Wednesday, February 29, 2012

हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी 5 वर्ष के कठोर कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित

इन्दौर -दिनांक 29 फरवरी 2012- जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री ए के स्वर्णकार ने बताया कि माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीश महोदय श्री पी के सिन्हा साहब ने सत्र प्रकरण क्रं0 182/11 में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी कमल पिता मांगीलाल निवासी टिटावदा रोड कलौता कांकड़ सांवेर जिला इंदौर को धारा 307 भादवि में 5 वर्ष के कठोर कारावास तथा 2 हजार रूपये के अर्थदण्ड से एवं  धारा 25(1-बी)(बी) सत्र अधिनियम में एक वर्ष का कठोर कारावास व 1 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
        संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 30.08.10 को फरियादी मनोज पिता आत्माराम ने थाना आकर रिपोर्ट लिखाई कि उसके पिता आत्माराम खेत पर बने टापरी के सामने पलंग पर बैठे थे उसी समय बावलिया खेड़ी टिटावदा कांकड का कमल खाती हाथ में तलवार व डंडा लेकर आया और पिता जी से बोला कि तुम्हे बीड़ में जाने का रास्ता नही मिलेगा एवं तलवार मारी जो सिर के बांई ओर लगी। मै गया तो कमल हाथ में तलवार व डंडा लेकर भाग गया। रिपार्ट पर से पुलिस थाना सांवेर पर अपराधकं्र. 598/10 कायम किया जाकर बाद विवेचना चालान न्यायालय पेश किया गया।
        प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी पी एल मालवीय अतिरिक्त लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गई।

10 आदतन, 23 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन तथा 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थाई, 57 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 29 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 फरवरी 2012 को 05 स्थाई, 57 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑॅ खेलते हुए मिले 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 फरवरी 2012- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वाराकल दिनांक 28 फरवरी 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नारायण, शांतीलाल, राजेन्द्र, सलीम, मुस्ताक, नीलेद्गा, जाकिर तथा अजीत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 630 रूपयें नगदी, तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2012 को 18.10 बजे मूसाखेड़ी रोड से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले उमेद्गा तथा राकेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 120 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 फरवरी 2012- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तिरूपति नगर मैदान से अवैध शराब ले जाते हुये मिले धर्मराज कॉलोनी इंदौर निवासी पवन पिता किद्गानलाल (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 225 रूपये कीमत की 34 क्वाटर देद्गाी शराबबरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2012 को 13.00 बजे वायपास मांगलिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले इंदिरानगर मांगलिया निवासी सुंदर पिता कल्लू (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 फरवरी 2011- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2012 को 12.30 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुर्गी पालन केन्द्र एमओजी लाईन से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 262 माली मोहल्ला इंदौर निवासी संजय पिता शंकर मराठा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।