Thursday, June 19, 2014

नियम विरूद्ध परिवहन करते स्कूली वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा चालानी कार्यवाही की गई

इन्दौर -दिनांक 19 जून 2014-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी ने बताया कि आज दिनांक 19.06.2014 को यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा बच्चों को ले जाने वाले स्कूली वाहन एवं वाहन चालक स्कूली बच्चों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही प्रातः 7.30 से 9.30 तक सिक्का एवं सत्यसॉई स्कूल के पास एवं दोपहर में सेन्ट रेफियल/सेन्ट पॉल एवं चमेलीदेवी स्कूल के पास पाइंट लगाकर उप पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में गठित 04 टीमों द्वारा की गई।
            उपरोक्त कार्यवाही में बिना परमिट के 20 स्कूली वैन एवं मैजिक वाहनों तथा 16 ओव्हरलोड ऑटो के विरूद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की गई। 4 स्कूली बच्चे बिना लायसेंस वाहन चलाते पाये गये जिनके विरूद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई। कुल 40 स्कूली वाहन व 4 बच्चों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।  
          स्कूली वाहनों के विरुद्ध यह कार्यवाही स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से लगातार जारी रहेगी।


No comments:

Post a Comment