Friday, March 13, 2020

बड़गौंदा पुलिस ने मोटर सायकल से बैंक कियोस्क सेंटर कर्मचारी से लूटपाट करने वाले दो आरोपियो को पकड़ा


आरोपियो से 4 लाख 35 हजार रुपये नगदी एव दो मोटर सायकल जप्त

इंदौर- दिनांक 13 मार्च 2020- पुलिस थाना बड़गौंदा क्षेत्रान्तर्गत दिनाक 05.03.2020 को फरियादी मो. मुस्ताक पिता मो. युसुफ उम 55 साल निवामी मिल नदासी सिग्नल विहार गागलाखेडी, रोज की तरह पीथमपुर में एस.बी.आई का कियोस्क बन्द कर कलेक्शन के 6 लाख 50 हजार रुपये लेकर अपने घर मोटर सायकल से घर जा रहा था, कि घटना स्थल गागलाखेडी रोड सुनसान जगह पर पुलिया के पास पक मोटर सायकर पर तीन अज्ञात बदमाशों ने मुश्ताक को रोककर गिरा दिया और रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना बड़गोदा पर अपराध 121/20 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की विवेचना एवं अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी हेतु पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर सभांग श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री अतुल कुमार तोलानी के मार्गदर्शन में एसडीओपी महूं श्री विनोद शर्मा द्वारा थाना प्रभारी बड़गौंदा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री ललित सिह सिकरवार के नेतृत्व में टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा विवंचना के दौरान घटना के दौरान पीथमपुर से लेकर घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही परमानन्द पिता हिन्दूसिह परमार उम 26 साल निवासी खण्डवा थाना सागोर एवं जितेन्द्र पिता संतोष चैधरी उम्र 30 साल निवासी खण्डवा थाना सागोर को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान चैधरी ने बताया कि में अपनी मोटर सायकल से आगे आगे तथा परमानन्द, मनीष, देवकरण बिना नम्बर की मोटर सायकल से पीछे पीछे पीथमपुर से रैकी कर साथ आये थे। हम चारो ने फरियादी के साथ सूनसान इलाके में झूमा-झटकी कर रुपये से भरा बैग लूटपाट कर भाग गये थे। हम चारो ने आई.टी.ई कालेज के पास आकर आपस में हिस्सा बाटा किया, जिसमे मैने तथा परमानन्द ने 2 लाख, 10 - 10 हजार रुपये कुल रुपये 4 लाख 20 हजार रुपये लिये थे एवं बाकि बचे रुपये फरार आरोपी मनीष एंव देवकरण के पास है। पुलिस द्वारा दोनो गिरफ्तार आरोपीगणों से 4 लाख 20 हजार रुपये एंव घटना में प्रयुक्त दोनो मोटर सायकल जप्त की गई है। आरोपीगणो ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिये रैकी की एंव बिना नम्बर की मोटर सायकल एव दो सिम का उपयोग किया था,  वारदात के बाद उक्त सिम को तोड़ कर फेक दिया था, ताकि पकड़े ना जा सके। दोनो आरोपियो से सघन पूछताछ पर करीब 09 माह पूर्व ग्राम नादेढ मे मनोज ठाकुर से साथ भी  20 हजार रुपये की लूट की थी जिस पर थाना बङगोदा पर अपराध क्रं 181/19 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध है। दोनों आरोपियो से उक्त प्रकरण के भी 15 हजार रू. जप्त किये गये है। इस प्रकार दोनो पकरणो मे दोनो गिरफ्तार आरोपियो से 4 लाख 35 हजार रुपय नगदी एवं दो मोटर सायकल जप्त की गई है।  आरोपी पूर्व में भी थाना सागोर पर लूट मे पकडाये थे । प्रकरण में  फरार दोनो आरोपियो मनीष व देवकरण की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बड़गौंदा प्रशिक्षु डीएसपी श्री ललितसिहं सिकरवार, उनि. कुंवरसिहं बामनिया, उनि. प्रवीण नागर, सउनि सखाराम जामोट, सउनि आदेश चैधरी, प्रआर.  593 बाबूलाल पटेल, म. प्रआर. आर 2424 कृष्णा जादौन, आर. 1204 राकेश गोडाले, आर . 3853 गोपालसिहं राजावत, आर. 3869 सोनू माथुर, आर. 3914 रवि राजावत. आर 2984 केदार चैधरी, आर. 559 अनिल साल्वेकर, आर. 924 संदीप कास्डे, आर. 546 विशाल, आर 73 देवेन्द्र पगारे, आर. चालक 1470 मुकेश तथा सैनिक 302 धन्नालाल की सराहनीय भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियो के दवारा उक्त अधिकारियो कर्मचारियो के उचित इनाम देने की घोषणा की गई है ।

सार्वजनिक मार्ग पर अवैधानिक रूप से गाड़ियों को खड़ी कर यातायात को अवरुद्ध करने वालों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही



      
इंदौर- दिनांक 13 मार्च 2020:- तीन इमली से मुसाखेडी के मध्य समान्तर मार्ग पर ट्रेवल्स संचालकों द्वारा वाहनों को खडे़ करने की शिकायतें पुलिस को लगातार प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में इंदौर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। चालानी कार्यवाही में दो बस क्रमशः चैहान ट्रेवल्स व बालाजी ट्रेवल्स जप्त की गई तथा 18 चार पहिया लोडिंग वाहन जो यातायात अवरुध्द कर रहे थे, उन पर भी चालानी कार्यवाही की गई हैं। कार्यवाही के दौरान डी.एस.पी ट्रैफिक बसंत कौल के नेतृत्व में सूबेदार सुमित विलोकिया, सूबेदार राजेन्द्र सिंह एवं यातायात का बल तथा दो क्रेनों द्वारा कार्यवाही की गई। नगर निगम की अतिक्रमण रोधी दल भी साथ में रहा जिसने तीन इमली ब्रिज के नीचे ठेला, फेरी की दुकान आदि अस्थाई दुकान लगाकर मार्ग अवरुध्द करने वालो के विरुध्द भी कार्यवाही की गई।




थाना पलासिया क्षैत्र मे विडोरा होटल देर रात तक खुली रखने पर होटल के संचालक के विरूध्द कार्यवाही ।


         श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा संचालित अभियान के दौरान निर्देशन मे एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना पलासिया की टीम ने थाना पलासिया क्षैत्र मे दिनांक 12-03-2020 को रात्रि गश्त के दौरान पलासिया चौराहा शेखर सेन्ट्रल मे विडोरा होटल रात्रि 12.15 बजे चेक करते खुला पाया गया कुछ लोग खाना खाते हुये मिले तथा संचालक को बुलाने पर नही आया और पुलिस को देखकर भाग गया था श्रीमान डी एम महोदय के आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर पब संचालक के विरूध्द अपराध क्रमांक 125/20 धारा 188 भादवि का पंजीबध्द किया गया ।
   पूर्व मे भी होटल के मैनेजर राहुल व अन्य साथियो के विरूध्द प्रतिबंधात्मक  कार्यवाही की गई है । ये लोग आये दिन देर रात तक होटल चलाने के आदि हो गये है । अन्य के विरूध्द थाना तुकोगंज क्षैत्र मे भी पूर्व मे कार्यवाही की गई है ।
देर रात तक होटल खुलने से तथा पब मे शराब पीकर अपराध घटित करने की शिकायत मिली है । पब संचालक को कई बार समझाने के बाद भी देर रात तक पब खुला रखने का आदि है जिससे आम जनता पर विपरीत प्रभाव पड रहा है ।

छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस थाना राऊ ने किया गिरफ्तार




इन्दौर जिले में  महिला संबंधी अपराधों में पर नियन्त्रण एवं अपराधियों की पतारसी हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमति रुचि वर्धन  मिश्र द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन- 03 पूर्व श्री शशिकान्त कनकने तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस. एस. तोमर द्वारा अपने अधीनस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये थे ।
 दिनांक 13 . 03 . 2019 को पीडिता ने थाना राऊ आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया उसमें बताया गया कि मैं गोल चोराहा के पास पहुंची तो मेरे पीछे मेरी सहेली भी आ रही थी कि मेरे पीछे - पीछे मोटर साइकल क एमपी09/एनएन-8403 से पीछा करते हुए एक लडका आया जिसने मेरे पीछे बुरी नियत से तीन बार हाथ मारा मैं चिल्लाई तो मुझे गालिया बकने लगा तब मेरी सहेली आकर बोली कि मुझे भी इसी लडके ने बुरी नियत से पीछा कर पीठ पर हाथ मारा है, तब मैं चिल्लाई तो मोके पर मोजूद कुछ युवकों ने दौडकर पीठ मारने वाले लडके को उसकी मो . सा . सहित पकडा तो भागने लगा तो वह व्यक्ति मारपीट करने लगा जिसे आने जाने वालो ने पकडकर पीटा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम नासिर पिता जाकिर हुसैन नि . सम्राट नगर कालोनी खजराना का रहने वाला बताया, जिसे पकडकर इन्ही के साथ थाने आई हूं।  पीडिता व उसकी सहेली की रिपोर्ट पर थाना राऊ मे अपराध धारा 354 , 354 ( a ) , 354 ( d ) भादवि का पंजीबध्द किया गया ।
                उक्त प्रकरण का आरोपी नासिर पिता जाकिर हुसैन नि. सम्राट नगर कालोनी खजराना को रहागीरो द्वारा थाने पर पकड कल लाया गया , आरोपी नासिर हुसैन पुलिस थाना राऊ परिसर से रहागीरो से छूटकर भागने लगा , जिसे पुलिस थान राऊ के उनि अनिला पाराशर , आर . 3600 मांगीलाल भाटी म . आर . 1438 सीमा , म . आर . 2843 पुष्पा चौहान द्वारा भाग कर उसका पीछा कर पकडकर थाने लाया गया है, जिसके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।



पेट्रोल पंप संचालक को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर, 5 लाख रूपयें की मांग करने वाला बदमाश, पुलिस थाना महूं की गिरफ्त में



इंदौर - दिनांक 13 मार्च 2020- पुलिस थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11 मार्च 2020 को फरियादी पेट्रोल पम्प संचालक एवं भारतीय जनता पार्टी महू के अध्यक्ष पीयूष पिता कैलाशचंद्र अग्रवाल नि. महू द्वारा थाने पर आकर रिपोर्ट कि अज्ञात बदमाश मोबाईल धारक, उनके मोबाइल पर फोन लगातार धमकी दे रहा है कि 5 लाख रुपये तत्काल दे दो नही तो गोली मार देगे और तुम्हारे  पेट्रोल पम्प में आग लगा देगें। उस बदमाश नें स्वंय का नाम शक्ति पहलवान बताया और धमकी देते हुये 5 लाख रुपये की माँग की उसके उपरान्त लगातार फोन कर-कर के धमकी देकर अपने आप को बाहुबली गुण्डा बताते हुये फिरौती की माँग कि जिस पर थाना महू में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री महेशचन्द्र जैन द्वारा तत्काल आरोपी की पतारसी कर उसे पकड़ने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तौलानी व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महूं श्री विनोद कुमार शर्मा  के मार्गदर्शन में  आरोपी बदमाश की पतारसी हेतु, पुलिस थाना महूं की टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। टीम द्वारा तत्काल सी.सी.टी.व्ही. फुटेज एवं तकनीकी जांच के आधर पर पता लगाया कि उस व्यक्ति का नाम शक्ति सिह पिता दौलतराम कौचले है, जिसकी उसके घर पर जाकर तलाश की तो नही मिला। टीम द्वारा मुखबिर तंत्र का जाल फैलाया गया तो सुबह पता चला कि उक्त बदमाश नावदा पंथ अहमदाबाद हाईवे के पास है। जिसके आधार पर तत्काल नावदा पंथ अहमदाबाद हाईवे के पास पतारशी एवं खोज बीन की तो उक्त बदमाश शक्ति सिह पहलवान एक आहते में मिला जिसे तत्काल घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। 
                आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा थाना महू में अपराधिक रिकार्ड होना स्वीकार किया तथा उसने अड़ीबाज कर पीयूष अग्रवाल को जान से मारने एवं उसके पेट्रोलपंप में आग लगाने की धमकी देकर 5 लाख रूपये मांगना स्वीकार किया। बदमाश शक्तिसिंह का आपराधिक रिकार्ड खंगाला गया तो इसके कई गंभीर अपराध थाना राऊ एवं महू में दर्ज है,  तथा आरोपी थाना राऊ का निगरानी बदमाश है। उक्त बदमाश की फिरौती मांगने की हरकत से महंू में सनसनी फैल गयी थी सोशल मीडिया पर भी इस घटना की काफी चर्चा हुयी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभय नेमा व उनकी  टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बदमाश की पतारसी की और घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार किया।
                उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महूं श्री अभय नेमा व टीम के प्र.आर. 553 विजय यादव, प्र.आर. 2766 जगमोहन जाट, आर. 1482 नीरज यादव, आर. 359 नरेन्द्र, आर. 229 श्याम, आर. 3757 धर्मेन्द्र एवं आरक्षक धर्मेन्द्र सायबर सेल अन्नपुर्णा का महत्वपुर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 5,000 रुपये के नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।



इंदौर जिले के विभिन्न थानों से फरार भू माफियाओं की गिरफ्तारी पर आईजी ने किया 30,000 का इनाम घोषित




जिले के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध धोखाधड़ी एवं कूटकरण से संबंधित मामलों में फरारशुदा आरोपी भू माफिया
1.नीलेश पिता पवन कुमार अजमेरा निवासी पालीवाल नगर इंदौर
2.निखिल कोठारी पिता नरेंद्र कोठारी निवासी होराइजन रेसिडेंसी साउथ तुकोगंज इंदौर
3.रितेश अजमेरा और चंपू पिता पवन अजमेरा निवासी पालीवाल नगर इंदौर
4.हैप्पी धवन उर्फ जितेंद्र धवन पिता सूरज निवासी मनीष पुरी कॉलोनी इंदौर
की पतारसी / गिरफ्तारी हेतु सूचना देने अथवा गिरफ्तारी करने या करवाने पर डीआईजी इंदौर (शहर ) ने पूर्व में 20000 इनाम की घोषणा की थी जिसे बढ़ाते हुए आईजी इंदौर ने 30000 किया है ।

उक्त आरोपियों के विरुद्ध इंदौर जिले के थाना लसूडिया बाणगंगा एवं तुकोगंज में अपराध पंजीबद्ध हैं।

शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य सहित अपचारी बालक पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा गिरफ्तार।


·    
·        आरोपियों के कब्जें से चोरी की 5 मोटरसाईकिल कीमती 4 लाख रूपये की जप्त।
·         आरोपियों की कब्जें से 16 लीटर अवैध जहरीली शराब भी जप्त की गई।

इन्दौर दिनांक 13 मार्च 2020 - शहर मे वाहन चोरी की वारदातों को रोकने एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की धरपकड करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री मो यूसुफ कुरैशी व अति पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-2 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस के एस तोमर के द्वारा थाना प्रभारी तिलक नगर श्री धमेंद्र शिवहरें एवं उनकी टीम को इस दिशा मे कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गयें।
                                उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अपचारी बालक को थाना तिलक नगर के अपराध क्र 75/20 धारा 379 भादवि को ग्रेटर ब्रजेश्वरी से चोरी की गई सुजुकी मोटर सायकल के साथ पकडा गया। पूछताछ पर अपचारी बालक ने बताया कि उसके साथी राजु उर्फ राजेश पिता कैलाश कोरकु ठाकुर उम्र 26 साल निवासी ग्राम रामपुरा कला थाना सिद्धीगंज आष्टा सीहोर हाल पता गुप्ता जी का मकान पालदा इन्दौर व आशीष पिता भारत बचानिया उम्र 19 साल निवासी ग्राम धनतलाव थाना कमलापुर जिला देवास के साथ वाहन चोरी करते थे। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजु उर्फ राजेश को सांची पाईंट स्कीम न 140 सर्विस रोड से हीरो सीडी डीलक्स एमपी 09 एमएक्स 0759 के साथ पकडा आरोपी की तलाशी लेने पर 10 लीटर अवैध जहरीली शराब मिली। इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा एक अन्य साथी आशीष को पंजाब नेशनल बैंक के पीछे स्कीम न 140 से काले रंग की पल्सर बाईक एमपी 09/एनटी 1514 के साथ पकडा गया, आरोपी के पास से 6 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई। पुछताछ पर आरोपियों के द्वारा उक्त गाडिया थाना तेजाजी नगर व संयोगितागंज से चोरी करना बताया। तथा आरोपीगणों के द्वारा दो अन्य मोटर सायकल एमपी 09/क्युएल 7740 टीवीएस अपाचे व पैशन प्रो एमपी 09/क्युएम 0304 को भंवरकुआ व संयोगितागंत से चोरी करना बताया, जिनको पुलिस टीम द्वारा जप्त कर लिया गया है। आरोपी राजेश एवं आशीष के विरूद्व आबकारी अधीनियम मे अपराध पंजीबद्व कर कर्यवाही की गई है। आरोपी राजेश शातिर वाहन चोर एवं लुटेरा है जिसके विरूद्ध थाना आजाद नगर पर 4 प्रकरण तथा थाना कनाडिया पर 3 प्रकरण पंजीबद्ध है।  
                उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलक नगर श्री धर्मेद्र शिवहरे, उनि गुलाबसिंह रावत, सउनि देवीलाल अहिरिया, सउनि कत्यानि शंकर मिश्रा, प्रआर 2006 प्रदीप वर्वे, आर 2776 अशोकसिंह, आर 1655 दिलीप, आर 1498 हेमंत दुवे, आर 3602 कैलाश, आर 3599 राजेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 130 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 13 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 130 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

20 आदतन व 35 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 35 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

36 गिरफ्तारी एवं 138 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 मार्च 2020 को 36  गिरफ्तारी एवं 138 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खुला मैदान भूरी टेकरी और सजोतिया फार्म हाउस कनाड़िया इंदौर सें ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील चैहान, हुकुमचन्द भिलाटे, सुरेश चैहान, तथा कोमल ढाकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1150 रू. नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13/11 लाल गली इंदौर निवासी सफी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रू. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महेश टेलर की दुकान के पास ग्वाल कालोनी इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, टपालघाटी खण्डवा रोड इंदौर निवासी महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 कोे ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पास और समा्रट नगर चैराहा के पास इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 239 जगन्नाथपुरी सिरपुर इंदौर निवासी इरफान और आसीफ एवरफे्रस वाली गली समा्रट नगर सिरपुर निवासी शाहिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3100 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविन्द्र नगर गायत्री मंदिर के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 44 सूर्या अपारमंेट गैटरतिरुपति इंदौर निवासी विनय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3240 रुपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को 2015 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबे के पास सुलभ काम्प्लेक्स के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 105 गांेविन्द नगर खारचा इंदौर निवासी जितेन्द्र उर्फ जुगनु पिता कान्तिलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाका भट्टा निमार्णधीन पुल के पास परदेशीपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 97/2 परदेशीपुरा इंदौर निवासी अमित यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रु.18 क्वाटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के सामने आम स्थान ग्राम सोनगिर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम सोनगिर थाना हातोद इंदौर निवासी गीताबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3860 रुपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आनन्दीलाल का मकान रघुवंशी कालोनी मांगलिया इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, रघुवंशी कालोनी आनन्दीलाल का मकान मांगलिया थाना क्षिप्रा इंदौर निवासी त्रिलोक पिता राधेश्याम मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रुपये कीमत की 300 क्वाटर व 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 17 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को 15.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दौलतगंज अनारबाग काम्प्लेक्स के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 18 नार्थ बर्सिदी इंदौर निवासी इरफान उर्फ फेरगा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
                                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को़, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, साईकृपा कालोनी मंदिर के पास झोपडा खजराना इंदौर निवासी राकेश और गुरुनानक नगर इंदौर निवासी बद्री पवांर तथा 266 धीरज नगर खजराना निवासी राहुल काला को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध चाकू जप्त किये गये।
                                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को़, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेरवा धर्मशाला के पास सुलभ काम्प्लेक्स और गीताचैक पाटनीपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 229 अमर टेकरी इंदौर निवासी विशाल सरदार और 123 गीताचैक पाटनीपुरा निवासी मुकेश उफ्र्र मुकरी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छुरे जप्त किये गये।
                 पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को़, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटीदार पेट्रोल पम्प के पास और अंग्रेजी वाईन शाप के पास बायपास रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, पानी की टंकी के पास बडा बडला खजराना निवासी शाहबाज और सुहाना पार्क कालोनी के पास मुन्ना खान का मकान खजराना निवासी अलीरजा पठान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 100 रुपयें व पृथक-पृथक अवैध चाकू जप्त किये गये।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को़ 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 252 शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर निवासी हरीश यादव और 1439 कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी आकाश तथा 253 कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी राजकुमार कुमांयु को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रुपयें व अवैध हथियार जप्त किये गये।
                पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को़, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोशन कम्पाउण्ड पत्थर मुडला रोड पालदा और एप्पल तिराहा आटो रिक्शा स्टेण्ड सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, वसीम खान पिता फिरोज खान, सलीम भाई, तथा अमित पिता सुरेश मराठा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 100 रुपयें व अवैध चाकू जप्त किये गये।
                 पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को़ 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवनगर चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम रेवती इंदौर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ चिक्की पिता सोशन प्रसाद गुप्ता को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किये गये। 
                 पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को़ 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेंपु स्टेंड मुसाखेडी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 119 नार्थ मुसाखेडी इंदौर निवासी काका उर्फ गर्वित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किये गये।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को़ 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी प्रतिमा चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 131 पीलिया खाल एलआरटी इंदौर निवासी ललित मोची पिता छगनलाल मोंची को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किये गये।
                पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को़ 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरटीओ केशरबाग रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 58 आस्था पैलेस द्वारकापुरी इंदौर निवासी सतीश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्मस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन पार्किंग के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 29/2 मल्हार पल्टन इंदौर निवासी मो. शाहिल और मल्टी 135 प्लेट नं. 02 श्रीनगर इंदौर निवासी मों. शादाब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 44 गे्रटर तिरुपति कालोनी सूर्या अपार्टमेन्ट इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 44 ग्रेटर तिरुपति कालोनी सूर्या अपार्टमेन्ट निवासी हिमांशु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, जनता क्वाटर इंदौर निवासी अमन और मंयक सेन तथा 245 कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी रोहन चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, किशोर पिता भय्यालाल प्रजापत, अंनत नारायण पंडिया पिता ओमप्रकाश पंडिया, भैरु यादव पिता गोविन्द यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2020 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साउथ गाडराखेडी रिहान आटा चक्की के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 26 साउथ गाडराखेडी निवासी विक्रम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।