इन्दौर -दिनांक 05 फरवरी 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री राकेद्गा गुप्ता द्वारा वाहन चोरी की रोकथाम एवं वाहन चोरी के आरोपियों की पतारसी हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये थे। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ पी त्रिपाठी के आदेश से चैकिंग हेतु अति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री दिलीप सोनी के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर प्रशांत चौबे के द्वारा विजयनगर थाना प्रभारी कमल जैन की टीम को लगाया गया।
चेंकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की होण्डा शाइन गाडी पर दो व्यक्ति जाते हुऐ दिखे जिन्हें रोकने पर नही रूके, जिन्हे पीछा कर पकडा गया एवं नाम पता पूछते एवं गाडी के कागजात के संबध में पूछताछ करते अपना नाम 1. मोती पिता बलराम चौहान (22) निवासी गुगलवाडा तेह बाडी जिला रायसेन हाल मुकाम हनुमान मंदिर के पास गौरी नगर थाना हीरानगर इदांैर व 2. धमेन्द्र पिता रामसिंह चौहान (19) निवासी ग्राम खेरी सिलगेना थाना शाहगंज जिला सिहोर हाल मुकाम भोजराज स्कूल के पास गौरी नगर थाना हीरानगर इंदौर बताया, मोटर सायकल के कागजात के संबध मे कोई संतोषप्रद उत्तर नही देने परदोनो को मय वाहन के थाने लाकर पूछताछ करते उक्त वाहन चोरी करना बताया। उक्त दोनो आरोपियों से सखती से पूछतांछ करने पर 30 से अधिक दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। जिसमें से 16 वाहन आरोपियो की निशानदेही से बरामद किये गये है। आरोपियों द्वारा बताया गया है कि वे शादी पार्टी एवं होटल रेस्टोरेंट के बाहर से खुली पार्किग से अपने पास रखी अलग अलग चाबियों से मोटर सायकल का लॉक खोलकर या तोडकर वाहन चोरी करते है। वाहन चोरी करने के बाद आरोपियान चोरी किये गये वाहन को गैरज के पास या अपने निवास के समीप छुपाकर रखते थे। उक्त आरोपियों के अतिरिक्त इनका एक मददगार मोटर सायकल मैकेनिक को भी हिरासत मे लिया गया है। जिसका नाम रामस्वरूप चौहान पिता श्याम लाल चौहान (26) निवासी गा्रम कुटनासीर तेह. बाडी जिला रायसेन हाल मुकाम बिल्ला अस्पताल के पास गौरी नगर थाना हीरानगर इंदौर है, जिसका गैरज हीरानगर देद्गाी कलाली के पास स्थित है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिनसे और भी वाहन मिलने की सम्भावना है।
आरोपी मोती चौहान जो शादी पार्टियो में केटरिंग का काम करता था। समय को देखते हुऐ अपने साथी धमेन्द्र चौहान जो कि फर्निचर बनाने का काम करता है को बुलाकर मिलकर वाहन चुराते, चुराकर अपने दोस्त रामस्वरूप जो कि मोटर सायकल मैकेनिक है के गैरज पर लेकर उक्त वाहन की नंम्बर प्लेट बदलकर व उसकी पहचान छुपाकर कर रखते थे।
इस वाहन चोर गैंग को पकडने मे थाना प्रभारी निरी कमल जैन, उनि के एन शर्मा, आर 540 शैलेन्द्र सिंह पंवार, आर 990 जितेन्द्र ंिसह सिसौदिया, आर 2871 सुरेश भतकारे, आर 2903 शैलेन्द्र मीणा का सराहनीय योगदान रहा है।