Thursday, June 19, 2014

नियम विरूद्ध परिवहन करते स्कूली वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा चालानी कार्यवाही की गई

इन्दौर -दिनांक 19 जून 2014-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी ने बताया कि आज दिनांक 19.06.2014 को यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा बच्चों को ले जाने वाले स्कूली वाहन एवं वाहन चालक स्कूली बच्चों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही प्रातः 7.30 से 9.30 तक सिक्का एवं सत्यसॉई स्कूल के पास एवं दोपहर में सेन्ट रेफियल/सेन्ट पॉल एवं चमेलीदेवी स्कूल के पास पाइंट लगाकर उप पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में गठित 04 टीमों द्वारा की गई।
            उपरोक्त कार्यवाही में बिना परमिट के 20 स्कूली वैन एवं मैजिक वाहनों तथा 16 ओव्हरलोड ऑटो के विरूद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की गई। 4 स्कूली बच्चे बिना लायसेंस वाहन चलाते पाये गये जिनके विरूद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई। कुल 40 स्कूली वाहन व 4 बच्चों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।  
          स्कूली वाहनों के विरुद्ध यह कार्यवाही स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से लगातार जारी रहेगी।


17 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 जून 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 50 गिरफ्तारी तथा 175 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 19 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जून 2014 को 03 स्थायी, 50 गिरफ्तारी तथा 175 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 जून 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 18 जून 2014 को  12.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर निगम के पास इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें रफीक, फाईम तथा नौशाद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 810 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 जून 2014- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 18 जून 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भोजपुरी कॉलोनी बेटमा से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले नर्मदानगर बेटमा निवासी सतीश पिता गोविन्द बामने (24), काली बिल्लोद निवासी राहुल पिता गुलाबसिंह गुर्जर (23) तथा ग्राम मोहना निवासी इमरान पिता बाबू (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 18 जून 2014 को 13.40 बजे, भमोरी कलाली के सामने इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले बजरंग नगर निवासी अजय पिता मनोहर जादौन (20) तथा नंदबाग कॉलोनी निवासी धर्मेन्द्र पिता श्यामलाल विश्वकर्मा (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपीगिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 जून 2014- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 18 जून 2014 को 18.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बावल्या से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले शेखर पिता बाबूलाल चौधरी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कटार बरामद की गयी।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।