थी, पकडे गये महिला एवं पुरूषो के नाम निम्नानुसार है- १,रेखा पति मुकेश कुशवाह (३०) निवासी संजय गांधीनगर इन्दौर, २. रूपाली पति विकास भाटी (२२) निवासी आदर्श मोलिक नगर इन्दौर, ३. भूमिका पति सन्जू यादव (३२) निवासी एफ ६२ सैकण्ड लवकुश आवास बिहार कालोनी इन्दौर, ४. मन्जू पिता बहादुरसिह विष्ठ (२०) निवासी हीरानगर इन्दौर, ५. मोहम्मद इकबाल पिता एहसान (५३) निवासी ६५८ बी चिकित्सक नगर इन्दौर, ६. प्रखर पिता प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (२०) निवासी १५८ बी चिकित्सक नगर इन्दौर, ७. प्रियम नागराज पिता महेन्द्रकुमार (२१) निवासी ईके ३५४ स्कीम नं० ५४ विजयनगर इन्दौर है। इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिह, थाना प्रभारी हीरानगर बी.पी.एस.परिहार, एवं महिला थाना प्रभारी शशी केथवास द्वारा अपने स्टॉफ व थाना हीरानगर के प्रधान आरक्षक कोकसिह, आरक्षक मुकेश, रणजीत, सैनिक मुद्रिका, श्याम सोनी, द्वारा घेराबन्दी कर कार्यवाही की गई।

०८ आदतन अपराधी एवं १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०८ अपै्रल २०१०-    इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक ०८ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ व सट्टा खेलते हुए १० जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०८ अपै्रल २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०७ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाग कालोनी खजराना इन्दौर  से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुनील, आजाद, तथा छोटेखान को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।  पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०७ अपै्रल २०१० को गोतमपुरा परिहार कालोनी से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले जगदीश, बाबू, नन्दू, तथा रज्जाक खान को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।  पुलिस एम.जी.रोंड द्वारा कल दिनांक ०७ अपै्रल २०१० को पत्थर गोदाम रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही जती कालोनी इन्दौर निवासी अशोक पिता दता+त्रेय (६५) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०७ अपै्रल २०१० को नया बसेरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही सुखदेव नगर इन्दौर निवासी रीतेश पिता नरेन्द्र शर्मा (३१) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ३०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ अपै्रल २०१० को ग्राम पंचायत हरसोला से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ग्राम गूजरखेडा निवासी गुडडू पिता बाबूलाल पासी (२९) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०८ अपै्रल २०१०- पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०७ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उज्जैन गेट सरवटे बस स्टेण्ड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले इन्दिरानगर इन्दौर निवासी अशोक पिता रामचन्द्र मराठा (४५) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०७ अपै्रल २०१० को सत्यसांई  चौराहा ए.बी.रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले आर्दश मैकेनिक नगर इन्दौर निवासी रविकुमार पिता कैलाश् यादव (२१) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।     पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०७ अपै्रल २०१० को ए.बी.रोड राऊ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले शक्ति पिता दोलतराम मालवीय (२०) निवासी कमलानगर राऊ इन्दौर को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक ०७ अपै्रल २०१० को पडाव चौराहा हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही बलाई मोहल्ला हातोद निवासी संजय पिता राधेश्याम (२५) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०८ अपै्रल २०१०- पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०७ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम भानगढ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले लाखन पिता रमेश चन्देल (१९) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक ०७ अपै्रल २०१० को ग्राम रेशमकेन्द्र के पास हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम खजूरिया निवासी गंगाराम पिता शंकरलाल चौकसे (६५) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज मे ५ लाख की मांग को लेकर प्रताड़ित पति के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक ०८ अपै्रल २०१०- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ०७ अपै्रल २०१० को २१.१५ बजे र्क्लक कालोनी इन्दौर निवासी श्रीमती रजनी पति संजय कोशल (२५) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति संजय पिता अनिल कौशल के विरूद्ध धारा ४९८ ए भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया श्रीमती रजनी के पिता द्वारा शादी मे यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद इसका पति दहेज मे ०५ लाख  की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करता रहता था। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।