Tuesday, February 5, 2013

वाहन चोर गिरोह गिरफतार, 16 दो पहिया वाहन बरामद



इन्दौर -दिनांक 05 फरवरी 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री राकेद्गा गुप्ता द्वारा वाहन चोरी की रोकथाम एवं वाहन चोरी के आरोपियों की पतारसी हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये थे। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ पी त्रिपाठी के आदेश से चैकिंग हेतु अति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री दिलीप सोनी के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर प्रशांत चौबे के द्वारा विजयनगर थाना प्रभारी कमल जैन की टीम को लगाया गया। 
            चेंकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की होण्डा शाइन गाडी पर दो व्यक्ति जाते हुऐ दिखे जिन्हें रोकने पर नही रूके, जिन्हे पीछा कर पकडा गया एवं नाम पता पूछते एवं गाडी के कागजात के संबध में पूछताछ करते अपना नाम 1. मोती पिता बलराम चौहान (22) निवासी गुगलवाडा तेह बाडी जिला रायसेन हाल मुकाम हनुमान मंदिर के पास गौरी नगर थाना हीरानगर इदांैर व 2. धमेन्द्र पिता रामसिंह चौहान (19) निवासी ग्राम खेरी सिलगेना थाना शाहगंज जिला सिहोर हाल मुकाम भोजराज स्कूल के पास गौरी नगर थाना हीरानगर इंदौर बताया, मोटर सायकल के कागजात के संबध मे कोई संतोषप्रद उत्तर नही देने परदोनो को मय वाहन के थाने लाकर पूछताछ करते उक्त वाहन चोरी करना बताया। उक्त दोनो आरोपियों से सखती से पूछतांछ करने पर  30 से अधिक दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। जिसमें से 16 वाहन आरोपियो की निशानदेही से बरामद किये गये है। आरोपियों द्वारा बताया गया है कि वे शादी पार्टी एवं होटल रेस्टोरेंट के बाहर से खुली पार्किग से अपने पास रखी अलग अलग चाबियों से मोटर सायकल का लॉक खोलकर या तोडकर वाहन चोरी करते है। वाहन चोरी करने के बाद आरोपियान चोरी किये गये वाहन को गैरज के पास या अपने निवास के समीप छुपाकर रखते थे। उक्त आरोपियों के अतिरिक्त इनका एक मददगार मोटर सायकल मैकेनिक को भी हिरासत मे लिया गया है। जिसका नाम रामस्वरूप चौहान पिता श्याम लाल चौहान (26) निवासी गा्रम कुटनासीर तेह. बाडी जिला रायसेन हाल मुकाम बिल्ला अस्पताल के पास गौरी नगर थाना हीरानगर इंदौर है, जिसका गैरज हीरानगर देद्गाी कलाली के पास स्थित है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिनसे और भी वाहन मिलने की सम्भावना है।
           आरोपी मोती चौहान जो शादी पार्टियो में केटरिंग का काम करता था। समय को देखते हुऐ अपने साथी धमेन्द्र चौहान जो कि फर्निचर बनाने का काम करता है को बुलाकर मिलकर वाहन चुराते, चुराकर अपने दोस्त रामस्वरूप जो कि मोटर सायकल मैकेनिक है के गैरज पर लेकर उक्त वाहन की नंम्बर प्लेट बदलकर व उसकी पहचान छुपाकर कर रखते थे। 
       इस वाहन चोर गैंग को पकडने मे थाना प्रभारी निरी कमल जैन, उनि के एन शर्मा, आर 540 शैलेन्द्र सिंह पंवार, आर 990 जितेन्द्र ंिसह सिसौदिया, आर 2871 सुरेश भतकारे, आर 2903 शैलेन्द्र मीणा का सराहनीय योगदान रहा है।

हाईवे से वाहन चोरी करने वाले क्राईम ब्रांच के गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 05 फरवरी 2013- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर जोन श्रीमति अनुराधा शंकर द्वारा हाईवे पर हो रही चोरियो के संबंध में अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को निर्देशित किया गया उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा महेन्द्र सिंह भदौरिया की टीम को लगाया गया। टीम ने मुखबीर से संपर्क कर गेंग के सरगना संजय पिता गोपाल कृष्ण महेश्वरी निवासी कन्नौद जिला देवास हाल पचोर जिला राजगढ 2. जयंत पिता प्रेमनारायण भूतडा निवासी कन्नौद जिला देवास हाल बिजुरसादलपुर जिला धार 3. ओमप्रकाश पिता कैलाश गोंड नि कन्नौद जिला देवास 4. सतीश पिता श्रीकिशन राठौर निवासी गौतमपुरा 5. विष्णु पिता रमेश चंद्र मंडलोई निवासी तकीपुरा देपालपुर को मय फोर्ड आईकान नं एमपी-09/एचई/1292 के पकडा। जिन्होने रात में शहर के बाहर हाईवे पर कार से घूमकर चोरी करना कबूल किया तथा सादलपुर में रेडीमेड कपडे की दुकान की वारदात कबूल की। चोरी का मश्रुका आरोपियों के कब्जे से बरामद किया। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सादलपुर जिला धार को दिया गया। 
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सउनि उमाशंकर यादव, प्रआर रामअवतार दीक्षित, अनिल सिलावट, रजाक खान, आर इफि्‌तखार खान, श्याम पटेल, रमेश योगेश्वर का सराहनीय योगदान रहा। 

नेपाल से 6 साल से बिछड़े दो भाई इंदौर क्राईम ब्रांच में मिले



इन्दौर -दिनांक 05 फरवरी 2013- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि, आर्म्ड पुलिस फोर्स नेपाल के उप निरीक्षक श्री रामदत्त जोशी द्वारा उनसे सम्पर्क कर अनुरोध किया गया कि, उनका भाई विष्णुदत्त जोशी विगत 2007 से नेपाल से भारत आया है जिससे उनकासम्पर्क नहीं हो पा रहा है और इसी गम में उनकी 65 वर्षीय माता धुनकीदेवी जोशी का स्वास्थय लगातार खराब रह रहा है। श्री रामदत्त जोशी द्वारा बताया गया कि वे पूर्व में वर्ष 2009 में इन्दौर, उज्जैन, खण्डवा में, सितम्बर 2012 में छपरा बिहार तक उसे ढूंढ चुके है किन्तु कोई सफलता नहीं मिली है। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय द्वारा सायबर सेल को निर्देशित कर बिछडे भाईयों को मिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करने हेतु कहा गया। सायबर सेल द्वारा विष्णूदत्त जोशी को सपना संगीता क्षेत्र से दस्तयाब किया जाकर दोनो भाईयों को मिलाया।  विष्णूदत्त ने बताया कि संयुक्त परिवार में बडे भाई की पत्नि के कठोर शब्दो से आहत होकर नेपाल छोडकर भारत आ गया था। विष्णू का पूर्व में नेपाल में विवाह हो गया था। भारत आकर विष्णू हरिद्वार, उज्जैन एवं खण्डवा में मार्केटिंग का काम करता था एवं वर्ष 2009 से पालदा क्षेत्र में किराये से रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था। नेपाल से आये रामदत्त द्वारा बताया कि भाई विष्णू को ढूंढने के लिए परिजनों द्वारा कई मान-मन्नते की गई थी जिसके मिलने की खबर से परिवार में हर्ष एवं खुशी का माहौल हो गया है। 
दोनो भाईयों को मिलाने में अपराध शाखा के उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ,सउनि (अ) अमित दीक्षित एवं आरक्षक विशाल दीक्षित की भूमिका रही है।

02 आदतन एवं 13 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 05 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक  04 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन एवं 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थाई, 62 गिरफ्तारी व 176 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 05 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 फरवरी 2013 को 11 स्थाई, 62 गिरफ्तारी व 176 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 09 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 05  फरवरी 2013- पुलिस थाना हीरानगरं द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2013 को 16.55 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर शक्करखेडी टापरी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजू, मोह0 असलम, दीपक, जीतू, मनोहर ,राजेश, धर्मेन्द्र, वसीम तथा दीपक पिता मुकेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7 हजार 25 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 05 फरवरी 2013- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रावजीबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले जबरन कॉलोनी निवासी रोशन पिता कन्हैयालाल (21), जबरन कॉलोनी निवासी हनुमान पिता बद्री, जबरन कॉलोनी निवासी प्रेम बाई उर्फ प्रमिला बाई पति राजू यादव (40) तथा 120 मोती तबेला के सामने जबरन कॉलोनी निवासी भूरीबाई पति प्रवीण मराठा(55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4500 रूपये कीमत के 120 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 05 फरवरी 2013- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2013 को 12.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाबरिया भेरू मटन मार्केट के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोलू उर्फ सतीष पिता राजू (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी। 
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।