Monday, November 13, 2017

अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपी, तीन किलो अवैध गांजे सहित पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 13 नवंबर 2017-शहर में अपराध में नियत्रंण हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में मादक प्रदार्थ एवं नशीले प्रदार्थो की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले, दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में मादक प्रदार्थ एवं नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत्‌ निगाह रखी जाकर गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की दस्तूरगार्डन के पीछे स्कीम 71 सर्विस रोड़ के पास दो व्यक्ति अपाचे मोटर साईकिल नंबर एमपी-09/वीसी-0516 से अवैध गांजा लेकर किसी को डिलेवरी देने के लिये आने वाले है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आने जाने वाले टू व्हीलर वाहनों की चैकिंग की गई जिसमें उक्त नंबर की अपाचे मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति आते दिखे जिन्हे टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका एवं उनके पास ली हुई थैली चेक किया तो गांजा होना पाया गया। पूछताछ करने पर इन्होने अपने नाम विनोद पिता बसंत सिंह चौहान निवासी ग्राम भोपालिया स्कूल फालिया थाना बखतगढ जिला अलीराजपुर एवं दूसरे ने अपना नाम निर्भय सिंह पिता कैलाश जाति बंजारा निवासी ग्राम दूधियाखेडी थाना राजौद जिला धार का होना बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3 किलो गांजा किमती 40,000/-रूपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के विरूध्द  8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। पुलिस द्वारा इनके साथ में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री  योगेश सिंहतोमर के नेतृत्व में उनि. एस. एस. राजपूत, सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान तथा आर. पंकज सावरिया ,की सराहनीय भूमिका रही ।


तीन शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से दो लाख रू. कीमत के 6 दोपहिया वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 13 नवंबर 2017-शहर में चोरी, नकबजनी आदि की वारदातों पर नियत्रंण हेतुमुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा मोटर सायकल चुराने वाले तीन आरोपियों, चोरी की 6 मोटर सायकल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी.एल. मण्डलोई व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी के तारतम्य में पुलिस थाना अन्नपूर्णा को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, एक 20-22साल का लड़का जिसने सफेद रंग का टीशर्ट एवं काले रंग की पेंट पहनी है, एक हीरोहोण्डा पेशन प्लस मोटर सायकल को सस्ते दामों पर बेचने के लिये खड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा एक टीम को तत्काल मौके पर पहुंचाया गया। टीम द्वारा खरीददार बनकर उक्त संदिग्ध को को पकड़ा गया, जिससे गाड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी की होना बताया गया। आरोपी ने अपना नाम शाहरूख पिता अब्दुल कादिर शेख (23) निवासी 38 ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर बताया, जिसके कब्जे से हीरो होण्डा पेशन क्रं एमपी-09/एमएच-1581 जप्त की गयी, जो उसने चार दिन पहले धनश्री नगर इंदौर से चुराई थी। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने साथियों शाहरूख उर्फ एमडी एवं एक अपचारी बालक के साथ मिलकर गाड़िया चुराते थे, इन्होने अभी तक सात मोटर सायकलें चोरी करना बताया। आरोपी शाहरूख शेख की निशादेही से एक टीवीएस अपाचे क्रं एमपी-09/एमजेड-3231 जप्त की, जो उसने मालगंज इन्दौर से 8-9 महिने पहले चुराई थी तथा उसके साथी अपचारी बालक के कब्जे से दो मोटर सायकल हीरोहोण्डा स्पेलेन्डर क्रं एमपी-09/जेएन-5354 एवं होण्डा शाईन क्रं एमपी-09/एनएच-3997 जप्त की गयी,जो इन्होने क्रमशः अहीरखेड़ी व सुदामा नगर से चुराना बताया। पुलिस टीम द्वारा इनके तीसरे साथी शाहरूख उर्फ एमडी पिता शकील शाह निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर को भी पकड़ा गया है, जिसके कब्जे से होण्डा एक्टिवा क्रं एमपी-09/एसपी-1530 एवं हीरो होण्डा पेशन क्रं एमपी-09/एमबी-1072 जप्त की गयी है, जो उसने जूनी इन्दौर एवं छत्रीपुरा क्षेत्र से चोरी करना बताया है साथ ही उसने एक हीरो होण्डा स्पेलेन्डर  विज्ञान नगर से चुराई थी, जिसे बदनावर में एक व्यक्ति को बेचना बताया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से कुल 6 दोपहिया वाहन कीमती करीब दो लाख रू. के बरामद किये गये है। आरोपियों से अन्य वारदातों एवं वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी.एल. मण्डलोई, उनि तोसिफ अली, सउनि सोभाग सिंह पंवार, सउनि बी.एस. कुशवाह तथा प्रआर. 2641 बृजभूषण शक्तावत की सराहनीय भूमिका रही।


भाई से विवाद में, दूसरे भाई की हत्या करने वाले आरोपी, चंद घंटों में पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 13 नवंबर 2017-पुलिस थाना पलासिया पर दिनांक 12.11.17 को रात्रि में फरियादी रवि पिता बाबूलाल पाल निवासी 1/3 विनोबा नगर इन्दौर ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, मै उपरोक्त पतें पर रहता हूं, आज रात्रि में 9.30 बजें मैं व मेरा भांजा परिवार सहित घर पर खाना खा रहे थे तथा मेरा बड़ा भाई निलेश उर्फ गोलू पाल खाना खाकर, घर के बाहर आंगन में बैठा था, तभी बाहर से झगड़े विवाद की आवाज आई तो हमने देखा किमेरे भाई निलेश को यहीं विनोबा नगर में रहने वाले अमन, नानू उर्फ शरद, निखिल उर्फ चाऊ तथा सोनू उर्फ तितली मारपीट कर रहे थे, और इन्होने मेरे भाई को चाकू से वार कर, घायल कर दिया, जिस पर हम सभी बीच बचाव करने के लिये आये तो वे चारो भाग गये। हम घायल निलेश को एमवाय हॉस्पिटल ले कर गये, जिसकी मृत्यु हो जाना बताया। फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल 383/17 धारा 302,34 भादवि का प्रकरण आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया।
                प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, पुलिसउप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनाराणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्‌टू सहगल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया ने अपनी टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को चंद घंटों में हीं पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि, आरोपियों का मृतक के भाई राकेश से विवाद चल रहा था और घटना दिनांक वाले दिन भी उससे विवाद हुआ था, जिसके कारण ही आरोपीगण राकेश से बदला लेने के लिये उसके घर आये थे, लेकिन वहां पर उन्हे राकेश नहीं मिला, जबति उसका भाई मृतक निलेश मिला, जिससे आरोपीगणों द्वारा विवाद कर गुस्से में आकर उसे चाकू मार दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया धेर्यशील येवले व उनकी टीम के उनि एस.एन.पांडे, आर. सतीश अंजाना, आर. अशरफ, आर. प्रमोदसिंह तथा  आर. संदीप गौर का सराहनीय योगदान रहा।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 102 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 13 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 36 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 38 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 नवंबर 2017 को 04 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 38 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 नवंबर 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 12 नवंबर 2017 कों 20.40 बजे, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर स्वर्ण बाग मैदान मालविय नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, अनीश पिता असलम शेख, अशोक पिता बुधान कनोदे, मो. वसीम पिता मो. अनवर खान, एजाज पिता अब्दुल गनी, अब्दुल खालीद पिता अब्दुल कलीम, कामील पिता अजीज मंसुरी, समीर पिता रफीक खान, दीपक पिता अनवर मेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 नवंबर 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 नवंबर 2017 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नया बसेरा नाले के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 135 नया बसेरा इंदौर निवासी मुकेश पिता ओंकार दवानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 नवंबर 2017 को 17.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पेट्रोल पम्प के पीछे जीपीओं चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 436 बापू गांधी नगर इन्दौर निवासी विवेक पिता महेंद्रसिंह सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 13 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्धकार्यवाही करते हुए कुल 66 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 39 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 नवंबर 2017 का 07 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 39 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 28 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 नवंबर 2017-पुलिस थानाकिशनगंज द्वारा कल दिनांक 12 नवंबर 2017 कों मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, बाबुलाल पिता बच्चुलाल, हकीमद्दीन पिता आबिद अली, संतोष पिता गोविंद कौशल, निर्दोष पिता ओमप्रकाश वर्मा और परवेश पिता इब्राहिम, मों. इमरान पिता अब्दुल, मुखतार पिता हनीफ, परवेज पिता गफ्फार खान, नजर अली पिता हैदर अली, जेकी पिता मोहनलाल राठौर, नईम पिता शौकत, आबिद पिता अब्दुल, मोहसिन पिता सुभान खान, अकबर पिता गुलाम रसुल, आरिफ पिता गफ्फार खान, मो. इलीयास पिता मो. साहिब और पीयुष पिता मनोज यादव, अब्दुल पिता हाजी अहमद, नौशाद पिता खुरशीद अली, मो. जाकीर पिता मो. इसाक, नजीर पिता निजामुद्दीन, शन्नी पिता शिवकुमार, अब्दुल रफीक पिता अब्दुल अजीज, राहुल पिता अशोक ठाकुर, मो. वसीम पिता हकीम, नदीम पिता अनवरउद्दीन शेख, मो. आजम पिता जहीर खान, विकास पिता नरेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयीहैं।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 नवंबर 2017-पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 12 नवंबर 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की गुमटी के पास दुधिया और एंजल बैकरी दुकान के पास ग्राम दुधिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम दुधिया खुडैल इन्दौर निवासी गोलू पिता तुलसीराम चौधरी और जितेंद्र पिता ओमप्रकाश चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 12 नवंबर 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास नयापुरा सुतारखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नयापुरा सुतारखेडी इन्दौर निवासी सचिन पिता राधेश्याम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1150 रूपयें नगदी व 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 12 नवंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कनेरिया से खुर्दा जाने वाला मार्ग और कुशवाह ढाबें के सामनें एबीरोड़ मानपुर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम कनेरियामानपुर इन्दौर निवासी पर्वत पिता उदिया और गवलीपुरा मानपुर इन्दौर निवासी कैलाश पिता सेवाराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12 नवंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें ग्राम चौरल और स्कुल के सामनें ग्राम पठान पिपल्या इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रेल्वे स्टेशन के पास चौरल तह. मंहु इन्दौर निवासी संजय पिता रामु लोधी और ग्राम पिपल्या पठान इन्दौर निवासी कृष्णा पिता अमरसिंह जरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी व 09 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 नवंबर 2017 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवसिटी हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सजंय नगर बिजलपुर इन्दौर निवासी रोहित पिता सुनील सिंगार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 180 रूपयें नगदी व 06 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।