इन्दौर-दिनांक
12 सितंबर 2018- शुक्रवार
दिनांक 14.09.2018 को माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत
सरकार का इन्दौर शहर में नगर आगमन प्रस्तावित है, जो
कि इंदौर विमानतल से सैफी मस्जिद के लिये सड़क मार्ग से आवागमन प्रस्तावित है। माननीय प्रधान मंत्री
के आवागमन के लिये विमानतल से कालानी नगर, रामचन्द्र
नगर चौराहा, बड़ागणपति चोराहा, राजमोहल्ला, गंगवाल
बस स्टैण्ड, महू नाका चौराहा, कलेक्ट्रेट
चौराहा, पलसीकर चौराहा से माणिकबाग ब्रिज होते
हुए ट्रान्सपोर्ट नगर तिराहा से सैफी मस्जिद तक का मार्ग निर्धारित किया गया है ।
प्रातः
8.00 बजे से 12.30
बजे तक, व्हीव्हीआईपी महोदय का उक्त रूट होने
से अस्थाई रूप से परिवर्तित मार्ग का उपयोग करने के लिये, आम
नागरिकों से अनुरोध है, जो कि निम्नानुसार रहेगा-
·
विमानतल एवं गॉधी नगर से शहर की ओर
आने-जाने वाले वाहन सुपरकॉरिडोर से होकर बांगडदा चौराहा से भौंरासला
विजयनगर/उज्जैन की ओर अथवा टाटा स्टील, मरीमाता
चौराहा की ओर आवागमन कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें ।
·
कालानी नगर एवं आस-पास के रहवासी कॉलोनियों
के वाहन कालानी नगर से सुखदेव नगर होकर 60
फिट रोड़ से टाटास्टील/बांगडदा किलामैदान,जिन्सी,मरीमाता
होकर उज्जैन अथवा अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें । इसी प्रकार यहॉ के वाहन चालक
कालानी नगर से नगीन होकर चंदननगर एवं धार रोड़/पश्चिमी रिंगरोड़ से अपने
गन्तव्य की ओर आवागमन करसकेगें ,साथ
ही यहॉ से परमानंद हास्पीटल होकर भूतेशवर महादेव मार्ग से महेश नगर होते हुए जवाहर
मार्ग का उपयोग करते हुए शहर के अन्दर भी आवागमन कर सकते है ।
·
रामचंद्र नगर चौराहे से आस-पास के
रहवासी किला मैदान होकर अथवा विघ्यांचल नगर के पीछे भूतेशवर मार्ग/अंतिम चौराहा से
होकर कैलाश मार्ग मल्हारगंज की ओर आवागमन कर सकेगें । इसी प्रकार इस मार्ग से भूतेशवर
मुक्तिधाम के सामने से इन्द्रानगर होते हुए टिम्बर मार्केट से धार/चंदननगर की ओर
आवागमन कर सकेगें ।
·
सुभाष मार्ग से आने वाले वाहन नगरनिगम
चौराहा,ईमलीबाजार चौराहा,जिन्सी,कण्डिलपुरा
से डीआरपी लाईन,मरीमाता,किला
मैदान,राजबाड़ा,जिन्सी
से मल्हारगंज,गोराकुण्ड,जवाहर
मार्ग की ओर आवागमन कर उपरोक्तानुसार मार्ग का उपयोग करते हुए अपने गन्तव्य की ओर
जा सकेगें ।
·
जवाहरमार्ग में यशवन्त रोड़ से राजबाड़ा
की ओर तथा हरसिध्दी होकर पागनीस पागा से गोघाकॉलोनी स्टेट बैंक तिराहा से
जूनीइंदोर ब्रिज,भॅवरकुआ की ओर अथवा सरवटे की ओर आवागमन
कर सकेगें । इसी प्रकार नृसिंग बाजार से गोराकुण्ड की ओर एवं दरगाह टी छत्रीबाग से
महू नाका की ओर होकर अन्नपूर्णा/रंजीतहनुमान मंदिर की ओर आवागमन कर सकेगें । इसी
प्रकार इस मार्ग से दरगाह तिराहा से
कड़ावघाट होकर मच्छीबाजार, पंढ़रीनाथ से उपरोक्तानुसार मार्ग का
उपयोग कर आवागमन कर सकेगें । इसी प्रकार मालगंज चौराहा से टोरी कार्नर होकर सुभाष
मार्ग तथा बियाबानी होकर महू नाका/पंढ़रीनाथ
की ओर से उपरोक्त मार्ग पर आवागमन कर सकेगें,इसी
प्रकार नेमा कुल्फी चौराहा से ओल्ड राजमोहल्ला होकर सुभाष मार्ग की ओर तथा
केलादेवी माता मंदिर से होकर बियाबानी की ओर आवागमन कर उपरोक्त मार्ग से अपने
गन्तव्य की ओर आवागनम कर सकेगें ।
·
धार रोड़ से चंदननगर होकर पद्गिचमी रिंग
रोड़ से फुटीकोठी की ओर कहीं भी आवागमन कर
सकेगें । इसी प्रकार यहॉ से नूरानी नगर होकर कालानी नगर की ओर से तथा टिम्बर
मार्केट के सामने से महेश नगर अथवा भूतेशवर मार्ग की ओर आवागमन कर सकेगें ।
·
फुटीकोठी से गोपुर/चाणक्यपुरी
चौराहा/चौईथराम मण्डी के सामने से अथवा नर्मदा नगर से उत्सव होटल होकर ए.बी.रोड़ पर
आवागमन कर सकेगें । इसी प्रकार फुटीकोठी से महू नाका की ओर अथवा नरेन्द्र तिवारी
मार्ग का उपयोग कर अन्नपूर्णा रोड़ से उषानगर होते हुए लाभचंदछजलानी मार्ग से
बिजलपुर/ए.बी.रोड़ की ओर आवागमन कर सकेगें । इसी प्रकार चाणक्यपुरी चौराहा एवं अन्नपूर्णा
रोड़ से आने वांले वाहन उपरोक्त मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें ।
·
चौईथराम चौराहा से आवागमन करने वांले
वाहन ट्रान्सपोर्ट नगर की ओर न जाते हुए ऐसे वाहन ए.बी.रोड़/चाणक्यपुरी रोड़ का
उपयोग कर आवागमन कर सकेगें ।
·
राजीवगॉधी चौराहा से चौईथराम होकर
ट्रान्सपोर्ट नगर की ओर जाने वाले वाहन भॅवरकुआ अथवा टॉवर चौराहा की ओर से आवागमन
कर सकेगें ।
·
उक्त व्हीव्हीआईपी मार्ग पर सभी प्रकार
के भारवाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें, किन्तु
आपातकालीन अनिवार्य सेवा विशेष कर एम्बुलेंस आवागमन कर सकेगीं ।
·
इस दौरान समस्त प्रकार के भार वाहन
नावदापंथ, केटरोड़, भौंरासला, राउ, तेजाजीनगर, तीन
ईमली, राजीवगॉधी चौराहा, आई.टी.पार्क
चौराहा, चौईथराम तिराहे से ट्रान्सपोर्ट नगर की
ओर एवं शहर के आन्तरिक मार्गो पर आने के
लिये अस्थाई रूप से प्रतिबंधित रहेगें ।
·
सम्पूर्ण व्हीव्हीआईपी मार्ग पर प्रातः
से सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित रहेगी।
No comments:
Post a Comment