Wednesday, September 12, 2018

गणेश उत्सव का पर्व पर खजराना गणेश मन्दिर हेतु निम्नानुसार रहेगी यातायात मार्ग व्यवस्था



इन्दौर-दिनांक 12 सितंबर 2018-शहर में प्रतिवर्षानुसार मनाया जाने वाला गणेश उत्सव का पर्व इस बार दिनांक 13.08.2018 को मनाया जावेगा। इस अवसर पर खजराना गणेश मन्दिर पर भव्य आयोजन रहेगा एवं दर्शनार्थीयो की भीड भी अधिक रहेगी। दर्शनार्थियों की सुविधा की दृष्टि से निम्नानुसार यातायात व्यवस्था रहेगी :-

1. खजराना चौराहा से गणेश मन्दिर को जाने वाले मार्ग पर केवल दर्शनार्थियों के वाहन को प्रवेश दिया जावेगा जो आगे जाकर कालका मन्दिर गेट से दाहिने तरफ मन्दिर प्रागंण की पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
2. मन्दिर से खजराना चौराहा आने के लिए सीधे सिद्वी विनायक नर्सिग होम से होते हुए सर्विस रोड़ से खजराना चौराहा आ सकेंगे।
3. मन्नत स्टोर से खजराना मन्दिर के लिए बसें एवं लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
4. खजराना चौराहे से मन्नत स्टोर, ईदगाह,खजराना थाना की ओर जाने के लिए दाहिनी ओर की सर्विस रोड़ से होते हुए तालाब वाली सड़क का उपयोग करें।
5. जमजम चौराहा से खजराना चौराहा जाने के लिए कालका मन्दिर गेट से बाई तरफ मन्दिर प्रागंण की सड़क से होकर सिद्विविनायक नर्सिंग होम से होते हुए जा सकेंगे।
6. खजराना चौराहा से खजराना मन्दिर की ओर जाने वाली सड़क एकांगी मार्ग रहेगा,पुरानी चौकी की तरफ से एवं मन्दिर की तरफ से खजराना चौराहा जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग प्रतिबन्धित रहेगा।
7. सिद्विविनायक नर्सिग होम से मन्दिर की ओर जाने वाला मार्ग एंकागी मार्ग रहेगा इससे मन्दिर की ओर जाने के लिए पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

आमजनता से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए उपरोक्तानुसार मार्गो का उपयोग करें।



माननीय श्री नरेन्द्र मोदी, प्रधान मंत्री, भारत सरकार के इन्दौर आगमन पर अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था



इन्दौर-दिनांक 12 सितंबर 2018- शुक्रवार दिनांक 14.09.2018 को माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार का इन्दौर शहर में नगर आगमन प्रस्तावित है, जो कि इंदौर विमानतल से सैफी मस्जिद के लिये सड़क मार्ग से आवागमन प्रस्तावित है। माननीय प्रधान मंत्री के आवागमन के लिये विमानतल से कालानी नगर, रामचन्द्र नगर चौराहा, बड़ागणपति चोराहा, राजमोहल्ला, गंगवाल बस स्टैण्ड, महू नाका चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा, पलसीकर चौराहा से माणिकबाग ब्रिज होते हुए ट्रान्सपोर्ट नगर तिराहा से सैफी मस्जिद तक का मार्ग निर्धारित किया गया है ।
            प्रातः 8.00 बजे से 12.30 बजे तक, व्हीव्हीआईपी महोदय का उक्त रूट होने से अस्थाई रूप से परिवर्तित मार्ग का उपयोग करने के लिये, आम नागरिकों से अनुरोध है, जो कि निम्नानुसार रहेगा-

·         विमानतल एवं गॉधी नगर से शहर की ओर आने-जाने वाले वाहन सुपरकॉरिडोर से होकर बांगडदा चौराहा से भौंरासला विजयनगर/उज्जैन की ओर अथवा टाटा स्टील, मरीमाता चौराहा की ओर आवागमन कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें ।

·         कालानी नगर एवं आस-पास के रहवासी कॉलोनियों के वाहन कालानी नगर से सुखदेव नगर होकर 60 फिट रोड़ से टाटास्टील/बांगडदा किलामैदान,जिन्सी,मरीमाता होकर उज्जैन अथवा अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें । इसी प्रकार यहॉ के वाहन चालक कालानी नगर से नगीन होकर चंदननगर एवं धार रोड़/पश्चिमी रिंगरोड़ से अपने गन्तव्य  की ओर आवागमन करसकेगें ,साथ ही यहॉ से परमानंद हास्पीटल होकर भूतेशवर महादेव मार्ग से महेश नगर होते हुए जवाहर मार्ग का उपयोग करते हुए शहर के अन्दर भी आवागमन कर सकते है ।

·         रामचंद्र नगर चौराहे से आस-पास के रहवासी किला मैदान होकर अथवा विघ्यांचल नगर के पीछे भूतेशवर मार्ग/अंतिम चौराहा से होकर कैलाश मार्ग मल्हारगंज की ओर आवागमन कर सकेगें । इसी प्रकार इस मार्ग से भूतेशवर मुक्तिधाम के सामने से इन्द्रानगर होते हुए टिम्बर मार्केट से धार/चंदननगर की ओर आवागमन कर सकेगें ।
·         सुभाष मार्ग से आने वाले वाहन नगरनिगम चौराहा,ईमलीबाजार चौराहा,जिन्सी,कण्डिलपुरा से डीआरपी लाईन,मरीमाता,किला मैदान,राजबाड़ा,जिन्सी से मल्हारगंज,गोराकुण्ड,जवाहर मार्ग की ओर आवागमन कर उपरोक्तानुसार मार्ग का उपयोग करते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें ।
  
·         जवाहरमार्ग में यशवन्त रोड़ से राजबाड़ा की ओर तथा हरसिध्दी होकर पागनीस पागा से गोघाकॉलोनी स्टेट बैंक तिराहा से जूनीइंदोर ब्रिज,भॅवरकुआ की ओर अथवा सरवटे की ओर आवागमन कर सकेगें । इसी प्रकार नृसिंग बाजार से गोराकुण्ड की ओर एवं दरगाह टी छत्रीबाग से महू नाका की ओर होकर अन्नपूर्णा/रंजीतहनुमान मंदिर की ओर आवागमन कर सकेगें । इसी प्रकार  इस मार्ग से दरगाह तिराहा से कड़ावघाट होकर मच्छीबाजार, पंढ़रीनाथ से उपरोक्तानुसार मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें । इसी प्रकार मालगंज चौराहा से टोरी कार्नर होकर सुभाष मार्ग तथा बियाबानी होकर महू नाका/पंढ़रीनाथ  की ओर से उपरोक्त मार्ग पर आवागमन कर सकेगें,इसी प्रकार नेमा कुल्फी चौराहा से ओल्ड राजमोहल्ला होकर सुभाष मार्ग की ओर तथा केलादेवी माता मंदिर से होकर बियाबानी की ओर आवागमन कर उपरोक्त मार्ग से अपने गन्तव्य की ओर आवागनम कर सकेगें ।

·         धार रोड़ से चंदननगर होकर पद्गिचमी रिंग रोड़ से फुटीकोठी की ओर  कहीं भी आवागमन कर सकेगें । इसी प्रकार यहॉ से नूरानी नगर होकर कालानी नगर की ओर से तथा टिम्बर मार्केट के सामने से महेश नगर अथवा भूतेशवर मार्ग की ओर आवागमन कर सकेगें ।

·         फुटीकोठी से गोपुर/चाणक्यपुरी चौराहा/चौईथराम मण्डी के सामने से अथवा नर्मदा नगर से उत्सव होटल होकर ए.बी.रोड़ पर आवागमन कर सकेगें । इसी प्रकार फुटीकोठी से महू नाका की ओर अथवा नरेन्द्र तिवारी मार्ग का उपयोग कर अन्नपूर्णा रोड़ से उषानगर होते हुए लाभचंदछजलानी मार्ग से बिजलपुर/ए.बी.रोड़ की ओर आवागमन कर सकेगें । इसी प्रकार चाणक्यपुरी चौराहा एवं अन्नपूर्णा रोड़ से आने वांले वाहन उपरोक्त मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें ।

·         चौईथराम चौराहा से आवागमन करने वांले वाहन ट्रान्सपोर्ट नगर की ओर न जाते हुए ऐसे वाहन ए.बी.रोड़/चाणक्यपुरी रोड़ का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें ।

·         राजीवगॉधी चौराहा से चौईथराम होकर ट्रान्सपोर्ट नगर की ओर जाने वाले वाहन भॅवरकुआ अथवा टॉवर चौराहा की ओर से आवागमन कर सकेगें ।

·         उक्त व्हीव्हीआईपी मार्ग पर सभी प्रकार के भारवाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें, किन्तु आपातकालीन अनिवार्य सेवा विशेष कर एम्बुलेंस आवागमन कर सकेगीं ।

·         इस दौरान समस्त प्रकार के भार वाहन नावदापंथ, केटरोड़, भौंरासला, राउ, तेजाजीनगर, तीन ईमली, राजीवगॉधी चौराहा, आई.टी.पार्क चौराहा, चौईथराम तिराहे से ट्रान्सपोर्ट नगर की ओर  एवं शहर के आन्तरिक मार्गो पर आने के लिये अस्थाई रूप से प्रतिबंधित रहेगें ।

·         सम्पूर्ण व्हीव्हीआईपी मार्ग पर प्रातः से सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित रहेगी।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 162 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 12 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 108 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 54 आरोपियों, इस प्रकार कुल 162 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 आदतन व 44 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 44 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 111, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 सितंबर 2018 को 09 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 24 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 सितंबर 2018-पुलिस थाना बाणगंगा़ द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, वासुदेव पिता झागुराव, मोरेश्वर पिता रामभाऊ पानसें, रामचंद्र पिता जयराम कोसे, रूपेश पिता साहब राव और राजेश पिता भोजराज देशमुख, कमलेश पिता भीमराव सोनार, सतीश पिता सुखदेव, सुनिल पिता आनंदराव निक्कम और जामन पिता बाबुराव,सूर्यभान पिता धीरूजी, विक्की पिता मारूती, मेश पिता सुरेश और बंडु पिता यशवंतराव लिखितकर, सोनू पिता यशवंतराव, धनराज पिता नामदेव और गणेश पिता परसराम, कैलाश पिता रामराव, पिंटु पिता आनंदराव और कैलाश पिता तुलसीराम गावडें, शैलेस पिता पंजाब राव, अंकित पिता रामजी मगन, सुनिल पिता अमरत राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2018 को स्कीम न 74 प्रेस्टीज कालेज के सामनें गुमटी के पीछे और जाली वाले कुएं के पास स्वर्ण बाग कालोनी मेन रोड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 3/3 ओल्ड पलासिया इन्दौर निवासी धीरज पिता राजाराम यादव और 243 अखंड नगर इन्दौर निवासी किशन पिता देवीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 सितंबर 2018- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2018 को 12.45 बजें, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ब्रीज के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, होटल डीलक्स मधुमिलन चौराहा निवासी जगदीश पिता भभूताजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 सितंबर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा के सामनें आम रोड और कालू चाय वाले की दुकान के पास भमौरी इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, विश्वजीत पिता रामचंद्र कुलकर्णी, रवि पिता रमेंश रजक, मुकेश पिता छगनलाल रजक को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 सितंबर 2018- पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2018 को 00.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अग्रवाल पब्लिक स्कुलके पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 158 शांति नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी दशरथ पिता देवराम मंशुरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 07 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 111, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 115 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 सितंबर 2018 को 10 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 115 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वाराअपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 सितंबर 2018-पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2018 को 17.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हीरा मार्केट के सामनें बडा सराफा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियो में लिप्त मिलें, उमाशकंर पिता ठाकुर प्रसाद और घनश्याम पिता नंदलाल सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 सितंबर 2018- पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नैनोद मल्टी के सामनें मेन रोड गांधीनगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गांधीनगर चौराहें के पास गांधीनगर इंदौर निवासी अनिल पिता कैलाश चौधरी को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2018 को 17.30 बजें, न्यु जय बजरंग ढाबें के सामनें फोरलेन से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जनापाव कुटी मंहू इंदौर निवासी संतोष पिता बद्रीलाल चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
       पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2018 को 18.45 बजे, ग्राम रेणुका टेंकरी गिट्‌टी खदान के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गेदांलाल पिता बालाजी बोडाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।      
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।